Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana, Free Coaching Application, Helpline

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana, Free Coaching Application, Helpline, मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2023 रजिस्ट्रेशन, Free Coaching SC/ST

दिल्ली सरकार ने अपने राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्क से संबंधित छात्रों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है- जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना. इस योजना के अंतर्गत सरकार SC तथा ST छात्रों को फ्री कोचिंग सुविधा प्रदान करने जा रही है. इस योजना की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने की. अरविंद केजरीवाल जी ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि ST/SC जातियों के जो छात्रा IPS, IRS तथा IAS परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या बनने का सपना देख रहे हैं उन्हें बिल्कुल फ्री कोचिंग दी जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत छात्रों को दी जाने वाली कोचिंग का सारा खर्चा दिल्ली सरकार ही करेगी. आज हम आपको किस आर्टिकल के जरिए ” जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना” की जानकारी देने जा रहे हैं. इस योजना के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज ,पात्रता क्या होगी, के बारे में भी बताएंगे. संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का अनसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों को ही दिया जाएगा. फ्री कोचिंग के साथ-साथ उन्हें हर महीने दिल्ली सरकार द्वारा एक स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. स्कॉलरशिप में प्रत्येक छात्र को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. एक प्रकार की आर्थिक सहायता होगी. Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana लाभ छात्र को केवल दो ही बार प्रदान किया जाएगा.

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana, Free Coaching Application, Helpline

अनुसूचित जाति तथा जनजाति के केवल उन्हीं छात्रों को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा जिन्होंने दसवीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए होंगे पात्र विद्यार्थियों के परिवारों की सालाना आय Rs 200000 से कम होगी.

Free Coaching SC/ST Scheme Delhi

Delhi Free Coaching Scheme SC/ST के अंतर्गत जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से 6 लाख रुपए तक होगी, उन बच्चों के ऊपर कोचिंग का आने वाले खर्चे का 75% सरकार देगी तथा बाकी 25% विद्यार्थी के परिवार को ही देना पड़ेगा. परंतु 2 लाख रुपए से कम वार्षिक आय के छात्रों का कोचिंग के दौरान आने वाला सारा खर्चा सरकार द्वारा ही दिया जाएगा.

Short Summary of Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

योजना: जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
सरकार: दिल्ली
लांच की गई: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा
लाभार्थी: अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के छात्र
विभाग : SC/ ST Department of Delhi
उद्देश्य :निम्न वर्ग के बच्चों को फ्री कोचिंग प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट: http://scstwelfare.delhigovt.nic.in

Main Highlights of Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha vikas Scheme

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना प्रत्येक छात्र को केबल दो ही बार प्रदान किया जाएगा.
इस योजना का लाभ केवल SC/ST वर्ग के छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा.
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के परिवारों की सालाना आय RS 200000 से कम होगी, उन्हें निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी.
जिन छात्रों के परिवारों की वार्षिक आय Rs 200000 से RS 600000 के बीच होगी, उनकी कोचिंग पर आने वाले कुल खर्च का 75% सरकार द्वारा दिया जाएगा तथा 25% उनके परिवार को खुद देना पड़ेगा.
जो छात्र इस योजना के अंतर्गत दूसरी बार कोचिंग के लिए आवेदन करेंगे, तब सरकार द्वारा केवल 50% ही खर्च दिया जाएगा.

Name List of Coaching Institute and Helpline for Free Coaching Delhi

Samarpan for Education and welfare society       Shar Study Circle, 28 Jia Sarai, Near IIT Gate New Delhi- 110016
Contact number: 9205158 136 (Mr. Pankaj Yadav)
Ravindra Institute of Indian Civil Services (OPC)Private Limited 102, A/8-9, 2nd floor, Ansal building Mukherjee Nagar Delhi e-110009
Contact Number: 9990962858 (Mister Ravindra Singh)
Career plus educational Society301/A,37,38 39, Ansal building, comm. Complex Dr. Mukherjee Nagar Delhi-09
Contact Number: 9811069629
Kiran Institute of Career Achievement.3rd floor
A-4 Hemkund building, opposite Chawla restaurant
Mukherjee Nagar
Delhi- 0 9
Contact number: 9999816446
Sri Chaitanya Educational Institute( managed by varsity education Management Private Limited)63/3Ghumman House,
Kalusarai
Sarvapriya Vihar
New Delhi-16
Contact number:9560703344 (Sheikh Abdul Salam)
Sachdeva colleges Ltd. 29 South Patel Nagar
New Delhi-08
Contact number: 9810008070( Soam Sachdeva)
K D campus Pvt. Ltd. 1997Outram lines
GTB Nagar
New Delhi-09
Contact number: 9654346771( dr Raj Kishor Chaudhary)
Think and Learn Pvt. Lmt. Byyu’s classesB1/12
Lower ground Floor
Apsara Arcade building
Karol Bagh
Contact number : 9999225866( dr Satya Prakash Jha)

Coaching Courses Under Jai Bhim Scheme

  • इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा ग्रुप ए तथा ग्रुप बी , रेलवे बोर्ड भर्ती, न्यायिक सेवाएं कर्मचारी चयन आयोग आदि की तैयारी कर रहे छात्रों को फ्री कोचिंग दी जाएगी.
  • राज्य के जो बच्चे मेडिकल, क्लैट, कैट, आईआईटी करना चाहते हैं, उन्हें भी फ्री कोचिंग मिलेगी.
  • अधिकारी स्तर की सभी परीक्षाओं की तैयारी हेतु फ्री कोचिंग भी प्रदान की जाएगी.

Eligibility criteria and required documents for Free coaching scheme Delhi

  • आवेदन करने वाला छात्र दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • छात्र के 10वीं तथा 12वीं कक्षा में दिल्ली बोर्ड से अच्छे अंक होने चाहिए.
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं तथा 12वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana, Free Coaching Application

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपके सामने होम पेज खुलेगा. होम पेज पर इस योजना से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा. आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भरे तथा जरूरी दस्तावेजों को साथ में अपलोड कर दें.
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

  • आप इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए एक कोचिंग सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन मांगना होगा.
  • अब इस रजिस्ट्रेशन फार्म में पूछे गए सारी जानकारी को ध्यान से पढ़ें तथा भरें.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को साथ में अटैच करें तथा जिस कोचिंग सेंटर से आपने रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त किया था वहीं पर उसे जमा करवा दें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!