मछली पालन लोन योजना 2024 आवेदन तथा हेल्पलाइन, मछली बीज, लोन सब्सिडी

मछली पालन लोन योजना 2024 आवेदन तथा हेल्पलाइन, मछली बीज, लोन सब्सिडी| मछली पालन लोन योजना 2024 आवेदन: आज हम आपके लिए एक नई योजना जो कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है लेकर आए हैं. इस योजना का नाम है- मछली पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश 2024. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि प्रदेश के लोग मछली पालन का व्यवसाय करके एक अच्छी आए प्राप्त कर सके.

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से “मछली पालन लोन योजना 2024” से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. यदि आप भी इसके तहत लाभ प्राप्त कर अपना शुरू करना चाहते हैं तो मछली पालन के लिए लोन कैसे लिया जाएगा के बारे में भी बताएंगे. अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

मछली पालन लोन योजना यूपी 2024

उत्तर प्रदेश मैं लोगों की संख्या अधिक होने के कारण वहां पर बेरोजगारी भी बहुत ज्यादा है. इस बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार साधन उपलब्ध करवाने हेतु इस नई योजना की घोषणा की.

मछली पालन लोन योजना
मछली पालन लोन योजना

मछली पालन लोन योजना के तहत लोग सरकार द्वारा दिए जा रहे लोन का लाभ प्राप्त कर मछली पालन कर सकते हैं. जिन बेरोजगार लोगों के पास कोई काम नहीं है अब अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो लोन की सहायता से वह मछली पालन कर सकते हैं. लोग अपना व्यवसाय तो शुरू करना चाहते हैं परंतु आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण, वह अपने सपनों को तोड़ देते हैं. इसीलिए यदि इच्छुक व्यक्ति मछली पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसके तहत वह आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Machli Palan Loan योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे लोगों जो मछली पालन के लिए इच्छुक होंगे उन्हें व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान करेगी.

मत्स्य पालन लोन योजना 2024 उत्तर प्रदेश


यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तथा मछली पालन व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक है तो सरकार आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. मछली पालन शुरू करने के लिए सरकार द्वारा किए गए लोन का प्रबंध प्राप्त करके शुरू कर सकते हैं. जैसा कि आप सभी जानते होंगे हमारे देश में तथा बाहरी देश के लोग मछली खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है.

यदि यहां के लोग मछली पालन का व्यवसाय करते हैं तो उन्हें काफी फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री जी ने को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्रांति की शुरुआत की है. इ

मछली पालन लोन योजना 2024 आवेदन तथा हेल्पलाइन, मछली बीज, लोन सब्सिडी

स योजना का लाभ प्राप्त करके मछली पालन वाले लोग अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर सकते हैं. जो लोग अभी तक पैसों की दिक्कत के चलते मछली पालन व्यवसाय नहीं शुरू कर पा रहे थे, वह अब इस योजना का लाभ प्राप्त कर शुरू कर सकते हैं.

मछली पालन हेतु बीज कहां से प्राप्त होंगे?

Machli Palan का व्यवसाय शुरू करते हैं तो बीज प्राप्त करने के लिए आपको जनपद के मदद से पालक विकास अभिकरण मैं जाना होगा. मत्स्य विकास निगम की हेचडी से इस बाबत करके आप मछली पालन तालाब में डाल सकते हैं.


मछली पालन लोन सब्सिडी

Machli Palan Loan के अंतर्गत सरकार योजना की लागत को देखेगी इसी के आधार पर सब्सिडी राशि आएगी. Machli Palan Loan के लिए लगभग सरकार 50% तक की सब्सिडी प्रदान करेंगी अर्थात सरकार लगभग 50 हजार से 20 लाख तक की सब्सिडी मछली पालकों को प्रदान करेगी.

मछली पालन लोन योजना के अंतर्गत लोन के प्रकार

एकीकृत मछली पालन हेतु यदि आप मछली पालन के साथ-साथ अन्य पशुओं को भी पालना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए लगभग 8 लाख रुपए तक का लोन देगी जिसमें 20% अनुदान होगा.

  • यदि आप तालाब में लगाने हेतु लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपको रु 50000 का लोन देगी.
  • मछली बीज हैचरी मैं निर्माण के लिए 8 लाख का लोन देगी इसमें 10% अनुदान होगा.
  • तालाब सुधार करने के लिए रु 60000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लोन दिया जाएगा जिसमें 20% का अनुदान भी होगा.
  • आप खाद्य खुराक एवं बीज के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक रु 30000 लोन देगा जिसमें 20% का अनुदान होगा.
  • यदि आप तलाव की खुदाई के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए रु 200000 तक. का लोन प्रति हेक्टेयर दिया जाएगा साथ ही साथ 20% का अनुदान भी होगा.

यदि आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तथा आप अनुसूचित जाति से हैं. तो आपको 20 प्रतिशत अनुदान की जगह 25% अनुदान प्रदान किया जाएगा.

मछली पालन लोन योजना हेतु जरूरी कागजात

  • बेरोजगार होने का प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • जहां पर आप तालाब बनवाना चाहते हैं वहां की भूमि की नकल जमाबंदी
  • इकरारनामा
  • प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • पहचान पत्र

मछली पालन लोन योजना के लिए आवेदन फार्म

यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म पड़ेगा.

  1. आवेदन फार्म आपको इस योजना की संबंधित अधिकारिक वेबसाइट @ http://upfisheriescorp.upsdc.gov.in/Index-hi.aspx पर प्राप्त होगा. आप
  2. फार्म प्राप्त करने के लिए के मछली पालन विभाग में जाकर भी ले सकते हैं.
  3. आवेदन फार्म प्राप्त होने के बाद उसे ध्यान से पढ़कर भर दे.
  4. आवेदन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें.
  5. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.


हेल्पलाइन नंबर

Helpline Contact Number Email ID

Address:-तृतीय तल
लेखराज मार्केट – 2 इंदिरा नगर
लखनऊ
Helpline Number:-0522-2355908
0522- 2349904
Email ID:-upmvnlko@dataone.in

6 thoughts on “मछली पालन लोन योजना 2024 आवेदन तथा हेल्पलाइन, मछली बीज, लोन सब्सिडी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!