PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Details 2023-24| PMGKRA Apply Online Application Website|राज्यों तथा जिलों की सूची| PMGKRA PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Website Portal Login and Registration Online Process if any| प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2023-24 पूरी जानकारी
A new campaign is going to be launched for the Un-employment people of India and is known as “PM Grib Kalyan Rojgar Abhiyan”. All the migrant workers who came back to their respective states and are unemployed during this COVID-19 pandemic. This Employment Scheme is scheduled at 11:00 AM on 20 June. The government of India is going to provide employment to these people in their own State. We will also give you information regarding the List of Ministries Under PM Grib Kalyan Rojgar Abhiyan.
Not only the State but their belonging district and tehsil. This will help those people to work again and start earning money from PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan.
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र कुमार मोदी जी एक नए रोजगार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. जिसका नाम है- गरीब कल्याण रोजगार अभियान. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री के द्वारा 20 जून को 11 बजे सुबह कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. इस अभियान के अंतर्गत कोरोनावायरस के कारण जिन लोगों की नौकरी चली गई है तथा प्रवासी मजदूर जो वापस अपने राज्य में आ गए हैं, उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा. आज के हमारे इस पोस्ट के जरिए आपको ” प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान” की जानकारी देने जा रहे हैं अतः हमारे साथ अंत तक बनी रहे.
Page Content Points
PM Grib Kalyan Rojgar Abhiyan 2023-24
There is a huge increase in unemployment after the corona pandemic. Especially in the migrant workers who were working on daily wages. Most of the migrants have returned to their homelands. But they do not have any work to do here at home. As a result, the financial condition of these Migrants is very bad not only Migrants but the people who have lost their jobs too.
So the Government is going to provide the jobs to the people.
पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान
गरीब कल्याण रोजगार अभियान बिहार के खगड़िया जिले के तेलीहर गांव से शुरू होगा. 20 जून को इस अभियान के शुभारंभ पर पांच राज्यों के मुख्यमंत्री तथा कुछ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडीशा तथा राजस्थान के 116 जिलों के 25 हजार के लगभग प्रवासी मजदूर इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगे. इनमें से 27 आकांक्षी जिले भी शामिल किए जाएंगे. PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को 125 दिन के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा था सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 25 अलग-अलग तरह के कामों पर ध्यान केंद्रित करेंगी.
What is PM Grib Kalyan Rojgar Abhiyan?
This PM Grib Kalyan Rojgar Abhiyan is going to provide Jobs to not only migrants but people who have lost their jobs in this corona pandemic. There is a List of Jobs approximately 25 types of jobs that will be provided to the migrant people under the PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Scheme.
At this time migrant people will get approximately 125 days of work individually. This Abhiyan is going to be started from Bihar State then it will be executed in UP, MP, Jharkhand, Odisha, and Rajasthan.
List of Ministries Under PM Grib Kalyan Rojgar Abhiyan
भारत के 6 राज्यों के 116 जिलों मैं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान करते हुए सांझा सेवा केंद्रों कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल होंगे. 12 अलग-अलग मंत्रालय के द्वारा इस योजना का समन्वय होगा उनके नाम इस प्रकार है:-
- दूरसंचार तथा कृषि मंत्रालय
- सीमा सड़क
- पंचायती राज
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
- खनन
- पेयजल तथा स्वच्छता
- पर्यावरण
- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस
- रेलवे
- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
- ग्रामीण विकास
Highlights of Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2023
योजना : | गरीब कल्याण रोजगार अभियान |
लॉन्च की जाएगी : | पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 20 जून को सुबह 11:00 बजे |
लक्ष्य : | देश के प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाना |
अभियान में शामिल होने वाले राज्य: | ओडीशा, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश, राजस्थान |
योजना में शामिल कुल गांव : | 116 |
शामिल होने वाले मंत्रालय की संख्या : | 12 |
आधिकारिक वेबसाइट: | जल्द मिलेगी |
राज्यों तथा जिलों की सूची जिन्हें (Grib Kalyan Rojgar Abhiyan) PMGKRA के लिए चुना गया है
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत116 जिलों का चयन किया गया है. इस अभियान के तहत लगभग 25 हजार प्रवासी मजदूरों जो अन्य राज्यों से कोविड-19 के कारण अपने-अपने राज्य में वापस आ गए हैं उन्हें इस अभियान के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा.
इस अभियान के लिए 6 राज्य चयनित किए गए हैं इन राज्यों के नाम इस प्रकार है:-
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
- झारखंड
- ओडीशा
- राजस्थान
यह राज्य इस अभियान के लिए चयनित किए गए हैं तथा इसके अंतर्गत दो तिहाई प्रवासी मजदूरों को कवर किया जाएगा.
Purpose of Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र कुमार मोदी गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत 20 जून को करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री जी का इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य चयनित राज्य के नागरिकों को रोजगार प्रदान करना है.
इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जाएगा तथा इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा. इस अभियान का लक्ष्य कोविड-19 के कारण जिन लोगों की नौकरी गई है उन्हें रोजगार प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना है.
PMGKRA की मुख्य विशेषताएं
- प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जाएगा.
- यह अभियान बेरोजगारी को कम करेगा, तथा लोगों को आत्मनिर्भर बनाएगा.
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा.
- जिन लोगों के लॉकडाउन कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपने आर्थिक स्तर को ठीक कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया
यदि आप भी सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा. सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
जैसे ही सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत की जाएगी हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए अपडेट कर देंगे.
Required Documents for PM Kalyan Rojgar Yojana
- आधार कार्ड का नंबर
- पहचान पत्र
- अपने राज्य का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
- आवेदन करने वाला व्यक्ति सरकार द्वारा चयनित 6 राज्यों वैसे एक का नागरिक होना चाहिए.