कर्फ्यू इ-पास हरियाणा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइ, अप्लाई और डाउनलोड करें इ-पास ऑनलाइन.
हरियाणा कर्फ्यू इ-पास covidssharayana.in: जैसा की आप सबको पता है कोरोना वायरस के कारण देश के सभी राज्यों इस वायरस से निजात पाने के लिए कठोर कदम उठाए हैं ताकि करोना वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके. हरियाणा सरकार ने भी covidssharayana.in पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर जी ने 26 मार्च 2020 को शुरू किया. यह पोर्टल उन सभी दुकानदार या स्टोर के मालिक के लिए शुरू किया गया है जो करियाना, सब्जी, दूध, दवाइयां आदि की दुकानें करते हैं.
Page Content Points
कर्फ्यू इ-पास हरियाणा covidssharayana.in
Haryana Curfew ePass Apply Online.
सब्जी, करियाना, दूध, केमिस्ट शॉप कर्फ्यू इ-पास.
आज सारा भारत देश कोरोनावायरस जैसी बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा है. केंद्र सरकार इस महामारी से निजात पाने के लिए बहुत से कठोर कदम उठा रही है जिससे कि इस महामारी से छुटकारा प्राप्त किया जा सके. केंद्रीय सरकार ने कोरोना वायरस covid-19 के कारण पूरे देश के राज्य में 21 दिन के लिए लोक डाउन कर दिया गया है. जिसके कारण लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने covidssharayana.in पर सभी जरूरत वाली चीजों के लिए रजिस्ट्रेशन lockdown passes के लिए एक से वेबसाइट बना दी है. जिसके जरिए हरियाणा जेके लोन ऑनलाइन पंजीकरण करके फ्यू पास पाएंगे. इस के जरिए लोग घर पर लोगों को आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
हरियाणा राज्य के जो लोग लोगों की मदद करना चाहते हैं उनकी दैनिक उपभोग वाली वस्तुओं को उम्र तक पहुंचाना चाहते हैं और सेवाओं को उन तक पहुंचाना चाहते हैं इसके लिए जो भी पंजीकरण करवाना चाहता है वह हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल covidssharayana.in के जरिए Apply कर सकते हैं.
कोरोना कर्फ्यू पास हरियाणा क्या है?
किसी भी देश का सबसे पहला काम होता है अपने नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना. हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्यों के लोगों सुरक्षा तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है. इसके लिए हरियाणा सरकार सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठा रही है. करोना वायरस जैसी महामारी जोकि पूरे देश के लिए खतरा बन चुकी है, इससे छुटकारा पाने के लिए अपने नागरिकों को अच्छी तरह से तैयार कर रही है. कोई भी दुकानदार जोकि करियाना, सब्जी, दूध, आदि वस्तुओं की आपूर्ति के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. इस वेबसाइट को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को समय-समय पर दैनिक जरूरत वाली चीजो को उपलब्ध कराना है. रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को ई – पास जारी किए जाएंगे.
Benefits of Curfew E-Pass
- सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के जरिए हरियाणा राज्य के सभी व्यापारी जोकि करियाना, दूध और दवाइयां बेचते हैं वह के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
- हरियाणा राज्य में लोग होम डिलीवरी के लिए खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं.
- राज्य के लोगों को दैनिक चीजों की कमी ना हो इसीलिए यह पोर्टल शुरू किया गया है.
- इसके लिए जो भी डिलीवरी boy तथा सभी लोगों के लिए ई – पास जाएंगे, जिन्हें जरूरत वाली वस्तुओं के लिए बाहर आना पड़ता है.
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आप इंटरनेट के जरिए फोन या लैपटॉप किसी पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- कर्फ्यू पास के ज़रिए विशिष्ट लोग अपने घर पर लोगों को जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने के लिए बोल सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर हरियाणा कर्फ्यू
- हरियाणा ऑनलाइन वेबसाइट के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर 1075 और 1100 भी जारी किए हैं.
- इन हेल्पलाइन नंबर पर लोग कोरोनावायरस तथा उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सरकार से संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं.
कर्फ्यू इ-पास हरियाणा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, अप्लाई और डाउनलोड करें
Apply for Online Registration to Curfew- Pass
जो भी करियाना, सब्जी, दूध ,विक्रेता कर्फ्यू पास बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए स्टेप को देखें.
- सबसे पहले इच्छुक आवेदनकर्ता को covidssharayana की official website Click Here पर visit करना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा.
- होम पेज पर करोना वायरस के कारण लॉक डाउन पास के लिए हरियाणा करियाना, दूध, सब्जी, केमिस्ट शॉप पंजीकरण फार्म खोलने के लिए register हेयर का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा. पंजीकरण के लिए उसमें पूछी गई जानकारी को भरना होगा. पूछी गई जानकारी में आपके personal deatils भरी जाएंगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका पंजीकरण हो जाएगा.