e nam Portal Registration Online 2023 | ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण | enam.gov.in Portal रजिस्ट्रेशन | e nam Portal ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन | किसान ऑनलाइन e nam Portal पर अप्लाई कैसे करें इसकी जानकारी लें
ई-नाम ऑनलाइन किसान पंजीकरण 2023: देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के किसान अपनी फसल को लेकर काफी परेशान है इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने किसानों के लिए फसल से संबंधित परेशानी को खत्म करने के लिए e nam रजिस्ट्रेशन के नाम से किसानों के लिए एक योजना शुरू की है. e nam को राष्ट्रीय कृषि बाजार के नाम से कहकर भी बुलाया जाता है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस पोर्टल है जिसमें कृषि से संबंधित जो भी उपज है उसे एक एकीकृत राष्ट्रीय बाजार के निर्माण करने के लिए APMC मंडी का प्रसार है.
इस E nam के अंतर्गत किसान अपनी फसल को घर बैठे देश में कहीं पर भी ऑनलाइन अपनी फसल बेच सकता है. ऑनलाइन बिछी गई फसल के कीमत सीधे किसान के बैंक अकाउंट में आ जाएगी.
Page Content Points
e-nam किसान ऑनलाइन पंजीकरण
SFAC (लघु कृषक कृषि व्यापार संघ) , e nam को भारत सरकार की कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत लागू किया गया है. यह एक प्रमुख एजेंसी है. e nam एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो कृषि उत्पादन वाले लोगों को सभी मंडियों से ऑनलाइन जोड़ता है. इसका फायदा यह होता है कि वह घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए e nam पोर्टल पर जाकर अपनी फसल को ऑनलाइन बेच सकता है.
उसे फसल बेचने के लिए किसी भी डीलर की जरूरत नहीं है वह कर बैठ कर अपनी फसल उचित दाम पर बेचकर मुनाफा कमा सकता है और भुगतान सीधा उनके अकाउंट में आ जाएगा. ऑनलाइन पंजीकरण के लिए किसान e nam पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Main Highlights of e Nam Online Application
Name of Service: | e Nam Portal Online registration |
Introduced By: | Central Government |
Applicable To: | All over India |
Beneficiary: | Farmers Of India |
Benefits Given: | Providing an Online Platform for Selling Crops |
Service Website: | enam.gov.in |
e Nam ऑनलाइन पंजीकरण के उद्देश्य
e nam किसानों की फसल से संबंधित समस्याओं को दूर करना है. किसान फसल का उत्पादन तो अच्छे से कर लेता है परंतु जब फसल बनकर तैयार हो जाती है तो उसे यह चिंता लगी रहती है कि वह अपनी फसल को किस प्रकार अच्छे दाम पर बेचेगा. किसान फसल बेचने के लिए कुछ dealers का सहारा लेते हैं.
भारत सरकार ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस समस्या से निजात पाने के लिए e nam पोर्टल की शुरुआत की है. किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए e nam पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, वह विक्रेता के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, ऐसा करने से उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा. फसल खरीदने वाली मंडिया पैसे सीधे किसान के बैंक अकाउंट में डाल देगी.
e nam ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लाभ
- ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत किसान ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, अपनी फसल को ऑनलाइन बेचने पर अधिकतम लाभ प्राप्त कर पाएंगे.
- किसानों को फसल बेचने के लिए किसी का भी सहारा लेने की जरूरत नहीं है.
- e nam पोर्टल में देश की लगभग 585 मंडियों को जोड़ा जा चुका है.
- यह योजना देश के किसानों को अधिकतम लाभ प्रदान करेगी.
- e nam पोर्टल पर राष्ट्रीय एकीकृत बाजार से संबंधित सभी सूचना तथा सेवा के लिए एक ही स्थान पर सेवा प्रदान करता है.
- हरियाणा, अंबाला, शाहबाद की मंडियों को 1 जून 2016 को e nam aसे जोड़ा गया था. के आधार पर 31 अक्टूबर 2017 तक 470 मंडियों को e nam के साथ जोड़ा जाएगा.
- इस पोर्टल के जरिए किसान व्यापार और कीमत की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
- e nam के शुरू होने से किसान बेची गई फसल की कीमत को अपने अकाउंट में पा सकेंगे.
- इस योजना से अच्छे मुर्गे की खोज से व्यापार में पारदर्शिता आएगी.
ई नाम पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज तथा पात्रता
प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केवल देश के किसान ही उठा सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है.
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोज
- बैंक अकाउंट नंबर
e nam पोर्टल के लिए हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी भी किसान भाई को आवेदन करने में कोई कठिनाई या कोई प्रश्न पूछना है या फिर वह किसी भी तरीके की सहायता चाहता है उसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर की सुविधा भी दी है –
Helpline Number:- 1800 270 0224
e nam पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपको e nam की ऑफिशियल वेबसाइट “enam.gov.in” पर जाना है.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज आ जाएगा.
- होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, Registration पर क्लिक करने पर आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा. फार्म में पूछी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ कर ध्यान से भरना होगा.
- फार्म को ध्यानपूर्वक भर कर, मांगी गई जरूरी दस्तावेज को साथ में अपलोड करना होगा.
- सारा फॉर्म भरने के बाद, आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जमा किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट भी देना है.
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद किसान मंडियों में अपनी फसल बेचने के लिए लॉगइन कर सकते हैं.
- लॉग इन करने के बाद आपको पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा, पर लॉगिन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है.
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा जिसमें आपका यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है.
ई नाम ऑनलाइन पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको फिर से योजना कि वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद अगर आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको फिर से लॉग इन करना होगा.
- अब आपने जो भी फसल बेचनी है या ऑनलाइन जानकारी दी है तो आप चेक क्र सकते हैं.
- यहाँ पर आपको फसल संवंधित सारी अपडेट रोजाना मिल जाती है .