Payment Status of Palanhar Scheme 2024 [SJE], Apply Online, Eligibility

Payment Status of Palanhar Scheme 2024 [SJE], Apply Online, Eligibility| राजस्थान पालनहार योजना 2024| Apply Palanhar Scheme Online| Check Payment Status of Palanhar Scheme| पालनहार आर्थिक सहायता आवेदन फॉर्म|

प्रिय पाठको, राजस्थान सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की है जिनमें से एक है- पालनहार योजना, योजना अनाथ बच्चों के लिए है. जिन बच्चों का कोई नहीं है या फिर जो बच्चे अपने पास के रिश्तेदारों के पास रहते हैं के लिए पालनहार बन कर राजस्थान सरकार ने उनके लिए का पालन पोषण अर्थात कपड़े, खाना, शिक्षा आदि सुविधाएं देने जा रही है.

आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको पालनहार योजना की पूरी जानकारी देंगे. इस योजना में लाभ लेने के लिए को यह पता होना चाहिए कि न्यू योजना किन लोगों के लिए है तथा इसकी पात्रता क्या है यह सब हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े.

Check Rajasthan Back to Work Scheme 2024 Apply Online (Women Jobs), Login and Registration

पालनहार योजना (Palanhar Scheme) 2024

पालनहार योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही अलग योजना है. यह Palanhar Scheme योजना उन बच्चों के लिए है इस दुनिया में कोई नहीं है या उन बच्चों के लिए जो अपने रिश्तेदारों के घर पर रहते हैं अर्थात आप यह कह सकते हैं कि यह योजना अनाथ बच्चों के लिए है. इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार अनाथ बच्चों के पालन पोषण, पढ़ाई और खाने के लिए इनके व्यवस्था करेगी. यह योजना 2005 में शुरू की गई थी. पालनहार योजना राजस्थान सरकार ने ने अलग-अलग जिलों में शुरू की है.

पालनहार योजना राजस्थान 2023 आर्थिक सहायता आवेदन फॉर्म
Palanhar Scheme

इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनवाड़ी तथा 6 वर्ष की आयु मैं स्कूल भेजना अनिवार्य है. पालनहार योजना में अनाथ बच्चों को हर महीने रु. 500 दिए जाते हैं तथा स्कूल में दाखिल होने के बाद रु. 500 से बढ़ाकर रु. 675 हर महीने दिए जाते हैं. इस योजना में अनाथ बच्चों को पहनने के लिए कपड़े आदि रोजमर्रा की चीजों के लिए रु. 2000 दिए जाते हैं.

Scheme Name:Palanhar Yojana
Scheme Objective:Provide Education, Food, and Financial Security
Benefits:Provides Financial Help and Food for Orphan Children
Registration:Online
Scheme Website:sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html
Payment Status:Available Check Online

पालनहार योजना के पात्र बच्चे

  • सबसे पहले तो वह अनाथ बच्चे.
  • जिनके माता-पिता न्यायिक हिरासत में है.
  • वह बच्चे जिनके माता-पिता एड्स पीड़ित है.
  • वह बच्चे जिनकी माता तलाकशुदा है.
  • विधवा मां की अधिक से अधिक तीन संताने.
  • जिन बच्चों के माता पिता कुष्ठ रोग से पीड़ित है.
  • जिन बच्चों के माता पिता को आजीवन कारावास हुआ है.

पालनहार योजना राजस्थान 2024 पात्रता

  • Palanhar Scheme का लाभ लेने के लिए पालनहार परिवार की पारिवारिक आय 1.20 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ उठाने वाले बच्चों को 2 वर्ष की उम्र में आंगनवाड़ी केंद्र में जाना जरूरी है.
  • आंगनबाड़ी केंद्र  के बाद 6 वर्ष की आयु में स्कूल जाना जरूरी है.

राजस्थान पालनहार योजना के लिए दी जाने वाली राशि

  • हर अनाथ बच्चे को पालनहार योजना के अंतर्गत 5 वर्ष की उम्र तक हर महीने रु. 500 भी जाएंगे.
  • 18  वर्ष की आयु पूरी करने तक 1000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे.
  • इसके अलावा कपड़े, जूते आदि जरूरी चीजों के लिए हर साल एक बार अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.

Check Payment Status and Beneficiary List of Palanhar Scheme Online 2024

  • अगर आप इस पालनहार योजना का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको निचे दिए स्टेप्स फॉलो करने पड़ेगे।
  • सबसे पहले आपको योजना कि इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अगर अपने आवेदन का स्टेटस देखना है तो आपको चेक स्टेटस ऑनलाइन के आप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • अगर लॉग इन का आप्शन  आ रहा है तो लॉग इन कर के अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • अगर लॉग इन आप्शन नहीं तो सीधे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर भी आप स्टेटस देख सकते है।

Beneficiary List लिस्ट के लिए इसी वेबसाइट पर दिए लिंक का प्रयोग करें।

थोड़े आप्शन सेलेक्ट करके आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

पालनहार योजना (Palanhar Scheme) के लिए ऑनलाइन फॉर्म

  1. सबसे पहले निकाला उठाने के लिए आपको इसकी आधिकारिक साइट पर करना विजिट करना होगा.Click Here
  2. वहां पर जाकर पालनहार योजना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
  3. एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद  पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉर्म को भर दे.
  4. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

तो यह थी जानकारी राजस्थान पालनहार योजना के बारे में। इसके अलावा अगर कोई और जानकारी चाहते हैं इस योजना के बारे में तो, आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखें। आपको जल्द ही प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा, धन्यवाद।

Frequently Asked Questions(FAQs)

राजस्थान पालनहार योजना क्या है?

राजस्थान पालनहार योजना प्रदेश सरकार द्वारा अनाथ बच्चों को तथा ऐसे बच्चों को जिनके मां बाप उनके साथ नहीं रहते हैं उनके पालन-पोषण के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है।

पालनहार योजना में बच्चे को कब तक आर्थिक सहायता मिलेगी?

अधिकतम 18 वर्ष की उम्र तक प्रदेश सरकार के द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता अनाथ बच्चे को मिलेगी।

अधिक सहायता के अलावा पालनहार योजना में और क्या है?

आर्थिक सहायता के अलावा जूते कपड़े तथा अन्य जरूरी सामान के लिए अनुदान मिलेगा।

क्या तलाकशुदा माता के बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिलेगा?

हां, ऐसे बच्चों को इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!