Check CEO Rajasthan Voter List 2023 (मतदाता सूची), Helpline Number (संपर्क करें)

Check CEO Rajasthan Voter list 2023 (मतदाता सूची), Helpline Number (संपर्क करें), राजस्थान वोटर लिस्ट 2023: मतदाता सूची: CEO Voter list Rajasthan 2023

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा “राजस्थान वोटर लिस्ट 2023” को आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है. राजस्थान के जो लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं या फिर अभी-अभी मतदाता कार्ड बनाने के लिए आप वह राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक कर सकते हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से “CEO Rajasthan Voter list 2023” मैं अपना नाम कैसे देखना है के बारे में बताने जा रहे हैं. अतः संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इसलिए को अंत तक एक बार पढ़ ले.

CEO Voter List 2023 Rajasthan

राजस्थान में चुनाव आने वाले हैं जिन्होंने मतदाता कार्ड हेतु आवेदन किया था, वह अपना नाम “राजस्थान वोटर लिस्ट 2023” आधिकारिक वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं. राज्य के युवा मतदाता सूची में अपने फोटो के साथ अपना मतदाता कार्ड देख सकते हैं.

Check CEO Rajasthan Voter List
Check CEO Rajasthan Voter List

राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट में जिन लोगों का नाम होगा, केबल पर ही नागरिक मतदान कर सकते हैं तथा अपने पसंदीदा नेता को चुन सकते हैं. वोटर लिस्ट राजस्थान 2023 में अपना नाम देखने के लिए आपको राजस्थान के निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखना होगा.

Voter List Rajasthan

राजस्थान की मतदाता सूची जिन लोगों का नाम होगा, केवल वही व्यक्ति आने वाले चुनावों में मतदान करने के लिए पात्र होंगे. राज्य के चीनी युवाओं ने अभी अभी 18 वर्ष पूरे किए हैं, उन्हें भी वोट देने का पूरा पूरा अधिकार होगा. परंतु वोट देने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या आपका नाम राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 में है या नहीं. क्योंकि मतदाता सूची में नाम ना होने पर राज्य के नागरिक वोट नहीं दे पाएंगे.

जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी तो कर ली है परंतु अभी तक वोटर कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है. वह मतदाता कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया दो प्रकार से होगी. मतदाता कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं तथा ऑफलाइन आवेदन भी.

राज्य में जितने भी लोगों के पास मतदाता कार्ड होगा, उन सभी को मतदान करने का अधिकार दिया जाता है. कई बार मतदाता कार्ड होने पर भी, मतदाता सूची में नाम नहीं होता. नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं होता, वह वोट नहीं दे पाते हैं.

Check CEO Rajasthan Voter list 2023 (मतदाता सूची), Helpline Number (संपर्क करें)

Check the complete process of checking your name on the online Voter list. Is your name in the updated list and is all the details right and present? 

If there is any problem then use the helpline number for solving your issues.

All the detailed process of राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 is given below :

राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 मैं अपना नाम देखने की प्रक्रिया

राज्य के जो लोग मतदाता सूची 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं. इस प्रकार करें:-

  1. सबसे पहले आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
  3. होम पेज पर आपको Citizen Centre के अंतर्गत “प्रारूप मतदाता सूची” पर क्लिक करना है.
  4. यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज आ जाएगा , जिससे आपके सामने एक फार्म खुलेगा.
  5. इस फार्म में अपने जिले का नाम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि की जानकारी को चुनना है.
  6. इन विकल्पों का का चयन करने के बाद, के सामने एक और पेज खुलेगा, जिस पर मतदाता केंद्र की सूची आ जाएगी.
  7. इस सूची मैं दिए गए मतदाता केंद्र के आगे आपको view print पर क्लिक करना है. यहां पर क्लिक करने के बाद , सत्यापन के लिए कैप्चा कोड आएगा,
  8. जिससे आपको सबमिट करवाना है.
  9. इसके बाद आप अपनी फोटो के साथ राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 मतदाता सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

राजस्थान मतदाता सूची 2023 में EPIC Number से नाम खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने रूम पर खुलेगा.
  • होम पेज पर आप लोग “citizen centre” ऑप्शन में “मतदाता सूची में अपना नाम खोजें” पर क्लिक करना है.
  • यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा, जिसमें पूछी गई जानकारी को भरदे.
  • इसके बाद search button पर क्लिक करें.

Helpline Number (संपर्क करें)

Fax Number: 0141- 2227794
Email ID : ceojpr-rj[at]nic[dot]in , dyceo-rj[at]nic[dot]in
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, सचिवालय जयपुर

Phone Number: 0141-2227666, 0141-2227794

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!