जीवन शक्ति योजना MP ऑनलाइन पंजीकरण | हेल्पलाइन नंबर| MP Jeevan Shakti Yojana Apply for Online Registration|
The Chief Minister of Madhya Pradesh Mr. Shivraj Singh Chauhan has great concern with people of Madhya Pradesh. He always tends towards the wellbeing of and in the economic growth of people even in this lockdown period due to Coronavirus pandemic. The chief minister of Madhya Pradesh has started Jeevan Shakti Yojana. This scheme is specially dedicated to women of Madhya Pradesh. With the help of women of Madhya Pradesh approximately 5900000 face mask is going to be fabricated under this scheme. This scheme will these women and their families economically and provide financial support to these families.
Mainly women from urban areas are included in this scheme.
To register in the Jivan Shakti Yojna for mask stitching applicant women need to call upon call center Number.
Page Content Points
जीवन शक्ति योजना MP
जीवन शक्ति योजना में मुख्यतः मध्य प्रदेश के शहरों में रहने वाली महिलाएं फिलहाल इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. योजना के अनुसार महिलाएं घर से ही यह मास्क बना सकती हैं तथा उन्हें हर एक मास्क के लिए लगभग ₹11 की राशि प्रदान की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर फेस मास्क बनाना चाहती है ताकि इसका हर एक व्यक्ति इस्तेमाल कर सके और करोना वायरस से बचने के लिए जो भी जरूरी बचाव है उनका पालन किया जा सके और जल्द से जल्द इस बीमारी से छुटकारा मिले।
जीवन शक्ति योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 25 अप्रैल 2020 को अपने ही मंत्रालय में की. उन्होंने योजना को शुरू करने के साथ-साथ जिन महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन अथवा पंजीयन करा दिया है उनके साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह सिर्फ मास्को बना कर लाभ ही नहीं कमाएंगे बल्कि पुण्य की हिस्सेदार भी बनेंगी। उनके द्वारा बनाए गए मास्क से के बीच संक्रमण का खतरा कम होगा तथा इस महामारी से बचने की कोशिशों को बल मिलेगा।
जीवन शक्ति योजना मुख्य बिंदु
योजना का नाम: | जीवन शक्ति योजना |
योजना की शुरुआत: | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी: | शहरी महिलाएं |
लाभ: | मास्कबनाने पर आर्थिक सहायता |
वेबसाइट: | http://maskupmp.mp.gov.in/ |
जीवन शक्ति योजना पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड नंबर
मोबाइल नंबर ओटीपी प्राप्त करने के लिए.
बैंक खाता का विवरण अनिवार्य है.
पंजीकरण के लिए जरूरी दिशानिर्देश
आवेदन करता महिला शहरी क्षेत्रों की होनी चाहिए.
आधार नंबर और मोबाइल नंबर दोनों पास होना आवश्यक है.
अगर मोबाइल नंबर से ही पंजीकरण करवा रहे हैं तो मोबाइल ओटीपी देखने के लिए आवेदक के पास होना चाहिए।
आवेदक 1 महीने में कितने मास्क बना सकता है इसकी क्षमता की जानकारी आवेदन के समय ली जाएगी।
आवेदन कर्ता के मोबाइल के ऊपर पंजीकरण का नंबर और पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड भी दिया जाएगा।
एक बार में लगभग 200 मास्क बनाने का आर्डर मिलेगा।
मास्क बनाने के लिए महिलाएं सूती कपड़े का प्रयोग कर सकती हैं.
मास्क बनाने की भुगतान राशि मास्क जमा करने के उपरांत मिलेगी.
जिस दिन आप मास्क जमा करवाएंगे आपको उसी दिन आपके बैंक अकाउंट में राशि का भुगतान हो जाएगा।
जीवन शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आपको जीवन शक्ति योजना की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस वेबसाइट के ऊपर महिला उद्यमी पंजीयन करें ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
इस मोबाइल नंबर के ऊपर आपको ओटीपी आएगा।
यह ओटीपी दिए गए स्थान पर भरें।
ओटीपी नहीं आया है तो ओटीपी पुनः भेजें ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
मोबाइल नंबर का पंजीकरण करने के बाद या इससे पहले आप पंजीयन का माध्यम भी चुन सकते हैं।
अगर आप आधार कार्ड के साथ पंजीयन करना चाहते हैं तो आधार कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करें अथवा मोबाइल नंबर के माध्यम को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको आधार का विवरण देना होगा।
आधार कार्ड सत्यापन के साथ पंजीकरण
आधार कार्ड को सत्यापित करने के लिए आपके मोबाइल के ऊपर ओटीपी आएगा इसे भरे।
इसके बाद आपको महिला उद्यमी विवरण को भरना होगा।
इसमें आपको नाम, पति का नाम या पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि की जानकारी भरनी होगी।
अब आपको वर्तमान पता विवरण देना होगा।
इसके बाद क्षमता विवरण।
क्षमता विवरण के बाद बैंक खाते का विवरण प्रदान करें। इसमें आप अपना बैंक अकाउंट दे जिसमें आप अपने राशि का भुगतान चाहते हैं।
अंत में घोषणा मैं सत्यापित करने के लिए दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सेव करें।
हेल्पलाइन नंबर जीवन शक्ति योजना
अगर आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप जीवन शक्ति योजना कॉल सेंटर नंबर के ऊपर कॉल कर सकते हैं.
यह हेल्पलाइन नंबर है 0755- 2700800.
ऊपर आपको कॉल करने के बाद आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
आप चाहते हैं कि कॉल के ऊपर ही रजिस्ट्रेशन हो तो आप यह भी कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के समय आप अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं।
इस प्रकार कॉल सेंटर के माध्यम से भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
जीवन शक्ति योजना डाउनलोड ऑफिस ऑर्डर
लाभार्थी अगर यह जानना चाहता है कि मास्क कैसे बनाएं तथा योजना की अन्य जानकारी लेने के साथ-साथ जीवन शक्ति योजना ऑफिस ऑर्डर डाउनलोड करना चाहता है तो निम्नलिखित जानकारी देखें:
जीवन शक्ति योजना की साइट पर जाएं।
इसमें ऑप्शन में से डाउनलोड करें ऑप्शन सर्च करें।
लोड करें सर्च ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
एक में दी गई जानकारी जैसे कि मास्क कैसे बनाएं जीवन शक्ति योजना ऑफिस ऑर्डर का ऑप्शन भी होगा।
आपको जो जानकारी चाहिए उसके ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।