Meri Fasal Mera Byora Payment Status 2023, Apply Online Registration

Meri Fasal Mera Byora Payment Status 2023, Apply Online Registration, Meri Fasal Mera Byora Apply Online Registration 2023 and Status | हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा 2023| मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना योजना का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन | 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2023: हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस योजना की शुरुआत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए की है. इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसल का पूरा  ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. किसान इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपनी जमीन तथा फसल का पूरी डिटेल्स रिपोर्ट करवा सकते हैं.

किसान जब अपनी पूरी जमीन तथा फसल से संबंधित डीटेल्स को अपलोड करेगा तब उसे बहुत सी सरकारी  योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा. आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको Meri Fasal Mera Byara योजना की पूरी जानकारी देंगे.

Check the Haryana Uttam Beej Portal Online Seed Registration 2023, Application Form PDF

Meri Fasal Mera Byora Registration 2023

हरियाणा सरकार सरसों को खरीदने जा रही है तथा गेहूं की खरीदने जा रही है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने कहां की इस बार राज्य सरकार ने मंडियों में खरीदने के लिए बहुत से प्रबंध किए हैं.

Meri Fasal Mera Byora Payment Status

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा 1.5 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है. इन फसलों  को खरीदने के लिए हरियाणा सरकार ने 140 मंडिया सरसों की खरीद के लिए तथा 2000 मंडिया इसे खरीदने के लिए निर्धारित है.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण 2023

राज्य सरकार ने दोबारा से पंजीकरण करवाने के लिए 7 अप्रैल 2020 शाम 5:00 बजे से शुरू कर दिया है. लगभग 60% किसान अभी रजिस्ट्रेशन तक करवा चुके हैं तथा 40 % किसान ऐसे हैं उन्होंने फसल खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है.

जैसे आप सबको पता है देश में कोरोना वायरस के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए उप मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा इस बीमारी के चलते फसल खरीदने की प्रक्रिया जून महीने तक रहेगी. केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करेगी.

मेरी फसल मेरा ब्योरा हरियाणा 2023 के मुख्य बिंदु

योजना का नाम:मेरी फसल मेरा ब्योरा हरियाणा
शुभारंभ:मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर
विभाग:किसान तथा कृषि किसान मंत्रालय
लाभ प्राप्तकर्ता:राज्य के किसान
उद्देश्य:किसान तथा खेतों का पंजीकरण
आवेदन:ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट:http:/www.fasalhry.in/

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023 जानकारी

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत शुरू की गई है . इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किसानों के फसल की बुवाई का समय, काटने का समय, मंडियों से संबंधित जानकारी वास्तविक समय के आधार पर दी जाएगी. मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के जरिए

किसान अपनी फसल का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से किसानों को बहुत सारे लाभ प्राप्त होंगे. ऑनलाइन पंजीकरण करवाने से उन्हें ऑनलाइन खरीददार भी प्राप्त हो सकता है जो उनकी फसल के अच्छे दाम दे सकता है. 7 अप्रैल 2020 से ऑनलाइन पंजीकरण के  लिए पोर्टल फिर से खोल दिया गया है.

मेरी फसल मेरा ब्योरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हरियाणा राज्य के जो भी किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के अंतर्गत फसल का पंजीकरण या खेत का ब्यूरो रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना 2022 के अंतर्गत  बोने वाली फसलों की जानकारी तथा सरकार द्वारा अन्य नई योजनाओं का लाभ भी किसानों को दिया जाएगा.

Meri Fasal Mera Byora Registration 2020

मेरी फसल मेरा ब्योरा ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किसानों को एक बेहतरीन काम प्राप्त होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने से किसानों को सरकार की कई योजनाओं का सीधे-सीधे लाभ प्राप्त होगा. यदि किसान इन लाभों का फायदा उठाना चाहता है तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है.

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के अंतर्गत किसानों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी.

  • इसके अंतर्गत फसल की बुवाई कटाई तथा मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध होती रहेगी.
  • किसानों को समय-समय पर कृषि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त होती रहेगी.
  • मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के अंतर्गत किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी जो सरकार  ने किसानों के लिए शुरू की है.
  • किसानों को समय-समय पर बीज, खाद्य तथा कृषि के उपकरणों की सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
  • मेरी फसल मेरा ब्योरा के अंतर्गत यदि प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नष्ट हो जाती है तो उसे सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा.

किसानों को सरकारी सारी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

Meri Fasal Mera Byora Harayana के आवश्यक कागजात तथा  पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आधार कार्ड नंबर होना चाहिए.
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
  • पहचान पत्र  होना चाहिए.
  • वैलिड मोबाइल नंबर.
  • पासपोर्ट साइज फोटोज

जमीन से संबंधित कागज

How to Apply Online Registration for Meri Fasal Mera Byora 2023? 

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को दोहराना पड़ेगा:

  1. सबसे पहले आपको इस योजना की वेबसाइटपर जाना होगा.
हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा 2020 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

2. इके बाद आपके सामने योजना का पहला पेज आ जायेगा.

3. इसके उपर दायीं तरफ आपके सामने पंजीकरण (क्लिक करें) का आप्शन होगा.

4. जब आप इसके उपर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक फॉर्म आयेगा.

5. इसके चार भाग होंगे.

किसान (काश्तकार) पंजीकरणफसल का विवरण
बैंक विवरणमंडी आढ़ती विवरण
ऑनलाइन पंजीकरण के चार हिस्से

6. इन सबकी जानकारी आपको एक एक करके देनी होगी.

7. लेकिन सबसे पहले आपको किसान पंजीकरण के लिए आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या तो परिवार ID जाँच के लिए भरनी होगी.

8. इसके बाद आप एक एक करके चारों की जानकारी भरें.

9. जब आपका फॉर्म पूरा भर जायेगा तो हरे रंग का इंडिकेटर आएगा.

10.अगर आपका फॉर्म अधुरा होगा या कोई जानकारी रह रही है तो आप लाल रंग का इंडिकेटर देखेंगे.

11.ऐसे ही सक्रिय या जब आप फॉर्म भर रहें हो तो खाकी रंग का होगा.

12. इसके बाद आप पंजीकरण पूरा करने के लिए सबमिट का बटन प्रेस करें.

Meri Fasal Mera Byora Payment Status 2023, Apply Online Registration

After successful Registration, you will get all the alerts on your registered mobile numbers.

  • whenever there is payment a message of the payment will be received on the mobile number.
  • In any case, if you are not getting the alert messages then you will get the details of the payment status on the online portal.
  • You just need to login into the portal with your required details.
  • Then on your page check all the page details and your crop details.
  • There is an option of checking the payment status.
  • Click on that and get all the details that you want.

This is how you can check the details of the payment status of the scheme.

योजना का स्टेटस, कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर और इ-मेल आईडी

अगर आप योजना की स्थिति (Status) जानने या किसी समस्या के समाधान और अगर ऑनलाइन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप निचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Helpline: 1800-180-2060
E-MailID:- hsamb.helpdesk@gmail.com

सुबह 9 से शाम 7 बजे तक आप कॉल कर सकते हैं तथा आपको आपकी समस्या का हल मिल जायेगा.

1 thought on “Meri Fasal Mera Byora Payment Status 2023, Apply Online Registration”

  1. Pingback: Haryana Uttam Beej Portal Online Seed Registration 2021, Application Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!