Rajasthan Government Health Scheme RGHS 2023 Registration Apply Online, Helpline

Rajasthan Government Health Scheme RGHS 2023 Registration Apply Online, RGHS Portal, Rajasthan government health scheme hospital List: राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के कर्मचारियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम है :Rajasthan Government Health Scheme 2023. इस योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा केवल राजकीय कर्मचारियों को ही प्रदान किया जाएगा.

Rajasthan Government Health Scheme Registration: जिस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार अपने अखिल भारतीय सेवा विधायकों, सरकारी कर्मचारियों, सरकारी पेंशनरों तथा न्यायिक सेवा प्रदान करने वाले नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चला रही है. इसी प्रकार राजस्थान सरकार ने भी अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए Rajasthan Government Health Scheme को शुरू किया है.

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Government Health Scheme 2023 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको RGHS के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. साथ ही साथ किस आर्टिकल में आपको इस योजना के लाभ, आवेदन फार्म कैसे भरना है की जानकारी भी प्रदान की जाएगी. अतः संपूर्ण जानकारी हेतु हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें.

Rajasthan Government Health Scheme RGHS 2023

राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना की घोषणा की गई. राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारियों चिकित्सा सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाएंगी.

Rajasthan Government Health Scheme RGHS Registration

आप सभी जानते ही होंगे कि जिस समय मुख्यमंत्री जी ने 2023 के बजट की घोषणा की थी, उसमें “राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना” के बारे में भी कहा गया था. Rajasthan Government Health Scheme 2023 के माध्यम से लाभार्थियों को लगभग Rs 1000000 तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मुक्त उपलब्ध करवाई जाएंगी.

इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 14 श्रेणियों को उपलब्ध करवाया जाएगा. आप भी RGHS के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फार्म भर के योजना का पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Main Points of RGHS Scheme 2023

Name of Scheme: Rajasthan Government Health Scheme
State: Rajasthan
Announced By:Chief Minister Ashok Gahlot
Beneficiaries: All the Government employees of the state
Benefit: Will get health facilities free of cost
Benefit Amount: 10 lakh
RGHS Portal: Check Here

About Rajasthan Government Health Scheme

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना, राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बराबर ही काम करेगी. इन दोनों योजनाओं में केवल इतना ही अंतर है कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत केवल राज्य के सरकारी कर्मचारी ही इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

सरकारी कर्मचारियों को RGHS के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी लगभग Rs 1000000 तक का निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. जबकि राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिक केवल Rs 500000 तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं.

यदि किसी कर्मचारी ने राजस्थान चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है तो वह दोबारा राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता. यदि हम पर शब्दों में कहें तो राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों को प्रदान किया जाएगा जबकि चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के सभी नागरिक इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

जो लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते थे, उन्हें पहले 30 अप्रैल तक इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना था, परंतु अभी सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार लाभार्थी कभी भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले व्यक्तियों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.


Eligibility Criteria of RGHS Rajasthan Government Health Scheme

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होना जरूरी है जो कि नीचे दी गई है:-

  • सबसे पहले तो आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • राज्य के सभी मंत्री , विधानसभा के पूर्व सदस्य, विधानसभा के वर्तमान सदस्य, सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी, 2004 से पहले नियुक्त राज्य सरकार के कर्मचारी, सभी पेंशनर होगी.
  • नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशनर्स इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं.
  • राजस्थान राज्य के बोर्ड, निगम, सभी स्वायत्त निकायों के पेंशनर्स जिनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2004 को या उसके बाद हुई है, वह सभी इस योजना के लिए पात्र है.

Required Documents for Registration

When you will make online registration for RGHS, you need some documents along with you. The list of the document is given below:-

  • Aadhar card of the applicant
  • Bank account details
  • Government Employee ID and PPO number
  • Mobile number
  • Passport size photographs
  • Janaadhaar cricket

Benefits of RGHS

राजस्थान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे. राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त प्रदान करेगी. इसके तहत लगभग Rs 1000000 तक का निशुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया गया है. ऐसा नहीं है कि सरकारी कर्मचारियों को केवल सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवाना होगा, लाभार्थी चाहे तो कहीं भी किसी भी प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है.

आपातकालीन के समय में समक्ष अधिकारियों को रेफरल के तहत किसी भी अस्पताल में उपचार कराने की अनुमति होगी. यह योजना ओपीडी, डे केयर सर्विस, परिवार कल्याण, मातृत्व एवं बाल विकास स्वास्थ्य सेवा, आईपीडी के तहत रहेगी.

Disease Cover Under RGHS 2023

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निम्नलिखित बीमारियों के लिए यह योजना लागू रहेगी. बीमारियों की सूची इस प्रकार से है:-
कैंसर, दुर्घटनाएं ट्यूमर, अंग प्रत्यारोपण, फेफड़े, दिल, पेशाब संबंधित परेशानी, धमनी सर्जरी, गुर्दे की विफलता, संवहनी सर्जरी, अस्थि मज्जा, प्रसव, डेंगू बुखार, स्वाइन फ्लू आदि.

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत दर्जन से भी अधिक बीमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त प्रदान किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी चाहे वह किसी भी विभाग में है इस योजना का लाभ प्राप्त कर, अपनी बीमारी से निजात पा सकते हैं.

Rajasthan Government Health Scheme RGHS 2023 Apply Online, Helpline

Online Registration for RGHS

  • If you are going to register under the Rajasthan government RGHS scheme, it is very important that you have an Aadhaar Card.
  • If Applicant did not have an Aadhar card, first of all, you need to apply for that.
  • To make Aadhar, you should have to visit your nearest E-Mitra center, from there you can apply for an Aadhar number.
  • After getting Aadhar number, now you can easily make a registration under Rajasthan government scheme.

The Process of RGHS Registration is given Below

  1. First of all visit the official website of the Rajasthan Government Health Scheme @RGHS.rajasthan.gov.in/RGHS.
  2. For registration, you have to log in to the page. Enter your username ID and password for login.
  3. After login in, you will get the RGHS option on your screen. Click on it.
  4. After that, you have to enter your Aadhaar number. Now, if you have an Aadhaar number. Then click on the option.
  5. On screen, all your family members’ lists will be on it. If you want to add any member to it. Click on the option.
  6. Now, you have to select the category of employee and also enter your employee ID.
  7. Click on the verify option. On the screen, you will get a list of your family members with options.
  8. Choose the relation with the name of the family member. Select the employee’s name and marital status.
  9. Select your, father, mother, wife, daughter, or sister relationship.

Click on the option to continue. On the option of declaration.

And at last, click on the submit option. This is how your registration will be successfully completed under Rajasthan Government Health Scheme.

Helpline Number Toll-free of Rajasthan Government Health Scheme

Rajasthan government health scheme hospital List information. If you want to get the list of hospitals under this scheme then call the helpline number. Here you can check the details.

In case of any query, you can contact on toll-free and helpline number that is given here.

Toll-free Helpline Number: 18001806268


FAQs

What is the Rajasthan government health scheme?

The scheme was started by the State Government of Rajasthan for all the Government employees of the state. In which Government employees will get cashless health Services.

What are the required documents for RGHS?

If you are going to register under Rajasthan government health Scheme, you need very important documents with you which are a Janaadhaar number, PPO number, and employee ID.

What is the helpline number of RGHS?

18001806268

What is the official website for registration for RGHS?

RGHS.rajasthan.gov.in/RGHS






Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!