CM Charanjit Singh Channi Contact Number, WhatsApp Number, Address: Recently, Captain Amrinder Singh has resigned as the chief minister of Punjab. After him, Charanjit Singh Channi has taken oath as the new chief minister of Punjab. Now the people of Punjab have some expectations from him, to do better things for the Welfare of the people.
There are many people, who want to convey their problems, suggestions directly to the new chief minister. There are many ways, with the help of them you can talk to the Chief Minister directly. You can also take the help of social media to convey your messages to the chief minister of Punjab.
Today, I am here with information about “CM Charanjit Singh Channi”. We will discuss the biography new chief minister of Punjab and how you can contact him by taking the help of social media account. You can also get information about the address, contact number, WhatsApp number, office number, etc.
Also Check: 5 ਮਰਲੇ ਪਲਾਟ ਸਕੀਮ Punjab Form 2021 Apply, Online Beneficiary List
Page Content Points
CM Charanjit Singh Channi Mobile and Wtsapp Number
पंजाब में ऐसे कई लोग हैं, जो चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर बहुत खुश है क्योंकि लोगों की उनसे बहुत सारी इच्छाएं होंगी. लोग चाहेंगे कि वह अपनी जनता की भलाई के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करें साथ ही साथ राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को भी कम करें.
कुछ लोग कहते हैं जो चाहते हैं कि वह अपनी समस्याओं को सीधे-सीधे मंत्री जी तक पहुंचा दें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप केवल सोशल मीडिया का प्रयोग करके ही अपनी सभी बातों को मंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं. किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री का व्हाट्सएप नंबर जनता तक नहीं पहुंचाया जा सकता क्योंकि यदि उनका नंबर हर व्यक्ति के पास होगा तो, वह कोशिश करेगा कि सीधे-सीधे उसी से बात की जाए.
इसीलिए कुछ सिक्योरिटी रीजन के कारण मुख्यमंत्री जी का व्हाट्सएप नंबर आदि नहीं दिए जा सकते. परंतु यदि आप अपनी की बात या समस्या आगे तक पहुंच जाना चाहते हैं तो, आप उनके ऑफिस एड्रेस, फेसबुक अकाउंट आदि के जरिए पहुंचा सकते हैं.
Biography of CM of Punjab Charanjit Singh Channi
Name: | Charanjit Singh Channi |
Post: | Chief minister |
State: | Punjab |
Date of Birth: | 1 March 1963 |
Profession: | Politician |
Age: | 58 years |
Birthplace: | Makrana Punjab |
Educational Qualification: | LLB, MBA |
About CM Charanjit Singh Channi
चरणजीत सिंह चन्नी एक बहुत ही साधारण परिवार से संबंधित है. इनका जन्म पंजाब के मकराना गांव में 1 मार्च 1963 को हुआ. इनके माता जी का नाम स्वर्गीय श्री अजमेर कौन है. इनकी पत्नी का नाम कमलजीत कौर है तथा इनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम नवजीत सिंह तथा छोटे बेटे का नाम रिधामजीत है.
मुख्यमंत्री बनने से पहले यह पंजाब में शिक्षा मंत्री एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री के पद पर कार्यरत थे.20 सितंबर 2021 को इन्होने पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण की. इनकी उम्र 58 साल है. यह सिख धर्म के दलित वर्ग से संबंधित है तथा इन्हें रामदासिया से भी कहा जाता है.
About Education
पंजाब के हाल ही में नियुक्त हुए नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पढ़े-लिखे राजनेताओं में से एक है. इन्होंने अपनी शिक्षा मैं एमबीए की शिक्षा उत्तीर्ण की है जो कि उन्होंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है.
एमबीए के साथ-साथ इन्होंने एलएलबी अर्थात वकालत भी की है. इनकी शुरू से ही पढ़ाई में काफी रुचि रही है इसीलिए इन्होंने एक एक करके एलएलबी तथा एमबीए की पढ़ाई पूरी की. हमेशा पढ़ाई में अव्वल स्थान पर रहे हैं तथा मेधावी छात्रों में से एक है.
CM Charanjit Singh Channi Contact Number, Address
Address:- | House Number:154 Gurdwara Road, Kharar District: Mohali |
Contact Number: | 98144 60045, 0160 2280054 |
यदि आप पंजाब के नए मुख्यमंत्री जी के साथ कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आपको हम संपर्क करने के लिए फोन नंबर भी उपलब्ध करवाएंगे. इन कांटेक्ट नंबर की सहायता से आप अपनी समस्या को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सकते हैं.
Recently there are many schemes were launched by the new CM of Punjab. All these are for the well-being of the people of the state.
Also, many people want to contact Mister Charanjit Singh Channi and their office for their own work. You can contact him with the help of the contact information that is provided here. We hope you find these details helpful. Please write us in the comment box if there is any question regarding this article. We will provide every possible detail, So stay with us.
Many 2 congratulations for becoming CM of Punjab.
Pingback: Mera Ghar Mere Naam Scheme 2021 Apply Online Registration Form PDF