Ayushman Bharat Digital Mission 2023 Online Apply, Card, and Unique ID Number Details

Ayushman Bharat Digital Mission 2023 Online Apply, Registration for Card and Unique ID Number, ABDM Website and App Details

On 27th September, the Prime Minister of India started a new Mission named Ayushman Bharat Digital Mission. Enter this mission, the government will provide health identity cards to people all over the country. This card will contain all the health records of the people.

Ayushman Bharat Digital Mission Kya hai? The main objective to launch the Ayushman Bharat Digital Mission is to provide an online platform for the Healthcare sector. The people will put health records and databases. The North-West of the scheme has been done very early on 15th August 2021 on the day of independence Day. It is a pilot project, which is going to start for the citizen of India very soon.

The prime minister has said that first of all this mission will work in 6 union territory states. After this, Ayushman Bharat’s digital mission will be implemented in all states in India.

Today, we are here with information about Ayushman Bharat’s digital mission. You will get all the information like the benefits of this mission, how to apply for the Ayushman Bharat digital mission, and all the related information of the Aayushman Bharat digital mission.

Ayushman Bharat Digital Mission 2023

प्रधानमंत्री जी ने आज ही 27 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में बदलाव करना है. इस डिजिटल मिशन के माध्यम से हेल्थ केयर सेक्टर को डिजिटल लाने तक का उद्देश्य रखा गया है.

Ayushman Bharat Digital Mission

इस योजना के अंतर्गत सभी नागरिकों को एक हेल्थ आईडी भी जाएगी. इस आईडी में प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य से संबंधित रिकॉर्ड रखा जाएगा. इस को डिजिटल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी तैयार किया जाएगा, ताकि भारत के लोग आसानी से अपने हाथ रिकॉर्ड को डिस्टिक हेल्थ केयर तक पहुंचा सके.

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्र दिवस के दिन कर दी गई थी. आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा आयुष्मान भारत मिशन मिशन और शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है. शुरुआती दौर में, यह योजना भारत के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की जाएगी.

Main Highlights of Mission

Name: Ayushman Bharat Digital Mission
Belongs To:Health Sector
Status:Announced
Benefits:Helth ID and Good Treatment
Website:Available Soon
ABDM Mobile App:Will be Available
Mode To Apply:Online/Offline

Ayushman Bharat Digital Mission 2023 States List

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की घोषणा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. उन्होंने यह भी कहा कि देश में स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने के लिए आने वाले 7 वर्षों में इस योजना को और मजबूत करके चलाया जाएगा.

अभी तक फिलहाल इसका एक चरण जो कि 6 केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जा रहा है. इस मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा.

ABDM Benefits

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सी योजनाएं शुरू की गई है. इन योजनाओं को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के स्वास्थ्य मैं सुधार लाना है क्योंकि यह देखा गया है कि कई नागरिकों को ट्रीटमेंट नहीं मिलता तथा जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है.

इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा Ayushman Bharat Digital_Mission शुरुआत की गई है.

Ayushman Bharat Digital Mission 2023 Apply Online, Registration

इस मिशन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी. इस यूनिक हेच आई डी में प्रत्येक व्यक्ति का अपना स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड रखा जाएगा तथा पूरे देश के अस्पतालों को डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशन को एक दूसरे के साथ कर रखा जाएगा.

  1. यूनीक हेल्थ आईडी में नागरिक का उसी की आईडी में हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से रखा जाएगा जो कि बिल्कुल सुरक्षित होगा.
  2. जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है.
  3. Registration process is yet to be announced by the government. 
  4. Once the website for the Digital Helth Mission is available then there will be the Online Registration process also.

Ayushman Bharat Digital Mission Unique Helth ID Number

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अस्पतालों और हेल्थ केयर सर्विस देने वाले संस्थानों के लिए व्यवसाय भी सुनिश्चित करेगा.

  • हर व्यक्ति को हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी जो कि हेल्थ अकाउंट माना जाएगा.
  • रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति अपना पर्सनल रिकॉर्ड रखेगा उसे देख सकता है.
  • यह आईडी हेल्थ केयर सर्विस संस्थानों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी क्योंकि इसका प्रयोग डेटाबेस के रूप में किया जाएगा.
  • यूनिक आईडी के माध्यम से हर व्यक्ति अपना हेल्थ रिकॉर्ड बना सकता है.

1 thought on “Ayushman Bharat Digital Mission 2023 Online Apply, Card, and Unique ID Number Details”

  1. Pingback: AB HWC Login, Helpline, Daily Entry Data Portal @ab-hwc.nhp.gov.in of Ayushman Bharat - Lok Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!