UP Ganna Parchi Calendar 2023-24 Check Online Portal New List, Helpline Number

UP Ganna Parchi Calendar 2023-24 Check Online Portal New List, caneup.in Helpline Number, उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों के लिए एक नई पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के अंतर्गत गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल (UP Ganna Parchi Calendar 2023-24) के माध्यम से चीनी मिल की सारी जानकारी लिखते हैं. गन्ना पर्ची कैलेंडर मैं आप पर्ची निर्गमन, गन्ना तोल , सर्वे रिपोर्ट आदि सभी प्रकार की जानकारी यहां से आपको प्राप्त हो जाएगी. आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से “गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24″ से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं.

गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन कैसे देखना है इसकी जानकारी भी हम आपको इसी आर्टिकल में देंगे. अतः संबंधित जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े.

UP Ganna Parchi Calender 2023-24

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के लिए गन्ना पर्ची कैलेंडर को शुरू किया है ताकि गन्ना किसान इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही सरकार द्वारा स्थापित की गई 116 चीनी मिलों की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सके. जिन्हें राज्य सरकार ने 116 चीनी मिलों का विवरण ऑनलाइन कर दिया है. आप घर से ही इन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चीनी मिल से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे – पर्ची निर्गमन, संबंधित सर्वे, भुगतान, तोल आदि. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गन्ना किसानों को काफी लाभ होगा क्योंकि वह घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे जिससे उसके समय की बचत होगी तथा गन्ना किसानों को गन्ने की खेती करने के बाद गन्ना किस क्षेत्र में सप्लाई करना है, इसकी जानकारी भी इसी पोर्टल पर होगी.

UP Ganna Parchi Calendar Check Online Portal New List, Helpline Number.jpg
UP Ganna Parchi Calendar Check Online Portal New List, Helpline Number.jpg

किसानों को गन्ना बेचने के लिए जगह-जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी , इससे उनकी पैसों की भी बचत होगी. UP Ganna Parchi Calender देखने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर देखना होगा.

Ganna Parchi Calendar UP

यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तथा गन्ने की खेती करते हैं तो आपको भली-भांति पता ही होगा कि जिस समय गन्ना बेच ना होता है तो किसानों को चीनी मिलों में बार बार जाकर चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इसीलिए यूपी सरकार ने गन्ना पर्ची कैलेंडर की शुरुआत की है, ताकि गन्ना किसान इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से जहां करने की जरूरत है वहां सप्लाई करते. 

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को बार-बार समस्याओं का सामना ना करना पड़े, उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसान पोर्टल की शुरूआत की. यदि गन्ना किसानों द्वारा अन्य समस्याओं को फेस जाता है तो राइस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर कितना किसानों को हर प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी.

Online Ganna Parchi Calrnder 2023-24

उत्तर प्रदेश के वह किसान जो गन्ने की खेती करते हैं, फसल पूरी पकने के बाद, उन्हें काफी समस्याएं आती है जैसे: गन्ना बेचना कहां है, गन्ने की बाजार में कीमत क्या होगी, क्या उन्हें उदिता मिलेगा या नहीं आदि. परंतु राज्य सरकार द्वारा इस समस्या से छुटकारे के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल आरंभ किया है जिसमें गन्ना किसान इंटरनेट के माध्यम से चीनी मिल से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है. आजकल हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, गन्ना किसान भी इन स्मार्टफोन की सहायता से इंटरनेट के माध्यम से सारी जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर UP Ganna Patchi Online Calender 2023-24 पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर@caneup.in Web Portal

अभी आप गन्ना किसान है तो गन्ना पर्ची कैलेंडर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.caneup.in पर जाना होगा या फिर संबंधित विभाग द्वारा जारी की गई E Ganna App पर जाकर फिर आप ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ई गन्ना एप तथा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिस से भी संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी प्राप्त हो जाएगी.

गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24 के उद्देश्य

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि किसान कृषि तो करते हैं पर फसल कैसी होगी बारे में भी चिंतित रहते हैं. कई बार उनकी फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी नष्ट हो जाती है. ऐसे में यदि हम बात गन्ना किसानों की करें तो वह भी इसी परेशानी में रहते हैं कि जिस समय गन्ने की फसल तैयार हो जाएगी. उसके बाद उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों में जाना होगा ताकि उनकी फसल बिक जाए.

परंतु अब होने चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि राज्य सरकार ने गन्ना बेचने या उससे संबंधित अन्य सुविधाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें गन्ना पर्ची प्रदान की जाएगी जिसके बाद ही वह करने को बेच सकते हैं.

UP Ganna Parchi Calendar 2023-24 Check Online Portal New List, Helpline Number

गन्ना किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हुआ किस मिल में गन्ना सप्लाई करना है, कर सकते हैं. एक बोतल के शुरू होने से गन्ना किसानों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें बार-बार चीनी मिलों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन देखने का तरीका

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर caneup.in सर्च करना होगा.
  2. आपके सामने बहुत से ऑप्शन जाएंगे परंतु आपको पहले ऑप्शन पर ही क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद आपके सामने गन्ना पर्ची कैलेंडर की अधिकारिक वेबसाइट खुलेगी.
  4. अब आपके सामने चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट मैं कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे.
  5. जिनमें से आपको ” किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए “नीचे क्लिक करें”पर क्लिक करना होगा.
  6. क्लिक करने के बाद आपके सामने चीनी मिल का स्थान, गांव तथा उत्पादक का चयन करना पड़ेगा.

गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन सूची (List)

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दी गई होगी जैसे:-

  • प्री गन्ना कैलेंडर
  • डाटा सर्वे
  • गन्ना कैलेंडर
  • सप्लाई टिकट
  • गन्ना तोल
  • अतिरिक्त सट्टा कैलेंडर
  • गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन देखने के लिए आपको “गन्ना कैलेंडर ” पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार आप गन्ना कैलेंडर 2023-24 देख पाएंगे.

Toll Free And Helpline Number For Ganna Parchi Calender

गन्ना किसानों को मोबाइल ऐप से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए संबंधित विभाग ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है जो कि इस प्रकार है

गन्ना किसान को यदि गन्ना पर्ची से संबंधित जानकारी चाहिए, तो वह हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं जो इस प्रकार है

मोबाइल ऐप से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर18001213203
गन्ना पर्ची से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर18001035823

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!