PM Poshan Shakti Nirman (Mid Day Meal) Yojana Beneficiaries Details, Mid Day Meal Scheme New Name
New Name of Mid Day Meal Scheme is now Poshan Shakti Nirman Yojana. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हुई बैठक में मिड डे मील योजना पर विचार किया गया. यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई. मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया कि मिड डे मील योजना का स्वरूप तथा नियमों में बदलाव कर दिया जाएगा. इस बदलाव का मुख्य कारण मिड डे मील योजना को और अच्छे रूप से संचालित करना है.
मिड डे मील योजना का स्वरूप बदलने के साथ-साथ इस योजना का नाम भी बदल दिया जाएगा. अब मिड डे मील योजना, पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के रूप में जानी जाएगी. मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस योजना को शुरू करने की मंजूरी भी दे दी गई है.
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि पूरे देश में सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों को दोपहर का भोजन यानी मिड-डे-मील दिया जाता है. इस योजना की जानकारी स्वयं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि टीवी योजना को पीएम पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत मिला दिया गया है.
इस योजना के अंतर्गत पहले कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों को दोपहर का भोजन प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत के नर्सरी के बच्चों को भी इस योजना के अंतर्गत दोपहर का भोजन दिया जाएगा. आठवीं कक्षा तक ही केवल यह योजना अभी तक चलाई गई है. तथा आने वाले अगले 5 वर्षों तक अर्थात 2026 तक यह योजना PM poshan shakti nirman Yojana के नाम से चलेगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 1.30 लाख करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.
Page Content Points
PM Poshan Shakti Nirman Yojana (Mid Day Meal)
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई पोषण शक्ति निर्माण योजना जो के मिड डे मील के साथ जोड़ी गई है का लाभ नरसी क्लास से आठवीं तक के बच्चों को प्रदान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत उन्हें दोपहर का भोजन स्कूल में ही खिलाया जाएगा.
लगभग 11.80 करोड़ बच्चों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा जिसके लिए सोशल ऑडिट इन को अनिवार्य कर दिया गया है.
यह योजना केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जी के द्वारा मिड डे मील में ही मिला दी गई है. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह होगी कि किसके अंतर्गत तिथि भोजन की अवधारणा को पूरा किया जाएगा ताकि निर्धारित तिथि में तय किए गए खाने को बच्चों को खिलाया जाएगा.
Highlights of Poshan Shakti Nirman Yojana
Name of the Scheme: | Mid Daye Meal now Pradhanmantri Poshan Shakti Nirman Yojana |
Started By: | Central Government |
Announced By: | Anurag Thakur |
Beneficiaries: | Students from Nursery to 8th Class who are Studying in Government Schools |
Benefit: | Launched in School to provide a meal to Students |
Scheme Benefits
केंद्रीय एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के बहुत से ऐसे लाभ होंगे, तो बच्चों तक पहुंचेंगे. इसके कुछ लाभ इस प्रकार से है:-
- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जीने इस योजना की घोषणा की.
- उन्होंने मिड डे मील योजना को प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत मिला दिया है ताकि यह योजना और अच्छे से काम करें.
- पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को दोपहर का भोजन स्कूल में ही करवाया जाएगा.
- इसके अलावा, पीएम पोषण योजना का लाभ स्कूलों में शुरू की गई नर्सरी की कक्षाओं के बच्चों को भी प्रदान किया जाएगा.
Poshan Shakti(Mid Day Meal) Scheme Budget
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए तिथि भोजन अवधारणा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा तथा इसके लिए सोशल ऑडिट को भी अनिवार्य कर दिया गया है.
- देश के लगभग 11.80 करोड़ छात्रों को जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
- PM Poshan Yojana यह केंद्र सरकार ने 5 वर्ष का प्रावधान किया है जो कि 2026 तक होगा.
- इन 5 सालों में इस योजना के लिए सरकार के द्वारा 1.30 लाख करोड रुपए बजट तैयार किया गया है.
Main Objective of PM Poshan Shakti Nirman Yojana
केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा के तरफ प्रोत्साहित करना है तथा उनके खाने-पीने का भी ध्यान रखना है. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि देश में ऐसे कई परिवार हैं, जो अपने बच्चों को भरपेट खाना नहीं दे पाते. ऐसे में वह शारीरिक रूप से कमजोर रह जाते हैं.
Many people yet do not know that the Mid-day meal scheme name is now changed to the Poshan Shakti Nirman Scheme. All the working of the scheme is similar to the previous with some improvements. This scheme is now under PM Poshan Shakti Nirman, so the budget for the scheme is now increased and the efficiency to provide good feed to the children is also increased. You can check the details of the scheme here on this page.
इन्हें बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को दोपहर का भोजन करवाने हेतु मिड डे मील को शुरू किया गया था. परंतु अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मिड डे मील को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जोड़ दिया गया है.