Bihar Shikshak Niyojan Merit list 2020 Check Online District Wise

Bihar Shikshak Niyojan Merit list 2020 Check Online District Wise| बिहार शिक्षक नियोजन मेरिट लिस्ट 2020 जिला वार| टीचर नियोजन के लिए जारी किया गया शेड्यूल: बिहार सरकार द्वारा पूर्णिया जिले में 2923 शिक्षकों का नियोजन मार्च महीने तक होना था. बिहार शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. अब केवल इंतजार है तो सिर्फ मेरिट लिस्ट का.

बिहार सरकार अररिया जिले में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक1952 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है, कक्षा छठवीं से आठवीं तक 971 शिक्षकों की भर्ती करेगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे देश में कोरोनावायरस के कारण कई सरकारी भर्तियों पर रोक लग गई थी ,ऐसे में बहुत से परीक्षाएं भी नहीं ले गई. इस महामारी के चलते टीचर नियोजन के अंतर्गत होने वाले इंटरव्यू के लिए गए तथा इंटरव्यू की काउंसलिंग डेट्स को बदल दिया. लेकिन अब कोविड-19 के चलते बिहार सरकार ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.

Bihar Shikshak Niyojan Merit list 2020 Check Online 

बिहार शिक्षक नियोजन मेरिट लिस्ट 2020 जिला वार


बिहार में कोविड-19 के कारण शिक्षकों की भर्ती पर रोक लग गई थी लेकिन सरकार ने फिर से हाई स्कूल तथा सीनियर सेकेंडरी शिक्षकों की मेरिट लिस्ट को रिलीज करने की तारीख की घोषणा कर दी है. बिहार सरकार यह घोषणा की है कि वह हाई स्कूल तथा प्लस टू की मेरिट लिस्ट को जून 2020 चक निकाल दी जाएगी. बिहार के जिन अध्यापकों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था.

Bihar Shikshak Niyojan Merit list 2020 Check Online District Wise

वह इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए ” बिहार हाई स्कूल टीचर मेरिट लिस्ट 2020″ मैं अपना नाम कैसे देखना है यह बताएंगे. यदि आप अपना नाम मेरिट लिस्ट में देखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

Also Check Bihar CM Kanya Utthan Yojana

सरकार द्वारा टीचर नियोजन के लिए जारी किया गया शेड्यूल


बिहार टीचर भर्ती 2020 के लिए सरकार ने टीचर नियोजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती छठे चरण के नियोजन के अंतर्गत हो तथा इंटर के लिए की जाएगी.

सरकार के द्वारा शुरू किए गए शेड्यूल के तहत बिहार प्लस टू टीचर की भर्ती के सूची का अंतिम निर्णय 20 जून को होगा. सरकार ने यह भी बताया है लाभार्थियों को प्रमाण पत्र 24 से लेकर 25 जून तक प्रदान किए जाएंगे.

शहरी निकाय इस सूची का सार्वजनिकरण 4 जुलाई को करेगी जोकिNIC की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 जुलाई को अपडेट कर दिया जाएगा.

बिहार टीचर भर्ती 2020-21


बिहार के शिक्षा विभाग ने टीचर नियोजन के लिए आवेदन करने के लिए 1 महीने का समय प्रदान किया है. 15 जून से 14 जुलाई तक आप बिहार टीचर नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं.18 जुलाई तक टीचर नियोजन की मेरिट लिस्ट को तैयार कर लिया जाएगा इसके बाद 21 जुलाई को इसका अनुमोदन किया जाएगा. बिहार टीचर नियोजन मेरिट लिस्ट 23जुलाई तक निकाल दी जाएगी. यदि किसी व्यक्ति को कोई त्रुटि दिखती है तो वह 24 जुलाई से 7 अगस्त तक शिकायत को रजिस्टर करवा सकते हैं. उसके बाद 23 अगस्त तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा तथा इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बंद कर तैयार हो जाएगी.

बिहार टीचर नियोजन की फाइनल मेरिट लिस्ट को पहले क्रॉस चेक किया जाएगा, इसके बाद चयनित अध्यापकों को Bihar Teacher Niyojan 2020 के अंतर्गत सिलेक्शन लेटर भेज दिए जाएंगे.

On Bases of TET Marks Bihar Shikshak Niyojan Merit list 2020  

मेरिट लिस्ट में TET मैं प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मिलने वाले अंक

जब बिहार टीचर नियोजन की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी उस दौरान शिक्षकों द्वारा टेट में प्राप्त किए गए marks के आधार पर को एक्स्ट्रा मार्क्स भी दिए जाएंगे जोकि निम्नलिखित है:-

  • जिनके TET मैं 90% से ऊपर अंक होंगे उन्हें 10 नंबर दिए जाएंगे.
  • जिनके 80% से 89% के बीच होंगे 6 अंक प्राप्त होंगे.
  • जिन अध्यापकों के TET मैं 70% से लेकर 79% होंगे उन्हें 4 नंबर दिए जाएंगे.
  • जिन्होंने 55 प्रतिशत से 69% से कम होंगे उन्हें 2 नंबर दिए जाएंगे.

Bihar Shikshak Niyojan Merit list 2020 Check Online District Wise

बिहार टीचर नियोजन मेरिट सूची 2020 देखने की प्रक्रिया

  1. राज्य के जिन शिक्षकों ने सरकारी शिक्षक भर्ती के अंतर्गत आवेदन किया था वह अपना नाम मेरिट सूची में देखने के लिए इस प्रकार करें:-
  2. सबसे पहले आपको बिहार शिक्षक भर्ती की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है.
  3. साइट पर जाने के बाद अपने जिले के हिसाब से वेबसाइट पर शिक्षक मेरिट लिस्ट 2020 के ऑप्शन पर क्लिक करें.

पश्चिम चंपारण जिला
शेखर जिला
सिवान जिला
सीतामढ़ी जिला
सुपौल जिला वैशाली जिला
पूर्णिया जिला
रोहतास जिला
समस्तीपुर जिला
सहरसा जिला
सारण जिला
शेखपुरा जिला
पटना जिला
नालंदा जिला
नवादा जिला
मुजफ्फरपुर जिला
मुंगेर जिला
मधुबनी जिला
मधेपुरा जिला
किशनगंज जिला
खगड़िया जिला
लखीसराय जिला
कटिहार जिला
कैमूर जिला
जहानाबाद जिला
गोपालगंज जिला
गया जिला
जमुई जिला
दरभंगा जिला
पूर्वी चंपारण जिला
भोजपुर जिला
भागलपुर जिला
बक्सर जिला
बांका जिला
औरंगाबाद जिला
बेगूसराय जिला
अरवल जिला
अररिया जिला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!