Bihar RTPS Online Certificate Download | Apply for Income, Cast Certificates | Bihar RTPS Service Plus Portal | RTPS online certificate application platform:
बिहार में अब किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए अब दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी क्योंकि, बिहार सरकार के द्वारा RTPS ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल को विकसित किया गया है. जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही ऑनलाइन इनकम सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट तथा रेजिडेंशियल और भूमि से संबंधित सर्टिफिकेट ऑनलाइन बना सकते हैं. आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट कैसे बनाना है इसकी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से देंगे. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सरकार द्वारा पोर्टल का एड्रेस भी जारी किया जा चुका है.
इस वक्त जबकि कोरोनावायरस की महामारी के कारण सरकारी दफ्तरों में आना जाना खतरे से खाली नहीं है. परंतु जरूरी कामों के लिए जाना ही पड़ता है. अधिकांश आवश्यक काम यही होते हैं जैसे कि किसी व्यक्ति को प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है या फिर भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के लिए जाना पड़ता है. RTPS service portal के कारण बहुत से काम अब सरकारी दफ्तरों में जय बिना ही हो सकते हैं.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा बिहार सरकार की इस सर्विस का लाभ उठाएं.
Page Content Points
Bihar RTPS Online Certificate Download | Apply for Income, Cast Certificates
अप्लाई ऑनलाइन फॉर सर्टिफिकेट इन बिहार
RTPS service Plus बिहार सरकार ने आम जनता के लिए सुविधा प्रदान की है. जिसके कारण लोगों को घर से बिना निकले ही जरूरी दस्तावेज बनाए जा सकते हैं. इस तरह से ना सिर्फ लोगों का समय बचेगा बल्कि काम भी जल्दी होंगे. सरकारी दफ्तरों में कई बार कोई प्रमाण पत्र बनाने के लिए काफी समय लग जाता है तथा लोगों के द्वारा अगर कोई जानकारी अधूरी रह जाती है तो दोबारा उसी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
इस तरह से आपका काफी समय बर्बाद चला जाता है तथा कई बार प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाते।
RTPS Service Portal
RTPS service Plus Portal Bihar Government, national Informatics centre(NIC) तथा Department of Information technology (DIT) के द्वारा बिहार की आम जनता के लिए बनाया गया है. यह एक सिस्टम है जहां पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाते हैं. बशर्ते उस में दी गई जानकारी पूर्ण तथा सत्य हो.
इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक ही पोर्टल दिया गया है। आपको जो सर्टिफिकेट बनवाना है आपको सिलेक्ट करना होगा तथा इसके बाद आपको दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं
Highlights of RTPS Service Plus Portal
Service name: | Bihar RTPS Plus Portal |
Functionality: | Generation of certificates |
Service Applicable: | Only for Bihar |
Beneficiaries: | People of Bihar |
Update Process Time: | Min 10 to 15 working days |
Mode of Application: | Online |
Portal Address: | http://210.212.23.57/online/OnlineApply/Notice.aspx |
RTPS सर्विस प्लस पोर्टल क्या है?
बिहार सरकार ने जरूरी प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम RTPS सर्विस प्लस पोर्टल रखा गया है. इसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र जोकि इस वेबसाइट के ऊपर दिए गए हैं वह बनवा सकते हैं. इनमें से कुछ जैसे कि इनकम सर्टिफिकेट या आय प्रमाण पत्र, कास्ट सर्टिफिकेट या जाति प्रमाण पत्र, रेजिडेंस सर्टिफिकेट या निवास प्रमाण पत्र आदि बनवा सकते हैं.
यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनेंगे इसलिए सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इस प्रकार घर पर बैठे हैं आप ऑनलाइन सर्विस प्लस पोर्टल से प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं.
सुविधाएं बिहार RTPS सर्विस प्लस पोर्टल
जैसा कि विगत हो यह ऑनलाइन वेबसाइट प्रमाण पत्र बनाने के लिए जारी की गई है तथा इसमें सुविधाएं भी वही होंगी. हमने आपकी अधिक जानकारी के लिए नीचे कुछ सर्टिफिकेट का वर्णन किया है जो कि इस सर्विस पोर्टल के माध्यम से बनेंगे:
- चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन(Apply for Character certificate).
- आय प्रमाण पत्र आवेदन (Apply for Income Certificate).
- जाति प्रमाण पत्र आवेदन (Apply for Caste Certificate).
- आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन (Apply for Residential Certificate).
- भूमि संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन (Apply for Land Possession Certificate).
Bihar RTPS Online Certificate Download & Apply for Income, Cast Certificates
- अगर आप ऊपर दिए गए किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- बिहार सरकार द्वारा जारी आरटीपीएस की वेबसाइट के ऊपर जाएं.
- इसके ऊपर आपको लॉगइन करना होगा जिसके लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
- अगर आपने पहले से ही अपनी आईडी बनाई है तो वह लॉगइन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं.
- अन्यथा आपको सबसे पहले लॉगइन आईडी और पासवर्ड के लिए साइन अप करना होगा.
Apply Online for Certificate at RTPS Service Portal
- इसके लिए आपको दिए गए ऑप्शन पर जाकर अपनी बेसिक जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी देनी होगी.
- ओके करने के बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड आपको मिल जाएगा.
- अब आप लगीन कर सकते हैं.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने अप्लाई फार्म आएगा.
- इसमें आपको अपना ब्लॉक तथा आधार कार्ड नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और इसके साथ लिस्ट में से आपको कौन सा सर्टिफिकेट बनवाना है वह सिलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद नेक्स्ट का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- नीचे जो भी टर्म्स एंड कंडीशन दिए गए हैं उन्हें पढ़कर टिक करने के बाद ओके का बटन सिलेक्ट करें.
- अब आपको वह एड्रेस देना होगा जहां पर आप अपना प्रमाण पत्र पाना चाहते हैं.
- इसके बाद पूरे form को एक बार पढ़ लें तथा सबमिट का बटन प्रेस करें.
- इसके बाद अगर पेमेंट के लिए ऑप्शन आ रहा है तो जिस माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं उस माध्यम से पेमेंट कर दें.
- पेमेंट करने के बाद आपको आपकी दी गई ईमेल आईडी के ऊपर तथा मोबाइल नंबर के ऊपर और RTPS ऑनलाइन एप्लीकेशन ID की जानकारी भी मिल जाएगी.
- एप्लीकेशन सबमिट करने के 10 से 15 दिनों के अंदर आपको आपके दिए गए पते के ऊपर आपका प्रमाण पत्र आ जाएगा.
इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठा सकते हैं धन्यवाद.