CG Mukhyamantri Suposhan Abhiyaan Yojana 2023-24 Details: Harik Nani Bera Abhiyan

CG Mukhyamantri Suposhan Abhiyaan Yojana 2023-24 Details| CG Harik Nani Bera Abhiyan 2023| CG Mukhyamantri Suposhan Abhiyaan 2023

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना 2023: प्रिय पाठको, आज हम आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. इस योजना का नाम है- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हरिक नानी बेरा अभियान खुशहाल बचपन. इस योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया है. इसी अभियान के अंतर्गत राज्य में जो महिलाएं तथा बच्चे कुपोषण क्या एनीमिया से पीड़ित है, राज्य सरकार उन्हें पोस्टिक आहार प्रधान करेगी.

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना को महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. आज की हमारी इस पोस्ट के जरिए हम आपको छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पोषण योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. अतः पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

CG Mukhyamantri Suposhan Abhiyaan

इस योजना के अंतर्गत सरकार का मुख्य कार्य महिलाओं तथा बच्चों को खाना उपलब्ध करवाना है. इस योजना की शुरुआत राज्य के बस्तर जिले में शुरू हो चुकी है जिसके अंतर्गत सरकार इस जिले की महिलाओं तथा बच्चों को मूंगफली तथा गुड के बने लड्डू प्रदान कर रही है. नीति आयोग द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार यह पता चला कि अकेला छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां पर 5 साल से कम आयु के बच्चे कुपोषण से पीड़ित है.

CG Mukhyamantri Suposhan Yojana
CG Mukhyamantri Suposhan Yojana

उसी सर्वे के अनुसार राज्य की 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रसित है. इसी सर्वे को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हरिक नानी बेरा सुपोषण योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत राज्य के बच्चों तथा महिलाओं के स्वस्थ का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि बच्चे कुपोषण से ग्रसित ना हो तथा महिलाओं में एनीमिया की कमी ना आए.

Objectives of CG Mukhyamantri Suposhan Abhiyaan

Harik Nani Bera Abhiyan:

राज्य सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर को उनकी 150 वी जयंती के दिन लांच कर दी जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य आने वाले 3 साल में अपने राज्य को पूरी तरह से कुपोषण तथा एनीमिया मुक्त करने का है. मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया हरिक नानी बेरा बेरा खुशहाल बचपन अभियान छत्तीसगढ़- सुपोषण योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी क्योंकि इसके जरिए राज्य के बच्चों तथा महिलाओं को पोस्टिक आहार समय समय पर उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह इन बीमारियों से दूर रह सके तथा निर्धारित किया गया लक्ष्य पूरा कर सकें.

लाभ सीजी हरिक नानी बेरा अभियान 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जीने कुपोषण तथा एनीमिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हरिक नानी वीरा खुशहाल बचपन अभियान के तहत लाभ निम्नलिखित है:-

  1. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत राज्य के बच्चों तथा महिलाओं को मुफ्त पोस्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाएगा.
  2. राज्य सरकार किस योजना के अंतर्गत महिलाओं तथा बच्चों को सप्ताह में दो बार मूंगफली तथा गुड़ से बने लड्डू तथा अंडे भी प्रदान करेगी.
  3. राज्य के बच्चों से महिलाओं को अन्य सुविधाओं के साथ फ्री 2 किलो गुड़ भी प्रदान किया करेगी.
  4. इस योजना के अंतर्गत जिन बच्चों तथा महिलाओं का ग्राम पंचायत मैं नाम पंजीकृत किया होगा उन्हें प्रतिदिन फ्री फूड पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा.
  5. हरिक नानी बेरा अभियान छत्तीसगढ़ के 1 जिले बस्तर में शुरू हो चुका है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा लगभग70,000 बच्चे तथा 9000 महिलाओं को पोस्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है.
  6. राज्य के बच्चों तथा महिलाओं के आहार का ध्यान रखते हुए उन्हें समय-समय पर फल, अंडे, दूध आदि देने के लिए डीएमएफ को लगाया जाएगा.

कुपोषण तथा एनीमिया मुक्त छत्तीसगढ़

  • नीति आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य माना गया कुपोषण तथा एनीमिया से ग्रसित बच्चे तथा महिलाएं हैं.
  • इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कुपोषण तथा एनीमिया से मुक्त होने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण योजना तथा सीजी हरिक नानी बेरा खुशहाल बचपन अभियान शुरू किया है.
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार अपने राज्य को इन बीमारियों से मुक्त करेगी तथा यह बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा.
  • राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग को इस योजना के अंतर्गत जोड़ने की अपील की है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!