Aarogya Path Portal CSIR Details of Importers, Manufacturers, and Suppliers

Aarogya Path Portal CSIR Details of Importers, Manufacturers, and SuppliersAarogya path portal: Aarogya Path Portal has been launched by CSIR India. In this portal, a one-stop supply-chain solution will be provided to people as per there Healthcare needs. Health Care needs mainly include PPE kits, Drugs, Medical Equipment, Diagnostic Kit, and other Life-Saving things.

आरोग्य पथ पोर्टल शास्त्र से संबंधित सेवाओं के लिए मांग तथा आपूर्ति को कैप्चर कर लेगा जो देश के लिए आवश्यक है. आरोग्य पथ पोर्टल मैं राष्ट्रीय लेबल पर सूचना प्रबंध तथा पूर्वानुमान डाटाबेस प्लेटफार्म की स्थापना करेगा.

जैसे कि सभी जानते हैं देश में कोरोनावायरस जैसी महामारी पूरे देश में फैल चुकी है तथा भविष्य में हमें इस महामारी छुटकारा प्राप्त करने के लिए हमें आरोग्य पथ पोर्टल की आवश्यकता होगी क्योंकि आरोग्य पथ पोर्टल पर जी सरकार मेडिकल संबंधित सारी सुविधाएं प्रदान करेगी. सरकार द्वारा इस योजना को शुरू का उद्देश्य के लोगों का जीवन स्वस्थ तरीके से जीने का है.

Aarogya Path Portal CSIR Details


आरोग्य पथ पोर्टल के अंतर्गत जो भी है हेल्थ केयर आइटम होंगी उनकी मांग तथा पूर्ति को ट्रेस किया जाएगा साथ ही उसके कुछ घटक भी होंगे. इन सब चीजों से देश में व्यापार के अवसर को के लिए 24 घंटे महामारी को कंट्रोल करने में काफी सहायक सिद्ध होगी. यदि आप भी इस पोर्टल के अंतर्गत लिंक के जरिए आरोग्य पथ वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं जो निम्नलिखित है:-

Aarogya Path Portal CSIR Details of Importers, Manufacturers, and Suppliers
  • सबसे पहले आपको CSIR Aarogya Path Portal के आधिकारिक वेबसाइट http://www.aarogyapath.in/ पर जाना होगा.
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज आ जाएगा.
  • इस होम पेज पर आप आरोग्य पथ पोर्टल पर विक्रेता अवसर, ग्राहक, उत्पादों तथा अन्य चीजों की जांच कर सकते हैं.

Benefits Given Aarogya Path Portal 


There are some main places where CSIR will provide the benefit of this portal they are:-

  • Medical Colleges
  • Research Institutions
  • Hospitals
  • Individual Patients
  • Pathology Labs

Important Details of Importers, Manufacturers, and Suppliers Information 

This portal will provide information about healthcare and how to take care. Aarogya Path Portal will give the information two suppliers, manufactured and also who will import as follows:-

  • Textiles and Apparel
  • Drugs and pharmaceutical
  • Personal protective equipment
  • Medical equipment
  • Diagnostic instrument and accessories
  • Primary medical supplies
  • Respiratory assistant devices
  • Prosthetics and orthotics
  • Everything that is needed for healthcare

हेल्थ केयर आरोग्य पथ पोर्टल

  • आरोग्य पथ पोर्टल के जरिए हेल्थ केयर से संबंधित जितने भी चीजों की जरूरत होगी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.
  • इसके जरिए प्रत्याशित कमी को संबोधित कर सकते हैं तथा नेशनल लेवल पर भी मिल सकते हैं.
  • जिससे वैश्विक महामारी तो एक अच्छे ढंग से नियंत्रित किया जा सके.
  • आरोग्य पथ पोर्टल के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधित चीजों के पूर्वानुमान की जांच करेगा जिससे स्वास्थ्य संबंधी चीजो के अधिक उत्पादन को कम किया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!