HP Covid E Pass Apply Download Online@ covid19epass.hp.gov.in, HP Covid 19 E Pass, Apply Online and Check Status Online@ covid19epass.hp.gov.in: प्रिय पाठको, जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हमारे देश के सभी राज्यों में कोरोनावायरस में हमारी बहुत ही ज्यादा भयंकर रूप ले चुकी है. हर राज्य में जाने या आने के लिए हमें परमिशन की जरूरत होगी. यदि आप हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं तथा अभी हिमाचल से बाहर नौकरी कर रहे हैं तो वापिस हिमाचल में आने के लिए आपको ईपास की जरूरत होगी.
बिना e pass के आप हिमाचल राज्य में नहीं आ सकते. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए HP E Pass से संबंधित जानकारी देंगे. HP Covid 19 Epass हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है की जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Page Content Points
HP E Pass Online Registration
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कम करने के लिए बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री बंद कर दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने अपने राज्य की सुरक्षा हेतु HP Epass प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी लोग हिमाचल में आना चाहते हैं. सबसे पहले उन्हें अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा, यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह व्यक्ति hp epass registrstion के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिससे मैं आप बस यात्रा करके हिमाचल प्रदेश में पास की सहायता से एंट्री करेंगे, उस समय आपको अपनी कोविड-19 रिपोर्ट को दिखाना होगा. कोविड-19 पास हेतु online registration for HP Epass आवेदन करना होगा.
Short Details of HP E Pass
Article About: | HP Covid EPass |
State: | Himachal Pradesh |
Apply Mode: | Online |
Benefit: | You can easily enter in HP |
Official website: | covid19epass.hp.gov.in |
Required Documents for HP covid-19 Epass
हिमाचल प्रदेश या अन्य राज्यों के व्यक्ति जो हिमाचल प्रदेश मैं आना चाहते हैं या जाना चाहते हैं, उन्हें ईपास बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी.
जो कि इस प्रकार से है:-
- जिसमें आप एचपी ईपास के लिए आवेदन करेंगे, उस समय आपके पास आधार कार्ड नंबर होना जरूरी है.
- एचपी ईपास बनाने के लिए आपको आने की वजह बतानी होगी. यदि आपके आने वज़ह वैलिड हुई तो आपको इपास आसानी से प्रदान किया जाएगा.
- Hp epass Covid 19 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आपके पास मोबाइल नंबर तथा कॉमेंट आईडी होना जरूरी है.
- व्हीकल का प्रकार तथा व्हीकल नंबर जरूरी है.
- आप जहां से आ रहे हैं, वहां का एड्रेस प्रूफ होना चाहिए.
- यदि आप हिमाचल से बाहर कहीं जा रहे हैं तो, उस जगह का एड्रेस प्रूफ भी अनिवार्य है.
- आपके साथ कितने लोग जाएंगे. उनकी जानकारी भी भरनी होगी.
Some Highlights of HP Covid-19 E-Pass
- ईपास के माध्यम से ही हिमाचल प्रदेश की सीमा पर आने वाले लोगों उपनिवेश दिया जाएगा.
- हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसार यदि कोई व्यक्ति प्रदेश से बाहर जाता है तो उसके पास epass पास होना अनिवार्य है.
- ईपास के साथ-साथ व्यक्ति के पास कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होना भी जरूरी है.
- हिमाचल प्रदेश पर आने के लिए या जाने के लिए आपको himachal Pradesh covid-19 epass होना जरूरी है.
- हिमाचल की सीमाओं पर हर जगह पर चेकिंग के लिए ड्यूटी पर लगा दी गई है. चेकिंग के बाद ही लोग हिमाचल प्रदेश में एंट्री कर पाएंगे.
- यदि आप कोविड-19 पास के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाते हैं तो इसके लिए आपको अपने घर पर ही 14 दिन के आइसोलेट होना पड़ेगा.
- हिमाचल प्रदेश ई पास के लिए आप राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.@ covid19epass.hp.gov.in
Online Registration for HP E-Pass
एच बी ए पास के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा, पेज पर Registration entry in Himachal Pradesh लिंक पर क्लिक करें.
ओके बाद आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी, जैसे कि:
- कहां से आ रहे हैं
- कहां जाना है
- ऐड्रेस प्रूफ
- डिस्टिक
- तहसील
- ब्लॉक तथा टाउन
- वार्ड नंबर.
- इसके बाद स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जाएगा. रजिस्ट्रेशन में रुचि की जानकारी को ध्यान से पढ़कर भरें. जैसे:-
नाम, गवर्नमेंट आईडी प्रूफ, आईडी नंबर, मोबाइल नंबर, रिलेशन etc. - यह सारी जानकारी भरने के बाद, विजिट परपस भरना है तथा जितने भी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है.
- अब आपको vehical type and vehical number भरना है.
- दिए गए स्थान पर आपको प्रवेश की तिथि तथा अपने पास में जानकारी भरने होगी.
- अंत में आपको रजिस्ट्रेशन सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आपकी hp epass रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
How to Check HP covid Epass status?
- यदि आपने एचपी ईपास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है तो आप HP Covid Epass Status चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले, हिमाचल प्रदेश कोविड-19 विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर,Check status of Epass Application पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें पूछी गई जानकारी को भरें.
जैसे:- - ईपास नंबर
- मोबाइल नंबर तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.