बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 आवेदन, हेल्पलाइन तथा लाभार्थी सूची

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 आवेदन, हेल्पलाइन तथा लाभार्थी सूची | हेल्पलाइन नंबर शताब्दी निजी नलकूप योजना| बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023:

बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम है – बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना. इस योजना के तहत बिहार के प्रदान किया जाएगा. इस योजना के जरिए जो किसान हर वर्ष सूखे की वजह से अपनी फसल खो बैठते हैं, उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक है. इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को अपने खेतों में निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी देगी. किसानों को निजी नलकूप बनाने के लिए सरकार 70 मीटर की गहराई के लिए Rs. 328 प्रति मीटर के हिसाब से 15 हजारों रुपए देगी. जो किसान 100 मीटर की गहराई मैं नलकूप बनाएंगे उन्हें Rs. 597 प्रति मीटर 35 हजार रुपए दिए जाएंगे.

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए “Bihar Niji Nalkup Yojana” के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता , जरूरी दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं अतः हमारे साथ अब तक बने रहे.

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023

बिहार सरकार ने निजी नलकूप के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने इस योजना को शुरू किया है. अपना निजी नलकूप बनवाने के बाद किसान अपने खेतों में अच्छे से सिंचाई कर सकते हैं क्योंकि निजी नलकूप की सहायता से उनके खेतों में कभी भी सूखा नहीं पड़ेगा तथा ना ही उनकी फसल नष्ट होगी. आप भी बिहार के स्थाई निवासी है तथा किसान है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

bihar-shtabdi-niji-tubewell-scheme-check-status
Bihar-Shtabdi-Niji-Tubewell-Scheme-Check-Status

लाभार्थियों को निजी नलकूप बनाने के लिए राज्य सरकार सब्सिडी देखें. बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के माध्यम से बिहार सरकार जिन किसानों के पास 40 डिसमिल से अधिक अपनी जमीन होगी उन्हें सरकार द्वारा निजी नलकूप लगाने के लिए अपनी जमीन में लगाने के लिए Rs. 15000 से Rs. 35000 तक की सब्सिडी देगी.

इस सब्सिडी के अलावा सरकार पंप लगवाने के लिए 10 हजार अलग से देगी. इस योजना के शुरू होने से बिहार के किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा क्योंकि अपना निजी नलकूप लगाने के बाद सिंचाई भी कर सकेंगे.

Details of Bihar Niji Nalkup Yojana 2023

योजना : बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
शुरू की गई :बिहार सरकार द्वारा
लाभ दिया जाएगा: बिहार के किसानों को
उद्देश्य: किसानों की आय में बढ़ोतरी करना
आवेदन होगा : ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : http://minorirrigation.bihar.gov.in/bsnny/Default.aspx

निजी नलकूप योजना 2023 के लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार के किसानों को ही दिया जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा नलकूप लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
  • बिहार के किसानों को 15 हजारों रुपए से 35 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
  • बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 बिहार के सभी राज्यों में लागू हो चुकी है.
  • यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपने खेतों में निजी नलकूप लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
  • Bihar Centenary Private Tube well Scheme के शुरू होने का सबसे ज्यादा फायदा बिहार के किसानों को मिलेगा.
  • इसी की सहायता से उनके खेतों में पानी की कमी दूर हो जाएगी.
  • हर वर्ष उन पर सूखे की मार नहीं पड़ेगी.

उद्देश्य बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की मदद करना है. बिहार में ऐसे कई राज्य हैं जहां बारिश बहुत कम होती है. ऐसे मैं वहां पर सूखा पड़ जाता है जिसका सीधा सीधा असर उनकी फसलों पर पड़ता है.

फसल बर्बाद होने के कारण किसानों की आय पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. इसी बात का ध्यान करते हुए बिहार सरकार ने बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 को शुरू किया है. इस योजना के शुरू होने से बिहार के राज्य में जहां पानी की कमी से सूखा पड़ जाता था उन्हें निजात मिलेगी. फसल को भी जितना पानी चाहिए उतना मिल जाएगा. फसल भी अच्छी हो गई किसानों की आय भी अच्छी हो जाएगी. क्योंकि खेतों में नलकूप लगने से किसान सिंचाई भी कर सकते हैं. निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी प्रदान करेगी.

पात्रता

  • आवेदन करने वाला किसान बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • केवल उन्हें किसानों को इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा जिनके पास अपनी 40 डिसमिल भूमि होगी.
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए इस योजना के तहत अलग से प्रावधान किया गया है.
  • राज्य सरकार इस योजना के तहत बिहार के लघु किसानों तथा सीमांत किसानों को प्राथमिकता देगी.

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र
  • भू धरकता प्रमाण पत्र
  • पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया है का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 आवेदन, हेल्पलाइन तथा लाभार्थी सूची

लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी निचे दी गयी है:

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको लघु जल संस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
  2. होम पेज पर “आवेदन करें” ऑप्शन पर क्लिक करें. आवेदन करें पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज जाएगा.
  3. इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी के लिए पूछी गई जानकारी को ध्यान से पढ़कर भर दे.
  4. इसके बाद साथ में मांगे गए दस्तावेजों को भी साथ में ही अपलोड कर दें.
  5. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें. इस तरह से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

शताब्दी निजी नलकूप योजना बिहार 2023 में लॉगइन की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज आ जाएगा.
  • होम पेज पर लॉगिन करें का ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • लॉगइन पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फार्म खुल जाएगा उसने आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि को भरें.
  • लॉगइन फॉर्म भरने के बाद, लॉगइन के बटन पर क्लिक करें. इस तरह से आपका लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Check Status Bihar Shatabdi Niji Tubewell Scheme 

आवेदन की स्थिति देखने के लिए क्या करें?

  • आवेदन की स्थिति को देखने के लिए भी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपके सामने आ जाएगा. इस पेज पर” निजी नलकूप योजना” पर क्लिक करें.
  • ” नीचे नलकूप योजना” क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 ऑप्शंस आ जाएंगे. इन चार ऑप्शन में से आपको ” आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करें.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही, आपके सामने आवेदन की स्थिति देखने के लिए पूछी गई जानकारी जैसे आवेदन संख्या नंबर भरदे तथा सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
  • इस तरह से आपके सामने आवेदन स्थिति से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी

हेल्पलाइन नंबर बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 

Helpline Numbers की जानकारी इस प्रकार है:

0612 – 2217451,2217452
0612- 2217165,2217450
0612-2217163,2217164
0612-2217161, 2217162
0612 – 2215605 ,2215606

 Benefisiary List (लाभार्थी सूची) Bihar Shtabdi Niji Tubewell Yojana and Recipt

  • लाभ्र्थी सूची आपको आवेदन के बाद प्राप्त होगी.
  • इअसे लिए आपके द्वारा दिए गए सभी कागजात तथा आवेदन चेक होगा.
  • पात्रता संवंधित जानकारी भी चेक की जाएगी जिसका स्टेटस आपके आवेदन फार्म को ध्यान में रख कर चेक किया जायेगा.
  • लाभार्थी सूची आपको आवेदन करते वक़्त इस्तेमाल की गयी वेबसाइट पर ही मिलेगी.

पावती रसीद प्रिंट का तरीका

  • सबसे पहले योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां पर जाकर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
  • होम पेज पर ” निजी नलकूप योजना” ऑप्शन पर जाकर ” पावती रसीद प्रिंट करें” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा जिस पर आपको पूछी गई जानकारी को भरना है.
  • पूछी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ कर सर्च के बटन पर क्लिक करना है. सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पावती रसीद आ जाएगी.
  • अब आप यहां से फिर को प्रिंट आउट कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!