बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना 2023-24 हरियाणा| Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme Last Date | Apply Online Battery Spray Pump and Helpline Number | बैटरी चलित स्प्रे पंप पर अनुदान हेतु आवेदन करें | हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना 2023-24 | बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना 2023 आवेदन हरियाणा | Apply Online for Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme.
प्रिय पाठको आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा अपने प्रदेश के किसानों के लिए शुरू की गई इतनी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इस योजना का नाम है- हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना. जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा देश है बहुत बड़ी महामारी से लड़ रहा है. कोरोनावायरस के कारण देश के सभी नागरिक जो कार्यरत हैं या अपना ही काम करते हैं उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में अगर हम बात करें किसानों की तो, के सामने भी काफी मुश्किलें आ रही हैं वह आर्थिक रूप से काफी प्रभावित हो गए हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए “किसान बैटरी स्प्रे पंप अनुदान योजना” को शुरू कर रहे हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए बैटरी चली सपरे पंप अनुदान योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. इस योजना के उद्देश्य क्या है, आवेदन कैसे करना है, इस योजना के लाभ क्या है आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें.
Page Content Points
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना 2023
स्प्रे पंप 50% अनुदान योजना:
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का शुभारंभ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री श्री जयप्रकाश कैलाश जी के द्वारा किया गया. इस योजना के तहत खरीफ फसल के समय अनुसूचित वर्ग के किसानों को कृषि यंत्र बैटरी स्प्रे पंप पर 50% की अनुदान राशि सरकार द्वारा प्राप्त होगी. यदि आप भी हरियाणा के अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.
इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 10 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक आवेदन करना होगा. आपको बता दें कि यदि ना प्राप्त करने के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. सरकार ने इस योजना के अंतर्गत पहले आइए पहले पाइए के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों के लिए यह एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसका लाभ प्राप्त कर किसान भाई अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं.
Highlights of Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme
योजना : | हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना |
लांच की गई : | हरियाणा सरकार द्वारा |
उद्देश्य : | किसानों द्वारा बैटरी चले सपरे पंप खरीदने पर 50% की सब्सिडी प्रदान करना |
लाभार्थी : | हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति के किसान भाइयों को |
आरंभ तिथि (Start Date): | 10 जुलाई |
अंतिम तिथि(Last Date) : | 30 जुलाई 2020 |
फायदे तथा लाभ हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के
- इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के अनुसूचित जाति के किसान भाई ही प्राप्त कर सकते हैं.
- हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के बैटरी से चलने वाले सपरे पंप को खरीदने पर सरकार उन्हें अनुदान प्रदान करेगी.
- बैटरी द्वारा चलने वाले स्प्रे पंप की सहायता से किसानों के समय में बचत होगी तथा मुश्किलें भी कम आएंगी.
- सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि स्प्रे पंप की 50% राशि हरियाणा सरकार द्वारा ही दी जाएगी.
- हरियाणा सरकार की तरफ से Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme 2023 अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता से वह आसानी से स्प्रे पंप को खरीद सकते हैं.
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- आईएफएससी कोड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोज
योग्यता हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना
- आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- हरियाणा के किसान जो अनुसूचित जाति वर्ग से संबंध रखते हैं केवल उन्हें ही इस योजना का पात्र माना जाएगा.
- आप केवल उन्हें किसानों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पिछले 4 साल से कोई भी सरकार द्वारा चलाई गई सब्सिडी योजना का लाभ नहीं उठाया है.
बैटरी चलित स्प्रे पंप योजना 2023 हरियाणा आवेदन | Apply Online Battery Spray Pump
- करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होमपेज आ जाएगा.
- होम पेज पर “बैटरी चलित सपरे पंप पर अनुदान हेतु आवेदन करें” के लिंक पर क्लिक करें.
हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- आपके सामने आवेदन हेतु स्कीम चुनने का ऑप्शन आएगा.
- “बैटरी चलित सपरे पंप पर अनुदान योजना” को चुने.
- उसके नीचे “प्रोसीड” या “अप्लाई करें” पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिस पर आवेदन फार्म होगा.
- अब आप इस आवेदन बारे में पूछे गए सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस तरह से आपकी हरियाणा बैटरी चलित पंप स्प्रे अनुदान योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Helpline Numbers And E_mail ID Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme
Kisan Call Center No. Haryana: | 1800 180 1551 |
Farmer SMS Mobile No.: | 099158 62026 |
Krishi Bhawan Number: | 0172 2521900 or 1800 180 2117 |
Fax: | 0172-2563242 |
Email ID: | agriharyana2009@gmail.com, & psfcagrihry@gmail.com |
उद्देश्य
- हरियाणा सरकार ने बैटरी चलित सप्रे पंप अनुदान योजना इसलिए शुरू की है ताकि करोना वायरस के कारण जिन किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है उनमें सुधार किया जा सके.
- यह एक प्रकार की सरकार द्वारा किसानों के लिए आर्थिक मदद है.
- यह आर्थिक मदद किसानों को बैटरी चालित पंप खरीदने पर अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी.
- जो पंप बैटरी से चलते हैं उनका प्रयोग कर किसानों के समय मैं बहुत ही बचत होगी तथा सफर करते समय बहुत ही कम समय लगेगा.
योजना में लगभग 50% तक की अनुदान सहायता मिलेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ अनुसूचित जाती के लोग ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
पिछले चार साल में अगर कोई और सब्सिडी मिली है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर पहली सब्सिडी को चार साल का समय हो चुका है तो पात्रता रखते हैं.
Kisan Call Center No : 1800 180 1551 और Farmer SMS Mobile No: 099158 62026 ये है अन्य जानकारी देखे इस पेज पर हेल्पलाइन और कांटेक्ट डिटेल सेक्शन में.
30 जुलाई तक.
10 जुलाई 2020 से.