Mahila Samridhi Yojana Haryana Online Apply Form 2023 Registration

Mahila Samridhi Yojana Haryana Online Apply Form 2023 Registration and Launch Date | Mahila Samridhi Yojana Kya hai? महिला समृद्धि योजना(MSY) हरियाणा2023 ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन

हरियाणा सरकार अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक नई योजना लेकर आ रही है जिसके अंतर्गत महिलाएं अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकती है. इस योजना का नाम है-Mahila Samridhi Yojana. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रदेश की महिलाओं को saralharyana.gov.in या www.hsfdc.irg.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

हरियाणा सरकार अपने राज्य की ऐसी महिलाएं जो SC श्रेणी में आती है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान करेगी. SC वर्ग की महिलाएं इच्छुक महिलाएं लाभ लेने के लिए ऑनलाइन महिला समृद्धि योजना के लिए पंजीकरण करवा सकती हैं. पंजीकरण करवाने के लिए उन्हें आवेदन फार्म को अंत्योदय सरल पोर्टल जाना पड़ेगा. राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत विशेषता SC वर्ग की महिलाएं को लाभ प्रदान करेगी.

महिला समृद्धि योजना 2023 के माध्यम से सरकार इन महिलाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए Rs.60000 लोन 5% वार्षिक दर पर प्रदान करेगी. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए Mahila Samridhi Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं तथा इसके तहत कैसे आवेदन करना है, पात्रता आदि के बारे में बताएंगे.

Haryana Mahila Samridhi Yojana 2023

Mahila Samridhi Yojana Kya hai?

हरियाणा सरकार ने अपने राज्य की अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना(MSY) की शुरुआत की. हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय तथा विकास विभाग (Haryana Schedule Caste Finance and Development Cooperation Department) ने इस योजना की घोषणा की. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार इन महिलाओं को Rs.60000 लोन 5% वार्षिक ब्याज दर पर प्रदान करेगी.

Mahila Samridhi Yojana Haryana Online
Mahila Samridhi Yojana Haryana Online

इसके लिए हरियाणा सरकार ने सूक्ष्म ऋण योजना योजना की भी शुरुआत की है. इस योजना के जरिए महिलाएं अपना खुद का कोई भी व्यवसाय स्थापित कर सकती हैं तथा आत्मनिर्भर बन सकती हैं. सरकार उन्हें अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए एक प्रकार की यह वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

Highlights of MSY 2023

योजना का नाम : महिला समृद्धि योजना
शुरू की गई: हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी : राज्य की अनुसूचित जाति की महिलाएं
उद्देश्य: महिलाओं को अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाना
आधिकारिक वेबसाइट :https://saralharyana.gov.in/ or www.hsfdc.org.in

लाभार्थी महिला समृद्धि योजना हरियाणा 

Beneficiaries of Mahila Samridhi Yojana

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ केबल राज्य की महिलाएं जो SC वर्ग से संबंध रखती है उन्हीं प्रदान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत वह अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकती है. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने एक पात्रता रखी है जिनके अंतर्गत महिलाएं महिला समृद्धि योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकेंगे. यह कैटेगरी से इस प्रकार है:-

  • Tailoring Shop
  • Basket making
  • Papad making
  • Tea shop
  • Cloth shop
  • Dairy
  • Cosmetic shops
  • Boutique
  • Bangle store
  • Beauty Parlors etc.


Eligibility Haryana Mahila Samridhi Yojana

  • आवेदक महिला हरियाणा का स्थाई निवासी होनी चाहिए.
  • महिला अनुसूचित जाति से संबंध रखती हो.
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
  • जो महिलाएं महिला BPL श्रेणी मैं आती है उन्हें समृद्धि योजना के अंतर्गत ₹10000 की ग्रांट भी प्रदान की जाएगी.

Mahila Samridhi Yojana Online Apply 2023 (MSY) Haryana Registration and Launch Date

MSY (महिला समृद्धि योजना) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/ आवेदन फार्म

  1. महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अंतोदय सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://saralharyana.gov.in/ or www.hsfdc.org.in पर जाना होगा.
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होमपेज आ जाएगा. होम पेज पर New User? Register Here लिंक पर क्लिक करें.
  3. जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Haryana Mahila Samridhi Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
  4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको एक लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड क्रिएट करना है. फिर View all services लिंक पर करें. आपके सामने एक नई विंडो जिसमें आपको महिला समृद्धि लिखकर सर्च करना है.
  5. अब आपको सामने दी गई सर्विस मैं से “Application for Mahila Samridhi Yojana “ कौन सिलेक्ट करना है.
  6. आपके सामने हरियाणा महिला समृद्धि योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा.
  7. अब आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म मैं पूछे गए जानकारी को ध्यान से पढ़ कर भर देना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  8. इस तरह से महिला समृद्धि योजना (MSY) के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!