PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 Apply Online, Registration, Helpline Number
केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बहुत सी योजनाएं की गई है, जिसके अंतर्गत घरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. ऐसी ही एक योजना शुरू की गई है जिसका नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना. इस योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार द्वारा पैशन प्रदान की जाएगी.
इस योजना की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के द्वारा की गई. श्रम योगी मानधन योजना का लाभ उन कामगारों को प्रदान किया जाएगा जिनकी मासिक आय लगभग 15000 रुपए या फिर उसे कम होगी. असंगठित क्षेत्र मैं ड्राइवर, मजदूर, दर्जी, भट्टे में काम करने वाले आदि लोग आते हैं. यह सभी इस योजना के तहत पात्र हैं तथा आवेदन कर सकते हैं.
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से PM Shram Yogi Mandhan Yojana की जानकारी देने जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता , जरूरी दस्तावेज, योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन फार्म किस तरह से भरना है की जानकारी प्रदान करेंगे. संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
Page Content Points
PM Shramyogi Mandhan Yojana 2023 Apply
As we have already discussed that this scheme has been announced by our center Minister Piyush Goyal on 15 February 2019. Under this scheme, the state government will provide facility of pensions to all laborers all over India. The benefit of this position will be given after the age of 60 years.
All the beneficiaries will get 3000 rupees as pension under the yogi Mandhan Yojana. This pension will be given to them per month. If you are also interested to get the benefit of Shram Yogi Mandhan Yojana, your age of 18 years to 40 years old.
Details ofPM Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 Apply Online, Registration, Helpline Number 2023
Article About: | Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana |
Started By: | Central Government |
Announced By: | Finance Minister |
Beneficiaries: | Unrecognized sector Worker |
Pension: | Rs 3000 per Month |
Official Website: | http://maandhan.in/shramyogi |
Latest Update of PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2023
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना जोकि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई है के माध्यम से लाभार्थियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह पेंशन उन्हें हर महीने ₹3000 दी जाएगी. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को सबसे पहले तो इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा. यदि आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में है तो आप आसानी से पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत आपको पहले आधार कार्ड की सहायता से बैंक अकाउंट खोलना होगा. बैंक अकाउंट खोलने के बाद बैंक के द्वारा आपको श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाएगा. इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत लगभग 45 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है. पंजीकृत श्रमिकों के मासिक आय 15000 से कम है. उन्हें पंजीकरण करवाने के बाद, पेंशन लेने के लिए हर महीने कुछ राशि निवेश करनी होगी. यह राशि लाभार्थी के उम्र के हिसाब से प्रदान की जाएगी. श्रमिकों के द्वारा कम से कम ₹55 से लेकर ₹200 तक निवेश किया जा सकता है. निवेश के उपरांत की 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद श्रमिकों को कम से कम ₹3000 पेंशन के रूप में हर महीने दिए जाएंगे.
Objectives of Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana
जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, उनमें काम करने की क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में बुढ़ापे मैं उन्हें आर्थिक रूप से दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा इन असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को आर्थिक रोज से मजबूर बनाने हेतु श्रम योगी मानधन योजना को शुरू किया गया है.
इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को हर महीने कुछ राशि निवेश करनी होगी. इसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर श्रमिकों को कम से कम ₹3000 की पेंशन के रूप में प्रदान किए जाएंगे. इस धनराशि से लाभार्थियों के लिए अपना बुढ़ापे में जीवन व्यतीत करना आसान हो जाएगा तथा यह दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे. इसलिए यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको श्रम योगी मानधन योजना के तहत पंजीकरण करवाना होगा.
Beneficiaries Under Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2023
अब हम आपको उन लोगों के नाम बताने जा रहे हैं जो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं:-
- पशु पालक
- सब्जी तथा फल बेचने वाले
- मछुआरे
- घरेलू कामगार
- सफाई कर्मचारी
- प्रवासी मजदूर
- भूमिहीन मजदूर
- सीमांत मजदूर
- चमड़े का काम करने वाले
- निर्माण कार्य करने वाले
- ईट भट्टा तथा पैकिंग करने वाले आदि
How to Apply for Pradhan Mantri Shramyogi Mandhan Yojana 2023 Registration Form
भारत के जो भी लोग प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
- आवेदन करने के लिए अपने नजदीक की जन सेवा केंद्र में जाएं.
- इसके बाद, जन सेवा केंद्र अधिकारी के द्वारा आवेदन फार्म ऑनलाइन भरेगा जिसमें पूछेगी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरवाए तथा जरूरी दस्तावेजों को साथ में ही अपलोड करवा दें.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें. जन सेवा केंद्र अधिकारी आपको आवेदन फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर देगा, जिससे आपको संभाल के रखना होगा.
Process to Apply Online for Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana
- First of all, applicants have to go to the official website of Shram Yogi Mandhan Yojana.
- After that home page will appear in front of you. On this page, you will get the option ” apply online”. Click on this option.
- A new web page will open in which you have to click on the option self-enrollment.
- Your mobile number and click on proceed option. Now, you have to enter your name, email id, and captcha code that appears on your screen. At last, click on the option to generate OTP.
- You will get OTP on your registered mobile number. Enter the OTP in the given space.
- Upload all the required documents and click on the submit option to complete the process of registration for the pradhan Mantri shramyogi mandhan Yojana.
Helpline Number Of PMSYM Yojana
For any query you can contact on the helpline number of Joint secretary and director General Ministry of labor and Employment of India:-
Helpline Number: 1800 267 6888
Eligibility for PM Shram Yogi Mandhan Yojana Registration
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- भारत के जो भी लोग और संगठित क्षेत्रों के श्रमिक हैं, वह सभी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं.
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए.
- इनकम टैक्स दाता, सरकारी कर्मचारी इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है.
- व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
Required Documents for PMSYM 2023 Registration
- Aadhar card number of the applicant
- Bonafide certificate
- Character certificate
- Identity card
- Passport size photographs
- Mobile number
- Bank account details