Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship Test 2023 Results | Final Merit List

दीनदयाल स्पर्श योजना, Deen Dayal Sparsh Yojana, Sparsh Yojana Scholarship Test 2023 Results.

भारत सरकार द्वारा भारत के विद्यार्थियों के लिए एक नई छात्रवृत्ति योजना का आरंभ किया गया हैजिसका नाम है – दीनदयाल स्पर्श छात्रवृति योजना 2023. दीनदयाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एक प्रतिमा के रूप में दी जाएगी. भारत सरकार Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship के अंतर्गत चुने गए छात्रों को हर महीने या छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.

दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना देश के संचार मंत्री और राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पर शुरू की गई है. दीनदयाल स्पर्श योजना को 3 नवंबर 2017 को लागू किया है लेकिन इस योजना को 14 नवंबर 2017 को शुरू कर दिया. Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा.

Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship Test 2023 Results

जैसे कि हमने ऊपर भी आपको बताया दीनदयाल छात्रवृत्ति योजना उन छात्रों के लिए है जोकि डाक  टिकट संग्रह में रुचि रखते हैं. Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship का पेपर डाक टिकट पर हुए काम तथा प्रशन भी उसी पर आधारित होंगे . छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए छात्र का एक पंजीकृत स्कूल का छात्र होना अनिवार्य है. रजिस्टर्ड स्कूल में छात्र द्वारा डाक टिकट संग्रह होना अनिवार्य है. छात्र का स्कूल में उस क्लब का सदस्य होना अनिवार्य है. दीनदयाल स्पर्श योजना के लिए वही छात्र पात्र  होंगे जोकि स्टांप संग्रह में रुचि रखते हैं तथा साथ में जिन्होंने कक्षा में कम से कम 60 % अंक प्राप्त किए हैं तथा इस इस रुचि को आगे भी कायम रखना चाहते हैं.

Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship

दीनदयाल छात्रवृति योजना मैं 920 छात्रों को Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship प्रदान की जाएंगी. छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को हर महीने Rs.500 दिए जाएंगे अर्थात 1 वर्ष में 6 000दिए जाएंगे.शुरू में इस योजना के अंतर्गत 920 विद्यार्थियों के चयन मैं सिर्फ छठी, सातवीं, आठवीं तथा नौवीं कक्षा के छात्र ही होंगे. दीनदयाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए हर साल आवेदन करना पड़ेगा.

Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship के लिए पात्रता

  • दीनदयाल स्पर्श योजना का लाभ उठाने के लिए  निम्नलिखित पात्रता होना जरूरी है –
  • आवेदक छात्र भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल का छात्र होना चाहिए.
  • छात्र उसी स्कूल का चुना जाएगा स्कूल में डाक टिकट संग्रह क्लब होगा.
  • आवेदनकरने वाला छात्र का उस क्लब का सदस्य होना चाहिए.
  • यदि के स्कूल में यह उपलब्ध नहीं है और छात्र का अपना पर्सनल फिलेटली है वह छात्र भी
  • योग्य योग्य माना जाएगा.
  • छात्र के पिछली कक्षा में कम से कम 60% होनी चाहिए.
  • यदि कोई छात्र किसी अन्य समुदाय से है तो पांच परसेंट छूट दी जाएगी.

Deendayal Sparsh Yojana Scholarship Test 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन

  1. दीनदयाल स्पर्श योजना के लिए आवेदन करना हो तो सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाएं https://www.indiapost.gov.in ।
  2. वेबसाइट के ऊपर दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के नाम से लिंक होगा।
  3. लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने फार्म आएगा।
  4. पूछी हुई जानकारी के अनुसार आप पूरे फॉर्म को भरें।
  5. तथा फॉर्म भरने के बाद सबमिट का बटन क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण कीजिए।

Deendayal Sparsh Yojana Scholarship Test 2023 Results | Final Merit List

  • पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की तरफ से जारी क्विज प्रतियोगिता की मेरिट लिस्ट बनेगी।
  • प्रत्येक सरकल ऑफिस किस समिति द्वारा प्रत्येक सरकार की मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
  • हर एक पोस्ट ऑफिस सरकल कि जो भी मेरिट लिस्ट होगी उसकी जानकारी सरकल ऑफिस में मिल जाएगी।
  • जितने भी छात्र सेलेक्ट हुए हैं तथा छात्रवृत्ति मिलने वाली है। उन्हें पोस्ट ऑफिस की तरफ से जो राशि दी जाएगी, वह पोस्ट ऑफिस के खाते मैं ही सबमिट होगी।
  • उस चयनित छात्र को पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना होगा।
  • नजदीकी IRPB/POSB मैं चयन हुए सभी छात्रों की जानकारी तथा 1500 रुपए की छात्रवृत्ति राशि हर 3 महीने के अंतराल के बाद तय समय के लिए छात्र के अकाउंट में आते रहेंगे।

प्यारे छात्रों यह थी जानकारी दीनदयाल स्पर्श योजना के बारे में जानकारी। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी आप हमसे जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न जरूर लिखें। आपको समय अनुसार शीघ्र जवाब दिया जाएगा। धन्यवाद।

1 thought on “Deen Dayal Sparsh Yojana Scholarship Test 2023 Results | Final Merit List”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!