Kisan Sahay Yojana 2023 Application Online/ Registration Details

Kisan Sahay Yojana 2023 Application Online/ Registration Details in Gujarati | કિસાન સહાય યોજના 2023 એપ્લિકેશન નલાઇન| मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना गुजरात, ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण: ગુજરાતના મુખ્યમંત્રી શ્રી વિજય રૂપાણી જીએ તેમના રાજ્યના ખેડુતોને રાહત આપવા નવી યોજના શરૂ કરી છે. આ યોજનાનું નામ છે – મુખ્યમંત્રી ખેડૂત સહાયતા યોજના 2023. રાજ્યના મુખ્યમંત્રી આ યોજના 10 ઓગસ્ટથી શરૂ કરશે. યોજના અંતર્ગત, કુદરતી આફતોના કારણે ખેડુતોને જે પાકને નુકસાન થશે તે રાજ્ય સરકાર દ્વારા ભરપાઇ કરવામાં આવશે. ગુજરાત સરકારે શરૂ કરેલી યોજના એ એક પ્રકારની વીમા યોજના છે.

आज हम आपको Kisan Sahay Yojana Gujarat के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. जिसमें हम आपको योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किस प्रकार करना है, जरूरी दस्तावेज, पात्रता आदि के बारे में बताएंगे. संबंधित जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें .

Kisan Sahay Yojana 2023 Details in Gujarati

રાજ્ય સરકાર કૃષિ પેદાશો હેઠળ 33% થી 60% સહાય પૂરી પાડશે. રાજ્ય સરકાર કુદરતી આફતોને લીધે ભોગ બનેલા ખેડુતોને 4 હેકટર દીઠ રૂ. 20,000 ની નાણાકીય સહાય પૂરી પાડશે. જે ખેડુતોના પાકને 60% થી વધુ નુકસાન થશે, રાજ્ય સરકારને 4 હેકટર દીઠ 25 હજાર રૂપિયા વળતર આપવામાં આવશે.

Kisan Sahay Yojana
Kisan Sahay Yojana

इस योजना की शुरुआत गुजरात सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों राहत पहुंचाने हेतु शुरू गई है. किसान सहाय योजना एक प्रकार की नई फसल बीमा योजना है. जिसके अंतर्गत किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट हो जाती है तो सरकार उन्हें राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. जैसा कि हम सभी जानते हैं बरसात के मौसम मी गुजरात में बारिश ज्यादा होती है जिसके कारण किसानों की फसलों को काफी हानि पहुंचती है तथा किसानों को बहुत ही नुकसान होता है.

फसल खराब होने के कारण किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. राज्य सरकार ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए “मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना” की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को किसी भी प्रकार का प्रेम नियम आदि भुगतान करना नहीं पड़ेगा.

Highlights of Kisan Sahay Yojana Gujarat

योजना: मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना
शुरू की गई: मुख्यमंत्री विजय रूपानी जी के द्वारा
लांच की गई: 10 अगस्त 2020 को
लाभ प्राप्त होगा: राज्य के किसान भाइयों को
उद्देश्य: किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना

Objectives of Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana

गुजरात सरकार का “किसान सहाय योजना” को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अपने राज्य के किसानों सहायता प्रदान करना है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. फसल खराब होने के कारण किसानों को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान होता है. गुजरात सरकार ” मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना” के अंतर्गत किसानों को जो भी नुकसान हुआ होगा उसके अंतर्गत मुआवजा प्रदान करेगी ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना ना करना पड़े.

सरकार ने यह भी कहा है कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा होगी उसने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी. आर्थिक सहायता प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है.

Eligibility (पात्रता) मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 

  • आवेदन करने वाला किसान गुजरात का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के कारण परसों का जो नुकसान होगा उसके तहत के सभी किसान मुआवजा प्राप्त करने के लिए पात्र माने जाएंगे.
  • गुजरात किसान सहाय योजना खरीफ 2023 मैं लागू कर दी जाएगी जिसके तहत गुजरात के किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत जो किसान राजस्व रिकॉर्ड में पंजीकृत सभी 8 ए धारक किसान खाताधारक तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी मान्यता किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा .
  • योजना का लाभ केवल राज्य को किसानों को ही प्रदान किया जाएगा.

जरूरी दस्तावेज मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 

  • आवेदन करने वाले किसान के पास स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • आधार कार्ड नंबर
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो.
  • पासपोर्ट साइज फोटोस

Kisan Sahay Yojana 2023 Application Online/ Registration Details

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार ने इस योजना हाल ही में शुरू किया है.

मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के लिए सरकार द्वारा अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है. गुजरात सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत जल्दी ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ई ग्राम केंद्रों के माध्यम से पूरी होगी.

अतः जब भी किसान सहाय योजना गुजरात के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको अपने इस लेख के जरिए अपडेट कर देंगे.

सुविधाएं मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना 

  • इस योजना के अंतर्गत गुजरात सरकार राज्य के किसानों को आर्थिक सहायता के अलावा और भी सुविधाएं प्रदान करने जा रही है. जो इस प्रकार है: –
  • गुजरात सरकार इस योजना का लाभ केवल राज्य के किसानों को इस प्रदान करेगी.
  • जिन किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा जैसे: बाढ़, सुखा आदि के कारण खराब हो जाएगी तो इस नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा देकर दूर की जाएगी.
  • किसान सहाय योजना का लाभ राज्य के लगभग 56 लाख किसान प्राप्त करेंगे.
  • खरीफ के मौसम में ज्यादा बारिश होने के कारण फसल का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.
  • इस योजना के तहत से 33% से 60% तक प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान पर सरकार एक किसान को 4 हेक्टेयर के लिए प्रति हेक्टर Rs. 20000 का मुआवजा प्रदान करेगी.
  • यदि फसल का नुकसान 60% से ज्यादा हो जाएगा तो सरकार 4 हेक्टेयर के लिए एक किसान को प्रति हेक्टर Rs. 25000 का मुआवजा देगी.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रकार का कोई भी प्रीमियम आदि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!