मिशन कर्मयोगी योजना 2023: स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग (iGOT Karmyogi Platform) | Skill Development Training and Entrepreneurship Details, मिशन कर्म योगी योजना 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सिविल अधिकारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई योजना को शुरू किया. इस योजना का नाम है – मिशन कर्म योगी योजना. इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाया जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा क्षमता को बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उनका हर तरह से विकास हो चुके. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए “मिशन कर्म योगी योजना” से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. इस योजना के लाभ, विशेषताएं तथा उद्देश्य क्या है की जानकारी भी देंगे. अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
Page Content Points
मिशन कर्मयोगी योजना 2023
Mission Karmyogi Yojana
केंद्र सरकार का मिशन कर्म योगी योजना को सरकारी अधिकारियों की स्किल को विकास करने हेतु शुरू किया है. योजना के शुरू होने से उनका ऑल राउंड डेवलपमेंट किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार इन सरकारी कर्मचारियों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देगी. स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग ऑनलाइन भी जाएगी. इस योजना के तहत ट्रेनिंग देते समय ऑन द साइड ट्रेनिंग को ज्यादा ध्यान में रखा जाएगा.
इस ट्रेनिंग के दौरान सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका बदल जाएगा तथा हर काम करने के तरीके में सुधार होगा. इसके अंतर्गत जब कर्मचारी की नियुक्ति की जाएगी तब उसके बाद की क्षमता को बढ़ाने हेतु उन्हें यह ट्रेनिंग दी जाएगी. जैसे कि हम सभी जानते हैं आजकल के टाइम में हर चीज चाहे वह शिक्षा से संबंधित हो या किसी से भी बहुत बदलाव हो चुके हैं. इसीलिए इस ट्रेनिंग के जरिए सरकारी कर्मचारियों का स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन कर्म योगी कर्मचारी योजना की अध्यक्षता खुद करेंगे तथा कुछ मुख्यमंत्री भी इस के तहत रहेंगे. इस ट्रेनिंग के बाद सरकारी अधिकारियों की प्रेजेंटेशन भी अच्छी हो जाएगी.
Details of Mission Karmyogi Yojana 2023
योजना : | Mission Karmyogi Yojana |
शुरू की गई: | केंद्र सरकार द्वारा |
अध्यक्षता : | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी : | सरकारी कर्मचारी |
उद्देश्य : | सरकारी कर्मचारियों के कौशल विकास करना |
मिशन कर्मयोगी योजना 2023 के उद्देश्य
भारत सरकार ने Mission Karmyogi Yojana को इसलिए शुरू किया है ताकि सरकारी कर्मचारी और अच्छे से अपने आप को प्रदर्शित कर पाए. उनके काम करने के तरीके भी भी इस योजना के तहत मिलने वाली ट्रेनिंग के जरिए बदल जाएंगे. वह हर काम को आधुनिक रूप से कर सकेंगे. इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता का विकास करना है.
यह मिशन कर्म योगी योजना दो प्रकार से चलाई जाएगी – स्वचालित तथा निर्देशित. सरकारी कर्मचारियों की क्षमताओं को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग देगी जिसमें ई लर्निंग से संबंधित कंटेंट प्रदान किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों का कौशल विकास करना है ताकि वह आधुनिक तरीके से हर काम को कर सके.
मिशन कर्मयोगी योजना के फायदे
- इस मिशन कर्मयोगी योजना का सबसे ज्यादा लाभ सरकारी कर्मचारियों को होगा.
- योजना की शुरुआत 2 सितंबर 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में की गई.
- कर्मयोगी योजना का संचालन प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा.
- यह योजना सरकारी अधिकारियों की क्षमता को ट्रेनिंग के जरिए बढ़ाने का प्रयास करेगी.
- इस योजना के शुरू होने से सरकारी अधिकारियों के काम करने के तरीके में सुधार आएगा.
- Mission Karmyogi Yojana के दौरान दी जाने वाली ट्रेनिंग के समय ऑन द साइड ट्रेनिंग पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.
मिशन कर्मयोगी योजना 2023 स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग (iGOT Karmyogi Platform)
Mission Karmyogi Yojana 2021 के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एचआर परिषद, चयनित केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे.
- इस योजना के अंतर्गत संचालन सफलतापूर्वक हो के लिए iGOT कर्म योगी प्लेटफार्म भी लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए ट्रेनिंग कर रहे कर्मचारियों को ऑनलाइन कांटेक्ट प्रदान किया जाएगा.
- Mission Karmyogi Yojana के तहत सरकारी कर्मचारियों की स्किल्स को विकसित किया जाएगा.
- इस योजना का लाभ देश के लगभग 46 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा.
विकसित किए जाने वाले कौशल
इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों के कौशल को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. किन कर्मचारियों के कौशल इसलिए विकसित किए जाएंगे ताकि इनके काम करने के तरीके में बदलाव किया जा सके. इस योजना के तहत इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके अंतर्गत इन कर्मचारियों के कौशल को विकसित किया जाएगा. वह इस प्रकार है: –
- कल्पनाशीलता
- प्रोएक्टिव
- क्रिएटिविटी
- इनोवेटिव
- पारदर्शी
- सक्षम
- ऊर्जावान
- तकनीकी तौर पर दक्ष
- प्रगतिशील आदि.
Mission Karmyogi Yojana 2023 का बजट
- केंद्र सरकार ने योजना के लिए लगभग 510.86 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है.
- यह बजट सरकार ने लगभग 5 साल के लिए निर्धारित किया है.
- इस योजना के तहत लगभग 46 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा.
iGOT Karmyogi Platform
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए ट्रेनिंग कर रहे कर्मचारियों को डिजिटल लर्निंग सामग्री दी जाएगी.iGOT कर्मयोगी प्लेटफार्म की सहायता से कर्मचारियों की क्षमता निर्माण इसी लर्निंग कंटेंट के जरिए किया जाएगा. इस प्लेटफार्म के जरिए सरकार एक ई लर्निंग सामग्री के लिए विश्व स्तरीय बाजार को बनाने जा रही है.
मिशन 2023 का संचालन हमारे प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी की देखरेख में होगा. इस योजना की अध्यक्षता भी प्रधानमंत्री जी के द्वारा की जाएगी. साथ ही इसमें केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मिशन कर्म योगी योजना में सार्वजनिक मानव संसाधन परिषद, ऑनलाइन परीक्षण के तहत iGOT तकनीकी मंच, क्षमता निर्माण आयोग, स्पेशल परपज व्हीकल इकाइयों को शामिल किया जाएगा.