Khelo India youth games 2024 Venue, Registration Form, Date, Khelo India University Games 2024, Khelo India Kaha hoga, Khelo India youth games details In hindi, What is theme of Khelo India youth games, Held in and The Will be hosted by whome, Khelo India 2024 online Application Form apply @kheloindia.gov.in
केंद्र सरकार द्वारा अपने देश के युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना का नाम है- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024. हर वर्ष जनवरी महीने में Khelo India Youth Games का आयोजन किया जाता है जिसके तहत देश के सभी कॉलेज तथा स्कूल के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं. खेलो इंडिया की शुरुआत 2018 में पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर की याद में किया जाता है.
रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक पढ़ना होगा. जिस समय आप रजिस्ट्रेशन करेंगे उस समय आपको कुछ दस्तावेजों, जरूरी पात्रता तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का ध्यान रखना होगा.
Hindustan Olympiad Registration 2024, Login @hindustanolympiad.in, Result
Page Content Points
Khelo India 2024 Vanue and Online Registration
केंद्र सरकार द्वारा इस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलकूद के तहत प्रोत्साहित करना है. प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें इनाम दिया जाता है. आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Khelo India Youth से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप भी खेलो इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इस बार Khelo India Youth Games हरयाणा में होने जा रहे हैं.
इंडिया अभियान भारत में 31 जनवरी 2018 में शुरू हुआ था. पहली बार यह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू किया गया. दूसरी बार खेलो इंडिया महाराष्ट्र में तथा तीसरी बार असम के गुवाहाटी शहर में आयोजित किया गया था. यदि आपका भी रुझान खेलों की तरफ है तो आप खेलो इंडिया में भाग ले सकते हैं . खेलो इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको खेलो इंडिया यूथ गेम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको 2024 में खेलो इंडिया यूथ गेम चौथी बार कहां आयोजित किया जाएगा से संबंधित जानकारी देंगे.
Khelo India Youth Game 2024 Date and Details
योजना: | खेलो इंडिया यूथ गेम्स |
वर्ष: | 2024 |
शुरू की गई: | केंद्र सरकार द्वारा |
संचालन किया गया: | केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू जी के द्वारा |
इंडिया की शुरुआत की गई : | 2018 में |
लाभार्थियों की संख्या : | 10,000 |
आवेदन: | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट: | kheloindia.gov.in |
Main Highlights of Kheli India Youth Games 2024
- खेलो इंडिया का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें भारत के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.
- जो खिलाड़ी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें केंद्र सरकार द्वारा स्कॉलरशिप भी दी जाएगी.
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत दिए जाने वाली स्कॉलरशिप लगभग 5,00,000 रुपए तक दी जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत होनहार प्रतिभागियों का चयन करके उन्हें राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लेने का मौका मिलेगा.
- खेलो इंडिया में चयनित प्रतिभागियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन होगा.
- Khelo India 2024 के अंतर्गत खेल मंत्रालय द्वारा ऐसे 20 विश्वविद्यालयों का चयन किया जाएगा जिसके अंतर्गत खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ उनको
- पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा ताकि बच्चों पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए.
Khelo India 2024 Venue
As you know that games play a very important role in our life and Games make us fit and healthy. For sports, fitness should be there.
Khelo India youth games have been started by the government of India. Under Khelo India, students of schools and colleges who are interested in sports can participate.
Haryana may Host the upcoming event of Khelo India 2024. Students who will sleep today under this will be trained for a special game. After that, the trainer will prepare the students for International games.
Selected students will get a scholarship of around 5 lakhs. The youth of India have a great chance to show their talent in India.
To participate in the Khelo India Youth games you have to register yourself.
Division of Games and Theme Under Khelo India University Games 2024
- स्कूल के बच्चों का शारीरिक विकास
- वार्षिक खेल हेतु प्रतियोगिताएं
- महिलाओं से संबंधित खेल
- राज्य स्तर पर खेलो इंडिया भारत
- ग्रामीण एवं आदिवासी खेलों को बढ़ावा देने हेतु
- खेल का मैदान विकसित हेतु
- सामुदायिक कोचिंग का विकास करना
- शांति तथा विकास के लिए खेल आयोजित करना
- विकलांग प्रतिभागियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना
Online Registration for Khelo India Youth Games 2024
- खेलो इंडिया में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा. होम पेज पर ” प्रासंगिक” लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें पूछी भी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरदे.
- पूछी गई जानकारी भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को साथ में अपलोड करें.
- इसके बाद क्रिएट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद पूछी गई जानकारी को भरिए इसके बाद कोचिंग डिटेल्स गम भर को भरे.
- अब आपको अपना नाम तथा पासवर्ड भरने के बाद लॉगइन करना है.
- इस प्रकार Khelo India youth games 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- In this way, you will be eligible to participate in Khelo India Youth Games.
Required Documents for Khelo India 2024
When you will do registration for the Khelo India youth game. You need some important documents along with you.
A list of the documents is given below:
- Aadhar card of the applicant
- Domicile certificate
- Passport size photos
- Identity card
- Birth certificate of the applicant
- Bank account number
- Mobile number
Eligibility for Khelo India Youth Games 2024
- From 8 years old to 18 years old youth can participate in these Games.
- Only those candidates will be selected under Khelo India who are playing the special games in schools and colleges.
- The applicant should have a certificate of being a permanent citizen of India.
- The committee of Khelo India youth games will select the applications according to the rules and regulations.
FAQs
There are some questions that are related to the given venue, Check the questions if you have the same concern. Otherwise, you can ask your questions these will be answered till then stay with us all the related new updates will be shared with you once they are available.
This program has been started by the central Government to develop the sport in India.
This Year Khelo India would be held in Haryana.
For online registration, you have to visit the official website of Khelo India.
We think that you get all the related information through the above article. But still, if you have any questions. Write us below the comment box.