HP Police Constable Bharti 2021 Apply Online Form, Eligibility

HP Police Constable Bharti 2021 Apply Online Form, Notification for Recruitment of Constables, Eligibility, हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, HP Police Constable Bharti 2021 Apply Online, Notification.

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती करने जा रही है. इस भर्ती के अंतर्गत राज्य के पुरुष एवं महिलाएं जो भी पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं, आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में पुलिस कांस्टेबल तथा पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर आदि की भर्ती की जाएगी. हिमाचल सरकार हर वर्ष अपने राज्य के युवाओं को हिमाचल प्रदेश पुलिस मैं अपनी सेवा देने के लिए आमंत्रित करता है. यह प्रक्रिया 2021 में भी हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पूरी की जाएगी.

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए HP Police Constable Bharti 2021 मैं आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, पात्रता फेस बंदी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. इस आर्टिकल के माध्यम प्रत्येक जिले में रिक्त पदों का विवरण, शारीरिक माप परीक्षण, मेडिकल परीक्षण, लिखित परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी देंगे.

Also Read: HP Panchayat Sahayak Recruitment 2020

HP Police Constable Bharti 2021 Apply Online Form, Eligibility

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन: यदि आप भी 2021 में अपना भाग्य हिमाचल प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में आजमाना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए इस योजना से संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

HP Police Constable Bharti 2021 Apply Online Form, Eligibility

आवेदन करने से पहले आपको हिमाचल प्रदेश पुलिस सरकार द्वारा दी गई नोटिफिकेशन जिसमें पात्रता, अभी तक की योग्यता, आयु सीमा, आयु सीमा में छूट, भर्ती प्रक्रिया, फीस आदि दी गई होगी, को ध्यान से पढ़ ले, यदि आप हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए पात्र है तो आवेदन कर सकते हैं.

Essential Eligibilities

To get through the selection process you need to fulfill the related eligibilities that are provided by the government under the notification. All the related information is given below.

Educational Quallification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा इसके साथ वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस या फिर इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीकम्युनिकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.

HP Police Constable Bharti 2021 Notification

HP Police Constable Bharti Notification 1

Fees for HP Police Constable Bharti 2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए सामान्य वर्ग को: 140 रुपए तथा आरक्षित वर्ग को- ₹35 फीस देनी होगी.

आयु सीमा

इस भर्ती में अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार है:-

  • सामान्य वर्ग: 18 वर्ष से 23 वर्ष
  • ओबीसी, एसटी, एससी :- 18 से 25 वर्ष
  • होमगार्ड वर्ग, होमगार्ड गोरखा : 20 से 28 वर्ष
  • खिलाड़ियों के लिए: 18 से 25 वर्ष


शारीरिक मानदंड

*जनरल, ओबीसी, ओबीसी होमगार्ड, जनरल रैंक, स्पोर्ट्समैन

पुरुष :- 165 cm ऊंचाई
महिलाएं:-155 cm ऊंचाई

* अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, खिलाड़ी वर्ग तथा गोरखा होमगार्ड

पुरुष : 160 cm ऊंचाई
महिलाएं: 150 cm

Ground Test For HP Police Constable Bharti

  • पुरुषों के द्वारा 1500 मीटर दौड़ को 6 मिनट 30 सेकंड में पूरा करना होगा.
  • महिलाओं के द्वारा 800 मीटर दौड़ को 4 मिनट 15 सेकंड में पूरा करना होगा.
  • पुरुषों द्वारा ऊंची कूद के लिए 1. 25 मीटर तथा महिलाओं द्वारा ऊंची कूद के लिए 1 मीटर निर्धारित किया गया है. (प्रत्येक उम्मीदवार को 3 मौके दिए जाएंगे)
  • लंबी कूद हेतु पुरुषों के लिए 4 मीटर तथा महिलाओं के लिए 3 मीटर निर्धारित किया गया है. (इसमें भी 3 मौके होंगे ).


Test Pattern For HP Police Constable Bhart 2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा मैं बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जाते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 80 होती है तथा परीक्षा के लिए एक घंटा समय दिया जाता है. लिखित परीक्षा मैं अलग-अलग विषय जैसे:, मैथ्स, हिंदी, अंग्रेजी, रिजनिंग , एप्टिट्यूड, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिक्त पदों का विवरण

जिला पुरुष GDमहिला GDDriversTotal
कांगड़ा 2056820293
किन्नौर 1104 0116
कुल्लू 5020 0686
चंबा 71 24 07102
बिलासपुर 52 17 0574
शिमला 110 3711158
लाहौल स्पीति 04 010005
सोलन7826 08112
उना 712407103
सिरमौर 72 24 07103
मंडी 13645 13194
हमीरपुर6221 0689
कुल 932 311 911334

Check All the details In the given upper PDF notification for recent updates.

HP Police Constable Bhrati 2021 Apply Online

  1. हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2021 हेतु भर्तियां शुरू होगी.
  2. अभी तक राज्य सरकार द्वारा केवल लगभग 1000 पदों पर भर्ती की घोषणा ही की गई है.
  3. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है.
  4. यदि आप भी प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
  5. जैसे ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी, हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे. तब तक हमारे साथ बने रहे.

New Update:

  • There is a new notification regarding Police Constable Recruitment and the Start Date of filling the form is 1st Oct. to 31 Oct 2021.
  • You can fill the form in between these dates and take part in the selection process.
  • You can check the notification and check the eligibility and procedure of filling out the form.

Get all the related information and check the documents and physical aspects and other essential requirements given in the new Notification that is provided here, You can also download the notification and check the details.

The online portal for filing the form is recruitment.hppolice.gov.in

HP Police Constable Bharti Apply Online Form submission
HP Police Constable Bharti Apply Online Form submission

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!