Mahamesh Yojana Labharthi List 2023-24 Check Beneficiary Name

Mahamesh Yojana Labharthi List 2023| Raje Yashwantrao Holkar Mahamesh Yojana| Mahamesh Beneficiary Name List 2023| Mahamesh Yojana Online Form|

The Mahamesh Yojana Labharthi List 2023: महाराष्ट्र में किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं हैं। महामेश योजना 2023 उन्हीं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगों को विशेषकर किसान वर्ग को भेड़ पालन के लिए सरकार की तरफ से सहायता की जाएगी। यह सहायता के अंतर्गत भेड़ पालन में होने वाले खर्चे का तीन हिस्से के बराबर आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी। इसके साथ ही भेड़ों के लिए चारे का इंतजाम करने के लिए भी लगभग खर्च का आधा हिस्सा सरकार की तरफ से मिलेगा।

इस योजना में कितने भेड़ तथा आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा दी जाएगी और आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। महामेश योजना जरूरी कागजात क्या है। यह सब जानकारी नीचे लिखी पोस्ट में दी गई है। दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ताकि आप भी इस योजना का पूरा लाभ उठा सकें।

Mahamesh Yojana Labharthi List 2023 Check Beneficiary Name(महामेश योजना 2023)

महामेश योजना 2020  के तहत महाराष्ट्र सरकार प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अब से अपना व्यवसाय शुरू करने का मौका दे रही है। पशुपालन भी आमदनी का अच्छा साधन है। योजना के तहत दी जाने वाली भेड़े अच्छी किस्म की होंगी। इस योजना का लाभ वही उठा सकता है जो पहले से पशुपालन या चरवाहे की तरह काम किया हो अर्थात भेड़ पालन में मजदूरी करने वाले इस योजना में लाभार्थी होंगे।

लाभ लेने के लिए सबसे पहले योजना से जुड़ी हुई वेबसाइट पर जाना होगा तथा वहां पर अपना आवेदन करना होगा। अगर आवेदन हो चुका है तथा आप अपना नाम लाभार्थी सूची में देखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी आपको हमारे लेख माध्यम से मिल जाएगी। नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें।

Mahamesh Yojana Online

हमारे बहुत से किसान भाई जिनके पास जगह का प्रबंध है तथा खेती के साथ-साथ कोई अन्य व्यवसाय भी शुरू करना चाहते हैं तो बकरी पालन से ज्यादा अच्छा व्यवसाय किसानों के लिए और नहीं हो सकता। लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण ऐसे किसान भेड़ नहीं खरीद सकते। लेकिन अब सरकार की बकरी पालन लोन योजना के तहत ऐसे व्यक्ति लाभ पा सकेंगे तथा भेड़ खरीद कर अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके साथ साथ कौन सी नस्ल की भेड़ अथवा बकरी आपको मिलेगी, इसकी जानकारी किसान हेल्पलाइन नंबर से आप ले सकते हैं। आपकी भौगोलिक स्थिति तथा प्रदेश के वातावरण के अनुसार आपको कौन सी नस्ल का चयन करना है इस सब की जानकारी आपको लेनी मिल जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार महामेश योजना 2023-24 लाभार्थी सूची

योजना के तहत लाभार्थी को 20 मादा भेड़ तथा एक नर भेड़ दी जाएगी। इस तरह से लाभार्थी महाराष्ट्र में अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। इसमें होने वाला फायदा उसको भेड़ की ऊन बेचकर और मांस की बिक्री के द्वारा ले सकता है।

योजना राजे यशवंतराव होळकर महामेश योजना
योजना जारी करता महाराष्ट्र सरकार
लाभार्थी चरवाहे भेड़ पालक मजदूर
भेड़ों की संख्या 20 मादा एक नर भेड़
अधिकतम सब्सिडी 75% भेड़ों पर 50% चारे पर
आवेदन ऑनलाइन
  • ऐसे व्यवसाय के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है।
  • किसी भी तरह की ट्रेनिंग लेना आवश्यक नहीं है।
  • किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति यह व्यवसाय शुरू कर सकता है।
  • बकरी पालन के व्यवसाय से होने वाली कमाई बकरी का दूध बेच के, भेड़ बकरी के मांस अथवा बकरी को बेच के पाई जा सकती है।
  • इस तरह से देखा जाए तो ऋण के रूप में कम पैसे लगाकर अधिक कमाई हो सकती है।

महामेश योजना (Mahamesh Yojana) का उद्देश्य

अगर उद्देश्य देखा जाए तो यह बात साफ है, कि की महाराष्ट्र में सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों की सहायता के लिए हर रूप से अग्रसर है। चरवाहे तथा भेड़ पालन में मजदूरी करने वाले लोग किसी भी तरह से कमाई करके 20 मादा भेड़ तथा एक नर भेड़ नहीं ले सकते। आर्थिक रूप से पिछड़े होने के कारण वह कभी ऊपर नहीं उठ सके। लेकिन अब उनके पास मौका है ऊपर उठने का।

  • महामेश योजना में भेड़ बकरी विभाग निगम नोडल एजेंसी जिसका पूरा नाम पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी महाराष्ट्र और बकरी विभाग निगम नोडल एजेंसी काम करेगा।
  • योजना के अंदर ना सिर्फ ग्रामीण बल्कि शहरी इलाकों में भी लोगों को योजना के तहत जोड़ा जाएगा।
  • कोई भी व्यक्ति जो कि इस योजना के तहत पात्र है वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

महाराष्ट्र महामेश योजना 2023-24 के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो पासपोर्ट साइज
  • बैंक अकाउंट नंबर।

महामेश योजना 2023-24 के लिए पात्रता

  • आवेदक महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास भेड़ बकरियों को रखने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  • चारे तथा पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ तथा महत्ता उन्हें ही मिलेगी जोकि भेड़ बकरी पालन या चरवाहे मजदूरी जैसे काम जानते हो तथा कर रहे हो।

Mahamesh Yojana Labharthi List 2023-24 महामेश योजना के लिए Application Form/आवेदन

  1. इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसी भी गांव या शहर के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उन्हें जरूरी पात्रता तथा आवश्यक कागजात उपलब्ध करवाने होंगे।
  2. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://www.mahamesh.co.in/en/Menu/MahameshYojana
  3. इसके बाद वेबसाइट का पहला पेज जब खुलेगा तो उसके ऊपर आपको यूजर लॉगइन का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. लॉगइन का बटन दबाएं।
  5. यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको रजिस्टर ऑप्शन के अनुसार खुद को रजिस्टर करना होगा।
  6. अब जैसे ही इस विकल्प के ऊपर क्लिक करेंगे आपको एक फॉर्म आएगा जिसके ऊपर आपको अपना आधार नंबर भरकर लॉगइन के बटन के ऊपर क्लिक करना होगा।
  7. अब आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा।
  8. पूरी जानकारी दो ध्यानपूर्वक भरे।
  9. इस बारे में आपको अपनी जानकारी जैसे कि अपना स्थाई पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर तथा पूछी गई जानकारी के अनुसार सभी जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध करवाने होंगे।
  10. फार्म को पूरी तरह से भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले अगर कोई त्रुटि रह गई है तो उसे ठीक करें। अब सारी जानकारी चेक करने के बाद फार्म को सबमिट कर दें।
  11. इस तरह से महामेश योजना 2023 आवेदन पूर्ण होगा।

Mahamesh Yojana Labharthi List 2023 Check Beneficiary Name महामेश 2023 लाभार्थी लिस्ट डाउनलोड

  • आवेदन करने के उपरांत महाराष्ट्र सरकार का यह विभाग पूरे फार्म चेक करेगा।
  • इसके पश्चात सभी पात्र लाभार्थियों की लिस्ट वेबसाइट के ऊपर अपलोड करेगा।
  • इस लाभार्थी लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले महामेश योजना जारीकर्ता वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद महामेश योजना के विकल्प के ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने इस योजना की दो लिस्ट आएंगी।
  1. प्रारंभ में लाभार्थी लिस्ट Beneficiary List Preliminary (लाभार्थ्यांची प्राथमिक यादी)

2. अंतिम लिस्ट Final Beneficiary List (लाभार्थ्यांची अंतिम यादी)

  • दोनों लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिस उद्देश्य से आपने फॉर्म भरा है उसी के पात्रता अनुसार आपका नाम लाभार्थी सूची में होगा।
  • Preliminary List चेक करने के लिए आपको पहले लाभार्थी लिस्ट का आप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने अलग अलग आप्शन आएंगे।
  • इन में से आप अपनी सुविधा के अनुरूप आप्शन सेलेक्ट करें।
  • अंतिम लिस्ट तभी आएगी जब सभी लाभार्थियों कि आरंभिक लिस्ट को चेक कर लिया जायेगा।
  • जब सभी प्रकार कि त्रुटियाँ ठीक कर ली जाएँगी तब Final Beneficiary List (लाभार्थ्यांची अंतिम यादी) जारी किया जायेगा।
  • इस तरह से आप लिस्ट में अपना नाम ढूंड सकते हैं।

इस तरह से आप महामेश योजना 2023-24 लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं। अगर इस लेख से संबंधित और कुछ जानकारी आप लेना चाहते हैं तो हमें आप कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखें। आपको पूछे गए जानकारी के अनुसार शीघ्र अति शीघ्र उत्तर देने की हमारी कोशिश रहेगी धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!