HP IPH Recruitment 2023 Apply Details, Pera Fitter, Pump Operator, Multitask

HP IPH Recruitment 2023 Apply Details, Pera Fitter, Pump Operator, Multitask| कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग:

Recruitment in the IPH department of Himachal Pradesh is announced. This comes into knowledge after cabinet meeting done in Shimla in and after discussing the issue in cabinet new vacancies are announced. State Government is going to generate new employment in the state and this is the one step further in this direction. Check all the details below on this Recruitment and available posts details. When and how you can apply? see below on this page.

हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर अध्यक्षता में आज शिमला पीटरहॉफ में कैबिनेट मीटिंग की गई जिसमें जल शक्ति विभाग मैं कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का निर्णय लिया. जैसा कि हम सभी जानते हैं पूरे देश में करोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूर वापिस अपने राज्य में लौट आए हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने जल शक्ति विभाग में भर्ती करने का निर्णय लिया है. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए जल विभाग मैं नियुक्ति की प्रक्रिया क्या है, पात्रता क्या है, जरूरी दस्तावेज पी से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

HP IPH Recruitment 2023 Apply Details, Pera Fitter, Pump Operator, Multitask

जल शक्ति विभाग भर्ती

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट मीटिंग के अंतर्गत जल शक्ति विभाग में कार्यकर्ताओं की भर्ती करने का निर्णय लिया गया जिससे कि राज्य मैं बढ़ती हुई को कम किया जा सके. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग में लगभग 2322 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. विभागीय पैरा कार्यकर्ता नीति के अंतर्गत 162 पैरा फिटर, 718 पैरा पंप ऑपरेटर, 1442 बहुउद्देशीय कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे.

HP IPH Recruitment 2020-21 Apply Details, Pera Fitter, Pump Operator, Multitask

नियुक्त किए गए कार्यकर्ता 486 पेयजल तथा 31 सिंचाई योजनाओं का संचालन करने का निर्णय किया है. श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान सारा मंत्रीमंडल शामिल था तथा उसी दौरान जल शक्ति विभाग में 2322 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की घोषणा की गई.

Highlights of HP IPH Recruitment 2023

Announced By: CM Jai Ram Thakur
Date of Announcement: 11 Aug
Total Vacancy (Posts): 2322
New Irrigation Schemes Announced: 31
Application/ Registration Mode: Will Announce Soon
Date of Application: Just got Cabinet Approval Yet
Dedicated Website: Yet to be Avail

कार्यकर्ता भर्ती हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग 

सरकार द्वारा इस भर्ती के अंतर्गत काफी बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा. कोविड-19 के कारण देश के सभी राज्यों में बेरोजगारी लगभग बढ़ती ही जा रही है. इसरो अधिकारी को काबू में करने के लिए सभी राज्य बहुत सी योजनाएं तथा भर्तियां शुरू कर रहे हैं ताकि बेरोजगार युवा अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसानी से चला सके. प्रवासी लोगों के लिए भी यह बहुत ही एक सुनहरी मौका है जिसमें आवेदन करके नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

Posts Details of HP IPH Recruitment 2023

Total Vacancies: 2322
Pera Fitter Posts: 162
Pera Pump Operator: 718
Multi-Task Workers: 1442

Eligibility for HP IPH Recruitment 2023

  • As per the vacant Posts, there should be the eligibility of the minimum 10th pass and ITI diploma holder.
  • The applicant should be Himachali Bonafide.
  • But right now there is only an announcement.
  • Once details of application for HP IPH Recruitment 2020-21 will be announced we will provide you details as soon as possible.

Documents Required

  • This is common that Aadhar card and mobile number is prime documents of yours for any form submission,
  • Along with that Himachali Bonafide certificate, will be required.
  • Proof of your Academic Certificate will be questioned whenever it is needed.
  • if there are Other requirements then will be shared with you once announced.

HP IPH Recruitment 2023 Apply Details, Pera Fitter, Pump Operator, Multitask

जल शक्ति विभाग में आवेदन की प्रक्रिया

  1. हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग के दौरान जल शक्ति विभाग में 2322 कार्यकर्ताओं भर्ती करने का निर्णय हो चुका है.
  2. प्रदेश के जो युवा जल शक्ति विभाग में नौकरी पाने की इच्छुक है उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
  3. अभी तक राज्य सरकार ने इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है. जैसे ही राज्य सरकार द्वारा भर्ती के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी .
  4. हम आपको अपनी किस पोस्ट के जरिए अपडेट कर देंगे

उद्देश्य

  • प्रदेश सरकार का जल शक्ति विभाग में 2322 कार्यकर्ता भर्ती करने का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को कम करना है.
  • कोविड-19 के कारण जो प्रवासी मजदूरी अपनी नौकरी से हाथ धो चुके हैं वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
  • सरकार का उद्देश्य राज्य के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वह अपनी तथा परिवार की जरूरतों को पूरा कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!