[Registration Form] Haryana Khel Nursery Scheme 2023 Apply Online, Application Form, Khel Nursery Scheme Check Eligibility, Haryana Sports Portal
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के युवा खेलों के प्रति बहुत ही रुचि दिखा रहे हैं. प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई हुनर तो होता ही है चाहे वह किसी भी तरह का हो. जो बच्चे खेलों के प्रति रुचि रखते हैं, उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत जो बच्चे खेलों से जुड़े हैं उन्हें और बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी.
हरियाणा सरकार द्वारा संचालित गई इस योजना का नाम है Haryana Khel Nursery Yojana 2023. राज्य के सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा खेल नर्सरी मैं प्रतिभाशाली लोगों को और अच्छे से खेलने के ढंग सिखाए जाएंगे.
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Khel Nursery Scheme की जानकारी देने जा रहे हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में आपको इसी आर्टिकल में बताया जाएगा. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए संपूर्ण जानकारी हेतु आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Page Content Points
Haryana Khel Nursery Scheme 2023 Apply
हरियाणा खेल नर्सरी योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई. उन्होंने कहा, राज्य के सभी युवाओं को जो खेलो से संबंधित है उनके लिए हरियाणा Khel Nursery Scheme की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत उनके हुनर को निखारने तथा प्रोत्साहित करने के लिए खेल नर्सरी खोली जाएंगी. हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत राज्य के बच्चों को खेलों के प्रति प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके लिए एक विशेष ट्रेनर रखा जाएगा.
हरियाणा के नरसी योजना के अंतर्गत प्राप्त ट्रेनिंग कर रहे युवाओं को विश्व में ओलंपिक खेलों, राष्ट्रीय स्तरीय खेलों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक खेल का एक अलग से कोच होगा. अतः यदि आप भी कोई गेम खेलते हैं तो तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करना है चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के लिए आपको आवेदन पत्र डिस्टिक स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के पास जमा करवाना होगा. हरियाणा के नर्सरी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है. अतः यदि आप भी कोचिंग लेना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें तथा प्रशिक्षण प्रदान करें.
Details of Haryana Khel Nursery Yojana 2023 Registration
Name of Scheme: | Khel nursery Yojana |
State: | Haryana |
Announced By: | Chief Minister of the state |
Beneficiaries: | All the citizens of the state |
Benefit: | You will get coaching for a particular game |
Apply: | Online/ offline |
Official Website: | http://haryanasports.gov.in/ |
Highlights of Khel Nursery Yojana Haryana
हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के युवाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को काफी लाभ होंगे जो कि इस प्रकार से हैं:-
- इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खेलों से संबंधित बच्चों के हुनर को निखारना है तथा उन्हें खेलों की तरफ प्रोत्साहित करना है.
- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी शिक्षा संस्थानों तथा खेल संस्थानों में एक खेल नर्सरी स्थापित की जाएगी.
- इन खेलों में योग्य ट्रेनर रखे जाएंगे, जो भविष्य में युवाओं को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेलों के लिए तैयार करेंगे.
- हरियाणा राज्य के जो भी युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हे अंतिम तिथि से पहले योजना के तहत आवेदन करना होगा.
- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 है.
Eligibility
If you are interested to take the benefit of the scheme, you need to read the eligibility criteria that are set by the state government:-
- Applicant must be a permanent citizen of Haryana state.
- The applicant should play a particular game or belongs to any game.
- Applicant Should not have any criminal record in the past.
Required Documents for Khel Nursery Yojana Haryana
- Domicile certificate of the applicant
- Aadhar card number
- Income certificate
- Bank account details
- Email ID
- Mobile number
- Passport size photographs
Apply Online for Haryana Khel Nursery Yojana 2023 Application Form Download
First of all, applicants have to visit the official website of the department of sports and youth affairs.
- The home page will be open on a screen. On this page, get the link to the application form for sports nursery.
- You have to click on it.
- Now, you will get a PDF file of the Haryana Khel nursery Yojana. You need to click on the download option.
- Send your application form will be downloaded.
How to Apply for Haryana Khel Nursery Yojana 2023?
- We have already discussed the process of downloading the application form for Haryana Khel nursery Yojana 2023.
- After successfully downloading the application form. You need to enter the required information on it.
- Now, attach the required documents along with the application form and submit it to the district sports and youth affairs office.
- The last date to submit the application form is 20 January 2022.
Details of Scholarship under Haryana Khel Narsi Yojana 2023
हरियाणा खेलने से योजना जो कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है. इसके अंतर्गत युवाओं को कैसे संबंधी प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी. छात्रवृत्ति दो भागों में विभाजित की गई है. जो बच्चे 8 वर्ष से 14 वर्ष के होंगे उन्हें योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे.
15 वर्ष से 19 वर्ष के युवाओं को हर महीने 2000 रुपए प्रदान किए जाएंगे . यह धनराशि युवाओं के बैंक अकाउंट नंबर पर हर महीने ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Pingback: Haryana Uttam Beej Portal Online Seed Registration 2021, Application Form