CM Arvind Kejriwal कांटेक्ट नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, एड्रेस और फोन नंबर डिटेल्स

CM Arvind Kejriwal कांटेक्ट नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, फोन नंबर डिटेल्स

प्रिय पाठको , आज हम आपको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी कांटेक्ट करने के लिए कांटेक्ट नंबर देने जा रहे हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आम आदमी के लिए अपने राज्य के मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना बहुत ही मुश्किल होता है. मुख्यमंत्री अपने पूरे राज्य की देखरेख करता है इसलिए उसके पास इतना समय नहीं होता कि वह एक-एक व्यक्ति की तरफ ध्यान दें.

अरविंद केजरीवाल जी के एक बहुत ही प्रिय मुख्यमंत्री हैं तथा यह आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल जी के साथ बात करने के लिए कांटेक्ट नंबर की जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप भी दिल्ली के निवासी है तथा अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

CM Arvind Kejriwal कांटेक्ट नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, फोन नंबर डिटेल्स

Contact Number of Arvind Kejriwal

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुत ही सराहा जाता है क्योंकि इस पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं तथा काम किए हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी आने के बाद लोगों के जीवन और सरल हो गए हैं. दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त पानी तथा बिजली उपलब्ध करवा रही है. इसीलिए लगातार तीसरी बार केजरीवाल जी मुख्यमंत्री बने हैं.

CM Arvind Kejriwal कांटेक्ट नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, एड्रेस और फोन नंबर डिटेल्स

दिल्ली के निवासी यदि 200 यूनिट तक बिजली का प्रयोग करते हैं तो उनको बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा. मुफ्त पानी योजना तथा बहुत सी ऐसी योजनाएं जो लोगों के लिए कल्याणकारी है. अपने राज्य के लोगों के हिप का इतना ध्यान रखने के कारण ही लोगों ने इन्हें इस बार फिर मुख्यमंत्री बनाया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की निजी जानकारी

पूरा नाम – अरविंद केजरीवाल
पिता का नाम : श्री गोविंदराम केजरीवाल
जन्मतिथि – 16 अगस्त 1966
जन्म स्थान – गांव – सिवानी, जिला – भिवानी, राज्य हरियाणा
बच्चे : बेटी हर्षिता केजरीवाल तथा बेटा पुलकित केजरीवाल
राजनीतिक पार्टी : आम आदमी पार्टी (AAP)
वर्तमान उम्र : 51 वर्ष
स्थाई निवास: दिल्ली

CM Arvind Kejriwal Professional Life Details

यदि हम अरविंद केजरीवाल जी के कहर की बात करें तो इनका जन्म हरियाणा के हिसार शहर में हुआ था. मुख्यमंत्री जी ने पहले आईटीआई की, उसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की. इसके बाद अरविंद केजरीवाल जी राजस्व सेवा के अंतर्गत उन्हें आयकर आयुक्त कार्यालय में चयनित किया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी तथा उनकी रूचि सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी कामकाज अधिक पारदर्शिता कैसे लाई जाए मैं बढ़ गई. उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में कई काम किए हैं. उन्हें रमन मैग्सेसे पुरस्कार भी प्रदान किया गया क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने की ठानी थी.

राजनीति करियर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने 2012 में राजनीति का रास्ता चुना. उन्होंने इसकी शुरुआत 26 नवंबर 2012 से की. उन्होंने जैसी गांधी जी टोपी पहनते थे वैसे टोपी बनवाई जिस पर ली उन्होंने लिखवाया था – “मैं एक आम आदमी हूं”. केजरीवाल जी की टोपी को अन्ना टोपी के नाम से भी बुखार आ गया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की घोषणा ऑफिशियल तौर पर 26 नवंबर 2012 को जंतर मंतर जो कि दिल्ली में स्थित है पर की उस दिन भारतीय संविधान अधिनियम की 63 वर्षगांठ थी. इसके बाद उन्होंने अपनी इस पार्टी के अंतर्गत दिल्ली के लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया.

वर्ष 2013 में विधानसभा चुनावों में अरविंद जी को सीट मिली. उस समय उन्होंने श्रीमती शीला दीक्षित जो कि लगातार 15 वर्षों से वहां के मुख्यमंत्री रह चुकी थी को काफी मतों से हराया. उस समय पहले बार आम आदमी जनता पार्टी सरकार ने दिल्ली को अपने हिसाब से चलाया. केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री बनते ही लोगों के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं चला दे जिससे कि दिल्लीवासियों को काफी लाभ पहुंचा.

CM Arvind Kejriwal कांटेक्ट नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, एड्रेस और फोन नंबर डिटेल्स

एड्रेस तथा मोबाइल नंबर की जानकारी वही दी जा सकती है जो सार्वजानिक है. इसलिए नीचे दी गयी जानकारी पूरण रूप से सार्वजानिक है:

Personal Address of Arvind Kejriwal

3rd level,
Delhi Secretariat
I.P. Estate
New Delhi -110002

Phone Number of Arvind Kejriwal

कांटेक्ट नंबर की जानकारी इस प्रकार है:

011- 23392020
011- 23392030

Arvind Kejriwal Fax Number

Not Available yet

Mobile Number Of Arvind Kejriwal

Not Available yet

Whatsapp Number of Arvind Kejriwal

आजकल के समय में हर व्यक्ति व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी भी व्हाट्सएप नंबर के तहत अपने परिवार दोस्तों से बात करते होंगे. यदि आप ही केजरीवाल जी के व्हाट्सएप नंबर की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह इस समय हमारे पास उपलब्ध नहीं है. व्हाट्सएप नंबर की जानकारी उनके रिश्तेदारों तथा दोस्तों के पास ही होगी.

अरविंद केजरीवाल जोकि इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं वह अपना नंबर किसी के साथ भी शेयर नहीं कर सकते क्योंकि मुख्यमंत्री होने के नाते उनके ऊपर दिल्ली राज्य की जिम्मेवारी है. मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो वह कभी भी अपना निजी नंबर किसी के साथ भी नहीं करता. मुख्यमंत्री जी का निजी नंबर फिर अपने परिवार, रिश्तेदारों तथा दोस्तों के पास ही होगा.

लेकिन लोगों शिकायत के लिए whatsapp Number 8800007722 Delhi CM ऑफिस की तरफ ज़ारी किया गया है.

सोशल नेटवर्किंग ID Details उप्लब्द

Facebook ID :- http://www.facebook.com/AAPkaArvind/

Twitter ID :- http://twitter.com/ArvindKejriwal

Email ID :- cmdelhi@nic.in

Instagram ID :- http://www.instagram.com/arvindkejriwal

Official Website : htyp://aamaadmiparty.org/

These are the all conmtact numbers and social media accounts through which you can contact to MR Arvind Kejariwal.We wish that you are satisfied with the above article.But if you have any query, write us in the comment section.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!