Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme Apply Form PDF Download | New Update on Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme |दिल्ली ग़रीब, विधवा की बेटी शादी आर्थिक सहायता आवेदन | दिल्ली गरीब विधवा की बेटी तथा लड़की की शादी के लिए आर्थिक सहायता |
दिल्ली सरकार अपने राज्य के लोगों के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं शुरू की है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार राज्य के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. ऐसे ही एक आर्थिक सहायता सरकार दिल्ली की गरीब विधवा बेटी तथा अनाथ लड़कियों की शादी के लिए प्रदान करती है. 2020 में दिल्ली सरकार ने इस आर्थिक सहायता का लाभ उठाने के लिए पात्रता में कुछ बदलाव किए हैं.
अब राज्य के लोगों को विधवा की बेटी तथा अनाथ लड़कियों की शादी में दी जाने वाली आर्थिक सहायता रिवाइज्ड पात्रता के अनुसार ही दी जाएगी. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता Rs. 30000 कर दी गई है. प्रिय पाठको , आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए दिल्ली सरकार द्वारा विधवाओं की बेटियों लड़कियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता मैं हुए फेरबदल के बारे में बताने जा रहे हैं. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या रहेगी तथा आवेदन कैसे करना है के बारे में भी बताएंगे. अतः इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.
Page Content Points
Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme Apply Form PDF Download
New Update on Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme:
दिल्ली सरकार अनाथ लड़कियों की शादी तथा तो गरीब विधवाए हैं उनकी लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. सरकार ने अब दी जाने वाली आर्थिक सहायता मैं बढ़ोतरी कर दी है. राज्य सरकार जिस गरीब लड़की के परिवार की वार्षिक आय Rs. 100000 तक होगी उसे इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा.
यदि आप भी दिल्ली के स्थाई निवासी हैं तथा गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तो अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक सहायता लेने के लिए आपको शादी से 2 महीने पहले अर्थात 60 दिन पहले या बाद में आवेदन फार्म ” सोशल वेलफेयर एंड वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट” ऑफिस में जमा करवाना होगा.
दिल्ली ग़रीब, विधवा की बेटी शादी आर्थिक सहायता आवेदन
गरीब विधवाओं की बेटियों तथा अनाथ लड़कियों के शादी में दी जाने वाली आर्थिक सहायता
पहले इस योजना के तहत जिन बेटियों के परिवारों की वार्षिक आय 60 हजार रुपए थी उन्हें इस योजना के तहत पात्र माना जाता था. परंतु अब दिल्ली सरकार ने मापदंड मैं कुछ बदलाव कर दिए हैं. परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए है वह भी इस योजना के तहत बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा 2006 में की गई थी. तब से लेकर इस योजना की पात्रता में कोई बदलाव नहीं किया था परंतु उस समय को देखते हुए दिल्ली सरकार ने योजना के तहत कुछ बदलाव कर दिए हैं.
Also Check for Berojgari Bhatt Yojana Click Here
Eligibility Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme
शादी के लिए आर्थिक सहायता हेतु पात्रता इस प्रकार है:
- इस योजना के लिए केवल उन्हीं लड़कियों को पात्र माना जाएगा जो विधवा की बेटी होगी या फिर अनाथ होगी.
- आवेदन करने वाली लड़की दिल्ली की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाली लड़की के परिवार के वार्षिक आय ₹100000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
Documents Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme
विधवा की बेटी तथा अनाथ लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए जरूरी दस्तावेज
- स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- शादी का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
Important Points & New Update on Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme
- ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को आप आवेदन करते समय आवेदन फार्म के साथ अटैच करना होगा. दिल्ली सरकार केवल एक लड़की की शादी के लिए ही आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.
- आर्थिक सहायता में प्रदान की जाने वाली धनराशि Rs. 30000 रहेगी.
- राज्य सरकार लगभग हर वर्ष 3000 लड़कियां जो अनाथ है तथा विधवाओं की बेटियां हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान करती है.
- पहले दिल्ली सरकार परिवारों की वार्षिक आय 60 हजार रुपए थी इस योजना के लिए पात्र मानती थी परंतु अब को रिवाइज कर दिया गया है अब जिनकी सालाना आय1 लाख रुपए है वह भी इस योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
Helpline Number & Address Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme
दिल्ली ग़रीब, विधवा की बेटी शादी आर्थिक सहायता आवेदन एड्रेस तथा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
Helpline Number (Contact No.) to get more information about Poor Widows’ Daughter and Orphan girls’ Marriage financial Assistance is as:
यदि आप इस योजना से संबंधित देना चाहते हैं तो काम वाले दिनों में डिप्टी डायरेक्टर, वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट विभाग मैं कांटेक्ट कर सकते हैं. आप भी गए नंबर पर कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी इस योजना से संबंधित प्राप्त कर सकते हैं.
Helpline Number: 011- 23387715.
Address:-
01 Canning Lane
Pandit Ravi Shankar Shukla Lane
Kasturba Gandhi Marg
Delhi 110001
Delhi Widow’s Daughter Marriage Scheme Apply Form PDF Download
For form download in PDF format you can visit the website related to the scheme that is as given below:
Official Website: http://www.wcddel.in/fapm.html
विधवा की बेटी तथा अनाथ लड़की की शादी से संबंधित दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता सहायता हेतु आवेदन फार्म आपको जिला कार्यालयों में प्राप्त हो जाएगा.