Balika Janam Uphar Yojana 2022-23 HP Apply Online Registration, Beneficiary List

HP Balika Janam Uphar Yojana 2022-23, Apply Online, Online Beneficiary List

There are many schemes that are launched by the Chief Minister of Himachal Pradesh for the Welfare of citizens of the state. Recently Chief Minister of Himachal Pradesh Mr. Jairam Thakur announced a new scheme for the girls of the state. As we all know that there are many people in our country who do not like girls.

That’s Why the chief minister of Himachal Pradesh announced the scheme in Himachal Pradesh state. The main motive behind the scheme is to change the mind of people among the girls who do not like them.

The name of the scheme is Himachal Pradesh Balika Janam Uphar Yojana. If you want to take the benefit of the scheme, you need to know about the full information of the scheme. So, today we are here with the information of Himachal Pradesh Balika Janm Upahar Yojana.

Check how you can get the benefit of the scheme, how to apply online, eligibility criteria, beneficiary list, required documents, and all the related things about it. So, if you are interested in this Yojana, read the article till the end.

Balika Janam Uphar Yojana Himachal Pradesh Apply Online Details

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने हाल ही में इस योजना की घोषणा की. इस योजना के अंतर्गत समय किसी भी घर में एक बालिका जन्म लेती है तो राज्य सरकार के द्वारा उस पालिका के नाम पर 51,000 की FD करवाई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य जो लोग अभी भी अपनी बेटियों को बोझ समझते हैं, उनके नजरिए को बदलना है. इसके साथ साथ खेल मंत्री जी ने यह भी कहा कि इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बालिकाओं को ही प्रदान किया जाएगा.

Balika Janam Uphar Yojana HP Apply

इस योजना से पहले हिमाचल प्रदेश में बाल कल्याण योजना भी शुरू कर दी गई है. बाल कल्याण योजना के अंतर्गत राज्य में जो बच्चे सक्षम तथा मानसिक रूप से विकसित नहीं हो पाए हैं, उन्हें भी राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें ₹20000 हर वर्ष की जाएगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य है कि लाभार्थी 50% या उससे अधिक विकलांग हो.

यदि आप भी ” हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना” के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपको इसी आर्टिकल में प्रदान करेंगे. इसलिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना पड़ेगा.

Balika Janm Uphar Yojana Himachal Pradesh Highlights

Scheme Name: Balika Janam Uphar Yojana
State Name: Himachal Pradesh
Announced By:Chief minister jairam Thakur
Beneficiaries: Girls of the state
Benefit:You will get financial help
Amount of Financial Assistant:Rs 51,000
Official Website: It Will be launched soon

HP Balika Janm Uphar Yojana Benefits

  • बालिका जन्म उपहार योजना के अंतर्गत राज्य में पैदा होने वाली लड़की के जन्म पर राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
    इस योजना का लाभ राज्य के प्रत्येक लड़की को प्रदान किया जाएगा.
  • Balika Janm Uphar Yojana के अंतर्गत समय बालिका का जन्म होगा, राज्य सरकार द्वारा Rs 51,000 की एफ डी आर करवाई जाएगी.
    लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा.
    बालिका जन्म उपहार योजना का लाभ एक परिवार के दो ही बेटियों को प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री जी के द्वारा बाल कल्याण योजना के माध्यम से जो बच्चे 50% या उससे अधिक विकलांग होंगी, उन्हें ₹20000 प्रति वर्ष आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे.

Balika Janam Uphar Yojana Objective

जैसे कि हम सभी जानते ही हैं कि हमारे समाज में अभी भी बेटियों को लेकर लोगों की सोच नकारात्मक ही है. इसी सोच को बदलने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है.

बालिका जन्म उपहार योजना के अंतर्गत, बालिका के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा ₹51,000 की FD करवाई जाएगी. यह आर्थिक सहायता लाभार्थी के परिवार वाले शिक्षा के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं. सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता बेटियों के परिवार वालों के लिए काफी लाभदायक रहेगी.

Required documents for Balika Janam Uphar Yojana

When you will apply under the scheme, you need some required documents at that time. The list of the documents is mentioned below:

  • Permanent residence certificate
  • Aadhar card
  • Date of birth certificate
  • Age proof certificate
  • Income certificate
  • Copy of ration card
  • Bank Account details
  • Passport size photographs
  • Invalid mobile number

HP Balika Janam Uphar Yojana Apply Online

हिमाचल प्रदेश के जो भी लोग बालिका जन्म उपहार योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. राज्य सरकार द्वारा केवल दीपक इस योजना की घोषणा ही की गई है, आवेदन करने के लिए अभी आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी.

राज्य सरकार द्वारा जल्दी ही बालिका जन्म उपहार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इसलिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हेतु हमारे साथ बनी रहे. जैसे ही राज्य सरकार विपिन प्रक्रिया शुरू करेगी, हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से देंगे.

Eligibility Criteria for Himachal Pradesh Balika Janam Uphar Yojana 2022-23

  • First of all, the applicant must be a permanent citizen of Himachal Pradesh.
  • Only girls are eligible to apply under the scheme.
  • There are two girls from one family who are eligible to apply under the Himachal Pradesh Balika Janam Uphar Yojana.
  • Families who are living below the poverty line are eligible to apply for the scheme.

If you want to get the benefit of the scheme, you need to check the eligibility criteria that are set by the state government of Himachal Pradesh. Before going to apply for the scheme, you need to read the eligibility criteria once.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!