Bihar Career Portal 2023 Login Details @biharcareerportal.com, Bihar Career Portal Online Registration:
बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य के छात्रों के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास कर चुके बच्चों को उनके कैरियर से संबंधित जानकारी दी जाएगी. इस योजना का नाम है – बिहार करियर पोर्टल. राज्य सरकार ने इस पोर्टल की शुरूआत सभी बच्चों को उनके करियर से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए शुरू की है.
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि जब छात्र 10वीं तथा 12वीं कक्षा पास कर लेते हैं तो उनके लिए यह चयन करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि वह अब आगे चलकर कौन-कौन से विषयों का चयन करें. बिहार करियर पोर्टल के माध्यम से बच्चों को यही जानकारी प्रदान की जाएगी कि आगे चलकर उन्हें कौन-कौन से विषयों का चयन करना चाहिए. आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको “Bihar Career Portal” की जानकारी देंगे.
Page Content Points
Bihar Career Portal 2023
कई बार बच्चों के मां-बाप इतने पढ़े लिखे नहीं होते हैं कि वह अपने बच्चों को शिक्षा से संबंधित या फिर उनके कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान कर सकें. ऐसे भी सही मार्गदर्शन मिलने पर छात्र अपने कैरियर से भटक जाते हैं तथा किसी अलग ही दिशा में चले जाते हैं. परंतु अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बिहार सरकार द्वारा छात्रों को कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन करने के लिए बिहार करियर पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है.
रांची के सभी छात्र बिहार करियर पोर्टल के माध्यम से संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार सरकार द्वारा राज्य के छात्रों तथा अभिभावकों की परेशानी का हल करने के लिए bihar career portal शुरू किया गया के माध्यम से छात्रों को प्रोफेशनल करियर, इंटर्नशिप, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, स्कॉलरशिप आदि से संबंधित मार्गदर्शन मिलेगा.
Short Details of Bihar Career Portal
Name of Portal: | Bihar Career Portal |
State: | Bihar |
Started By: | The state government of Bihar |
Mode of Registration: | Online |
Beneficiaries: | All the students of the state who have passed 10th and 12th |
Benefit: | Guidance for a career will be given to the students |
Official Website: | biharcareerportal.com |
Highlights of Portal
- बिहार करियर पोर्टल के अंतर्गत बिहार के सभी छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा.
- इसके लिए छात्रों को सबसे पहले बिहार करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको बिहार करियर पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद, आपको लॉगइन करना है. लॉगइन करने की प्रक्रिया आपको इसीलिए इसमें नीचे दी गई है.
- पोर्टल के माध्यम से छात्रों को केवल कैरियर से संबंधित ही मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. मार्गदर्शन के लिए सरकार द्वारा अनुभवी अध्यापकों का चयन किया गया है.
- अनुभवी अध्यापक, छात्रों को उनके रुचि के हिसाब से कैरियर हेतु गाइड करेंगे.
- इस पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप हिंदी तथा इंग्लिश दोनों में से किसी भी भाषा में मार्गदर्शन प्राप्त कर पाएंगे.
- बिहार सरकार ने बिहार करियर पोर्टल को Bihar education Council and UNICEF की सहायता से शुरू किया है, बच्चों को अपने कैरियर से संबंधित सही दिशा मिले.
- Bihar Career Guidance Portal के माध्यम से सभी छात्रों को निशुल्क गाइडेंस मिलेगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को वोकेशनल तथा प्रोफेशनल दोनों प्रकार के कोर्स की जानकारी भी प्रदान की जाएगी.
- बिहार सरकार द्वारा इस पोर्टल पर लगभग 6500 से भी अधिक अध्यापक रजिस्टर किए गए हैं जो समय समय पर बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
Online Registration for Bihar Career Portal
राज्य के छात्र जो बिहार करियर पोर्टल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, इस प्रकार करें: –
- इच्छुक छात्रों को, सर्वप्रथम बिहार करियर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. जिसमें आपको भाषा का चयन करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें login करें पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए आपको एक यूनिक आईडी तथा पासवर्ड भरने होंगे.
- इसके बाद आप बिहार करियर पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे.
How to Login Bihar Career Portal?
- सबसे पहले बिहार करियर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं @biharcareerportal.com
होम पेज पर login form पर क्लिक करें. - हमने लॉगइनफॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी आईडी तथा पासवर्ड भरने है.
- आपको आईडी अपनी कक्षा के हिसाब से भरनी है. यदि आप दसवीं कक्षा में है तो 10वीं छात्र आईडी भरे इसी प्रकार यदि आप 12 कक्षा में है तो वैसे ही आईडी भरे.
- अब आप यदि पहली बार बिहार करियर पोर्टल पर लॉगिन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको एक डिफॉल्ट पासवर्ड भी भरना है
- अंत में लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
बिहार करियर पोर्टल के उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा करियर पोर्टल शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य के बच्चों का उचित मार्गदर्शन करना है. उचित मार्गदर्शन न मिलने पर छात्र हमेशा किसी और की दिशा में चले जाते हैं क्योंकि उनकी रूचि के हिसाब से उन्हें गायनेस नहीं मिल पाती. इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के सभी छात्रों को कैरियर से संबंधित गाइडेंस प्रदान की जाएगी जो कि बिल्कुल मुफ्त होगी. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार करियर पोर्टल के लिए 6500 से भी अधिक अभी आपको का रजिस्ट्रेशन किया गया है ताकि वह समय-समय पर बिहार के सभी छात्रों को जो दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं तथा 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं को कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान करें उनका मार्गदर्शन करेंगे.
हम सभी को यह पता है कि माता-पिता भी अपने बच्चों को प्रॉपर गाइड नहीं कर पाते जिसके कारण आगे चलकर वह माता-पिता को ही सही मार्गदर्शन के लिए पूछते हैं. परंतु अब माता-पिता तथा बच्चों को इसकी कोई चिंता नहीं होगी क्योंकि बिहार करियर पोर्टल के माध्यम से व कैरियर से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
FAQs
The website for the Bihar career portal is biharcareerportal.com
All The students of Bihar who have passed 10th and 12th.
Download the app, firstly visit the Google Playstore. In the search option, Type Bihar career portal and click on the search option. After that click on the download option and the biharcareerportal will be downloaded on your smartphone.
For career guidance, register yourself in the portal through the official website.