Gram Darshan Portal Haryana 2023 Details, List of Work Records At One Place

Gram Darshan Portal Haryana Details and List of Work Records At One Place, ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा: ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड एक जगह, Gram Darshan Portal Haryana Get Government Help

हरियाणा सरकार द्वारा अपने राज्य को डिजिटल करने हेतु “हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल” को शुरू किया है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को डिजिटल करने का सपना देखा है.

इसलिए देश के अधिकतम राज्यों ने अपने अपने राज्य को डिजिटल करने के लिए बहुत से पोर्टल शुरू किए हैं. जिसके अंतर्गत राज्य के लोग अपने राज्य का पूरा ब्यौरा देख सकते हैं.

आज हम आपको Gram Darshan Portal Haryana क्या है के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बोतल की क्या-क्या विशेषताएं होगी, लोगों को कैसे पोर्टल का लाभ प्राप्त होगा आदि की जानकारी देने जा रहे हैं. अतः इस पोर्टल का नाम प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.

A new service is launched under the Gram Dharshan Portal. That is about giving your suggestions or your complaint on the portal. check the details on the portal and if you have any problem or want to give any suggestion to sarkar itself then use this service.

If you want to know about the service and how to file a complaint on the Gram Drashan Portal then

Check here Gram Drashan Portal Complaint Link Details

Overview of Haryana Gram Dharshan Portal

पोर्टल का नाम: ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा
राज्य का नाम: हरियाणा
लॉन्च किया गया: हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी: राज्य के नागरिक
उद्देश्य: राज्य के प्रत्येक जिले की पूरी जानकारी नागरिकों तक पहुंचाना
आधिकारिक वेबसाइट: gramdarshan.haryana.gov.in

Gram Darshan Portal Haryana

ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा: हरियाणा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2020 को किया. इस पोर्टल के अंतर्गत हरियाणा की लगभग 6197 ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड एक ही जगह पर एकत्रित किया जाएगा जोकि पूर्ण रूप से डिजिटल होगा. इस पोर्टल के तहत ग्राम पंचायतों में जितने भी कार्य किए जाते हैं, उन सभी कामों की जानकारी इस पोर्टल पर नागरिक प्राप्त कर सकते हैं.

Gram Darshan Portal Haryana Details and List of Work Records At One Place

Haryana Gram Darshan Portal अंतर्गत सरकार द्वारा सरकार द्वारा विकास योजनाओं को जो की पूरी हो चुकी है, उनकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस पोर्टल के अंतर्गत हरियाणा की जितने भी पंचायतें डिजिटल हुई है, उनकी जानकारी प्राप्त करने के आप देश के किसी भी कोने से सर्च कर सकते हैं.

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के मुख्य उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक तक राज्य की पूरी जानकारी पहुंचाना है. इस पोर्टल के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों की जानकारी एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण स्वरूप यदि आप राज्य के किसी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, और आपको अपने क्षेत्र से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तो सिर्फ एक क्लिक के द्वारा ही आपके सामने संपूर्ण जानकारी आ जाएगी.

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार हर एक योजना को अपने नागरिकों तक पहुंचाना चाहती है. राज्य सरकार बीच-बीच में यह भी जांच करेगी कि योजनाओं का लाभ नागरिक प्राप्त कर रहे हैं या नहीं. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार अपने अपने नागरिकों को राज्यों की पंचायतों में क्या हो रहा है की जानकारी प्रदान करेगी.

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के मुख्य बिंदु

  • ग्राम दर्शन पोर्टल के शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2020 की गई.
  • राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा इस पोर्टल की घोषणा की गई.
  • हरियाणा राज्य के लगभग 6197 पंचायतों का पूरा रिकॉर्ड एक ही जगह पर होगा.
  • ग्राम दर्शन पोर्टल हरियाणा में पूरी हो चुकी विकास परियोजनाओं की जानकारी भी होगी.

Gram Darshan Portal Haryana Details and List of Work Records At One Place

Haryana state government wants to check and regulate all the flow of applied schemes in the village areas of the state. Sometimes the proper benefits of the applied beneficial scheme are not reached to the persons that are meant to be.

So now on this portal, all information related to works under the panchayats and the schemes will be available. Check the details here below.

Work List and Government Help on Gram Darshan Portal 

  1. इस पोर्टल के माध्यम से यह भी देखा जाएगा कि इतनी भी सरकारी योजनाएं है. वह राज्य के नागरिकों तक पहुंच रही है या नहीं.
  2. Haryana Gram Darshan Portal पर आप राज्य के किसी भी सरपंच या ग्राम सचिव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  3. इस पोर्टल पर सरकार द्वारा नागरिकों की संपत्ति आदि की जानकारी भी डाली जाएगी.
  4. हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई. इस पोर्टल में ग्राम पंचायतों में होने वाले कामों की लिस्ट भी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी.
  5. इस पोर्टल की सहायता से सभी नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
  6. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसी भी ग्राम पंचायत की जानकारी आप कहीं भी बैठे प्राप्त कर सकते हैं.

राज्य के प्रत्येक नागरिक तक जानकारी

हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से राज्य का प्रत्येक नागरिक सरकार द्वारा शुरू की गई हर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस पोर्टल पर जाकर एक क्लिक ही करना है. इस पोर्टल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी तथा जो योजनाएं गांव में पूरी हो चुकी हैं उनकी जानकारी भी होगी. इस पोर्टल पर संपत्ति की डिटेल्स को भी अपलोड किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने संपत्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके.

Conclusion: तो प्यारे दोस्तों, यह थी हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल की पूरी जानकारी. यदि अभी भी आपको एक पोर्टल से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!