Check Marit List BSEH Scholarship 2023 Haryana, Apply Online On bseh.org| सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स | Check Marit List BSEH National Scholarship 2023
हरियाणा बोर्ड नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम 2023: Education Department of Haryana has started inviting applications for Scholarships to the students. The students who have applied earlier for the Scholarship can check the Merit List on the BSEH portal for their previous applications. The Haryana Government always motivates the students to Study Hard and get rewards for it. You will get all the details here on this page.
How to Apply Online For the Central Sector Scholarship Scheme for College and University Students 2023 the process is explained here so also check for the same here.
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के “सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स” के द्वारा स्कॉलरशिप की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. इस स्कॉलरशिप के तहत जो छात्र पात्र पाए गए हैं उन्हीं का नाम इस मेरिट लिस्ट में है. पात्र छात्र इस मेरिट लिस्ट में नाम देखने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं तथा उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें तथा नेशनल स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है बारे में बताएंगे. ऑनलाइन आवेदन करते समय यह बात ध्यान में रखें कि आपका नाम मेरिट लिस्ट में होना जरूरी है. अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें.
Page Content Points
BSEH Scholarship Marit List 2023 Haryana
हरियाणा बोर्ड नेशनल स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत उन छात्रों को लाभ मिलेगा जिन्होने 12वीं कक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे. अभी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने उन बच्चों की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट में जारी कर दी है. इस लिस्ट में जितने भी छात्र होंगे वह अब छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंतर्गत पात्र छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. इसके बाद यदि छात्रों ने आवेदन किया तो वह इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पाएंगे.
Scholarship Ammount
The amount paid as a Scholarship will be Rs 10,000 to Rs 20,000. This is given as per the conditions specified and according to eligibility. Any student who has not applied yet can apply for the same on BSEH’s portal. there is the application process that is discussed below on this page.
Details Of Haryana Board National Scholarship Scheme 2023
Scheme: | Haryana Board National Scholarship Scheme 2023 |
Last Date of Application: | 31-Oct-2020 |
Scholarship Amount: | Rs. 10,000 to 20,000 |
Started By: | Haryana Board (BSEH) Under the National Scholarship Scheme |
Website of BSEH: | bseh.org.in |
Objectives of Scholarships
सरकार चाहे वह किसी भी राज्य की हो वह छात्रों के लिए बहुत सी छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू करती ही रहती है. छात्रवृत्ति देने का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित करना है. देश में अभी भी ऐसे कई परिवार हैं जो अपने बच्चों को आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण आगे नहीं पढ़ा पाते हैं. यह छात्रवृत्ति गरीब बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है. छात्रवृत्ति के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता से बच्चे आगे पढ़ पाते हैं अपने सपनों को भी पूरा कर पाते हैं.
Last Date of Apply For Haryana Board National Scholarship Scheme 2023
हरियाणा बोर्ड नेशनल स्कॉलरशिप योजना 2023 का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 31 अक्टूबर, 2020 है.
Check Marit List BSEH Scholarship 2023 Haryana, Apply Online On bseh.org
If you want to check the name in the merit List then follow the below-given process:
How to Check Haryana Board National Scholarship Marit List 2023
यदि आप हरियाणा बोर्ड नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम मेरिट लिस्ट 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं तो मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है: –
- आपको सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा @ bseh.org.in
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. होम पेज पर ” National Scholarship Portal” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद “Top 20 Percentile Merit List Senior Secondary Exam 2023” पर क्लिक करें.
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको छात्रों की एक लिस्ट का पीडीए फार्म दिखाई देगा.
- इसमें आप अपना रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि पता आदि के जरिए अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक सकते हैं.
How to Apply Online For Central Sector Scholarship Scheme for College and University Students 2023
स्कॉलरशिप स्कीम हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले “स्टूडेंट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर जाना होगा @ scholarships.gov.in
इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Eligibility
- जिन छात्रों ने 12वीं कक्षा मे 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए होंगे केवल वही छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र माने जाएंगे.
- आवेदन करने वाले छात्रों की परिवारिक सैलाना आए आठ लाख से कम होनी चाहिए.
- हरियाणा बोर्ड नेशनल छात्रवृत्ति का लाभ केवल हरियाणा के छात्रों को ही दिया जाएगा.
Required Documents
- आधार कार्ड नंबर
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की कॉपी
- दसवीं कक्षा की मार्क लिस्ट सर्टिफिकेट
- 12वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
- राशन कार्ड की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
So this is the information regarding the Applying process for the Central Sector Scholarship Scheme for College and University Students 2023 and the Check merit List of the Central Sector Scholarship Scheme for College and University Students 2023. If you want additional information then write to us. Details of asked questions will be shared as soon as possible, thank you.
The last date of application is 31-Oct-2020.
There must be more than 80% marks to apply for. For other eligibility details check the Eligibility Section in this post.
Apply on scholarships.gov.in to get the benefits.