Gramin Olympic Games 2023 Khel App Rajasthan: Online Registrations, Schedule, Start Date Details

Rajasthan Gramin Olympic Games 2023 App, Online Registrations, Schedule and Start Date, Games Played, Gramin Olympic Games App Details, Gramin Olympic Games App Download

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य में होनहार खिलाड़ियों को तराशने के लिए राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है. इस ओलंपिक खेल में हर गांव का हर व्यक्ति जिसमें खेल हुनर है, वह भाग दे सकता है.

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल नवंबर महीने में शुरू किया जाएगा. लगभग 50000 गांव मैं इन खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगभग 62 लाख से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. इन खेलों को सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा. ग्राम पंचायत के बाद स्तर ब्लॉक स्तर पर, इसके बाद स्तर पर तथा अंत में राज्य स्तर पर ओलंपिक खेलों का आयोजित किया जाएगा.

जो भी खिलाड़ी इसमें भाग देना चाहते हैं. वह अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक मोबाइल ऐप लांच किया जाएगा जिसके तहत खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Main Highlights of Rajasthan Gramin Olympic

  • राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन राज्य में 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा.
  • राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेलों की प्रतियोगिता करवाई जाएंगी जैसे: कबड्डी, हॉकी, टेनिस बॉल, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि.
  • जो भी खिलाड़ी Rajasthan Rular olympic में भाग लेना चाहते हैं, एक मोबाइल ऐप के माध्यम से वह रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Name: Rular Olympic Games (राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल)
Starting Date:14 November 2021
State:Rajasthan
Registration:Online/Offline
Portal or Appwww.rssc.in, Gramin Olympic Khel App

Who are Eligible to Participate in Rajasthan Gramin Olympic?

राज्य के खेल मंत्री जी के द्वारा राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक, जिसका आयोजन 14 नवंबर से होने जा रहा है के बारे में घोषणा की है.जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पैरालिटिक तथा ओलंपिक्स में हमारे देश के युवा पर चढ़कर भाग लेते हैं. इसीलिए खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत की है.

Gramin Olympic Games App Rajasthan Online Registrations, Schedule, Start Date Details

ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बेहतरीन खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखा जाएगा. इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा तथा पर आने वाले ओलंपिक या अन्य खेलों में भी भाग ले सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मैं कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है, अतः हर उम्र का व्यक्ति आमीन ओलंपिक में भाग ले सकता है. उम्र का इसमें कोई तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है. हर उम्र का व्यक्ति ग्रामीण ओलंपिक राजस्थान का हिस्सा बन सकता है.

इसके अंतर्गत भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलो के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा जो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भी करवाया जाएगा .

Olympic Games Schedule Under Rajasthan Rurer Olympic Games 2023

Level of Game Date Time
Gram Panchayat In Nov.2 Days
Block LevelIn Nov.4 Days
District LevelIn Dec.2 Days
State Level In Dec.4 Days

Games Played Under Gramin Olympic 2023

There are many games that are played in under the Rajasthan ruler Olympic games. The list of the games is mentioned below:-

  • Cricket
  • Volleyball
  • Hockey
  • Kabaddi
  • Tennis ball
  • Shooting volleyball( only for boys)
  • Kho kho (only for girls)

Rajasthan Gramin Olympic Games Online Registration

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इन ओलंपिक खेलों में केवल वही खिलाड़ी भाग ले पाएंगे, जो ऑनलाइन पंजीकृत होंगे.

राजस्थान सरकार द्वारा एक बहुत ही अच्छी पहल है जिसके तहत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढूंढा जाएगा तथा उन्हें आगे आने वाले राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रोत्साहित तथा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.

सबसे पहले पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा जो लगभग 2 दिन तक चलेंगी. उन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए ब्लॉक स्तर पर फिर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जो लगभग पूरे 4 दिन तक चलेगा.

इसके बाद जिला स्तर पर तथा राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा जो कम से कम 2 तथा 4 दिन तक चलेगा. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे तथा आने वाली राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

Gramin Olympic Games App Download

Gramin Olympic Games App Details: ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिए, राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Gramin Olympic Games App तथा आधिकारिक वेबसाइट को जल्दी तैयार किया है . आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

  • You can visit www.rssc.in for online registration.
  • You Can also install the Gramin Olympic Khel App and continue the registration.
  • सरकार का कहना है कि सितंबर महीने से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया जाएगा. यह रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए खेलों का आयोजन 4 लेवल पर आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां कहां किया जाएगा?

जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि इन खेलों के लगभग 4 स्तर होंगे. अभी तक प्राप्त जानकारी के तहत सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे इसके बाद ब्लॉक स्तर, जिला स्तर तथा अंतिम में राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे.

इन ओलंपिक खेलों का आयोजन खेल मैदानों, विद्यालय तथा महाविद्यालयों के खेल मैदानों या स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. राज्य स्तर पर होने वाली ओलंपिक खेलों का आयोजन मानसिंह स्टेडियम जयपुर मैं होगा.

राज्य के जो युवा अपना कैरियर खेलो में ही दिखते हैं तथा बनाना चाहते हैं, वह इन ओलंपिक खेलों में भाग ले सकते हैं था अपना सपना साकार कर सकते हैं. इसलिए राजस्थान के जितने भी व्यक्ति खेलों में रुचि रखते हैं, वह अपनी प्रतिभा को आगे ला सकते हैं.

FAQs

What are the Rajasthan Gramin Olympic games 2023?

These games have been started for the people of the state in which they can participate in any game and show their talent.

What is the age limit to participate in Rajasthan Gramin Olympic Games 2023?

There is no age limit to participate in the Rajasthan Gramin Olympic games.

What is the starting date for registration for the Rajasthan Gramin Olympic game 2023?

Registration for the Rajasthan Gramin Olympic games is going to start in the first week of September.

What is the last date to register for Rajasthan Gramin Olympic Games 2021?

The participants can register till 10 October 2021.

From when Rajasthan Gramin Olympic games are going to start?

Gramin Olympic games are going to start from 14th November 2021 in Rajasthan state.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!