राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2023| Rajasthan Khadya Suraksha New Ration Card List 2023| खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता |खाद्य सुरक्षा योजना आवेदन ऑनलाइन|
खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट राजस्थान 2023:- राजस्थान में सबसे नई सरकार आई है, की सहायता तथा उन्हें सरकारी सुविधाएं प्राप्त करवाने में बहुत काम किया है। सर कार को हमेशा यह तय करना होता है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को खाने के लिए उचित व्यवस्था हो तथा हर एक व्यक्ति तक खाद्य पदार्थ पहुंचे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना को शुरू रही है। इस खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत न सिर्फ हर एक व्यक्ति को राशन मिलेगा बल्कि राशन उचित मूल्य तथा काफी कम दाम में सभी पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के बारे में अन्य जानकारी तथा कौन-कौन से कागजात और पात्रता क्या रहेगी की जानकारी नीचे दी गई है।
Page Content Points
खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान 2023
राजस्थान सरकार की क इस खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के एक व्यक्ति को उचित मूल्य के ऊपर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना है। इस योजना में खाद्य पदार्थों का वितरण से लेकर पूरे कामकाज का प्रबंधन योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों के द्वारा ही किया जाएगा। सरकार सबसे पहले यह तय करेगी कि इस योजना का लाभ किन लोगों को दिया जाए। इसके बाद उस क्षेत्र की आबादी के अनुसार खाद्य पदार्थ को भंडारित करने की उचित व्यवस्था का निर्धारण किया जाएगा। गोदाम ऐसी जगह पर बनाए जाएंगे ताकि हरेक क्षेत्र के लिए वहां से खाद्यान्न अप्लाई करना आसान हो। खाद्य सुरक्षा योजना की लगभग सारी जिम्मेवारी भारतीय खाद्य निगम के द्वारा ही बहन की जाएगी। निगम की खाद्य पदार्थों की खरीद-फरोख्त तथा ढुलाई के साथ साथ उचित मूल्य की दुकानों के ऊपर आवंटन का कार्य भी देखेगा।
राजस्थान सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्य विभाग को यह अधिकार देती है कि पूरे राज्य में कौन-कौन से परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं यह तय करना, सभी तरह के राशन कार्ड जारी करना, योजना के तहत खाद्य पदार्थों का आवंटन करना तथा उचित मूल्य के दुकान में किस तरह से खाद्य पदार्थों का आवंटन होगा और यह उचित मूल्य की दुकानने किस प्रणाली के ऊपर काम करेंगे यह सारी गतिविधियां खाद्य निगम देख सकता है।
पात्रता(Eligibility) खाद्य सुरक्षा योजना
योजना के पत्रिका के लिए अगर किसी के पास निम्न में से किसी एक भी योजना का लाभ है अथवा निर्धारित राशन कार्ड है तो वह खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए पात्र होंगे। पात्रता के लिए योजना सूची तथा राशन कार्ड सूची इस प्रकार है:
- बीपीएल राशन कार्ड धारक पूरा परिवार।
- अंतोदय योजना के तहत आने वाला परिवार।
- स्टेट बीपीएल।
- अन्नपूर्णा योजना का लाभ लेने वाले परिवार।
- एकल महिलाएं।
- निर्माण श्रमिक परिवार जो श्रम विभाग में पंजीकृत हो।
- लघु कृषक।
- मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष का लाभ लेने वाले परिवार।
- पेंशन लेने वाले वरिष्ठ नागरिक जो स्वतंत्र राशन कार्ड धारक हों।
- सीमांत कृषक भूमिहीन परिवार।
- सहरिया वर्कर कथौड़ी जनजाति परिवार।
- निरमुक्त बंधुआ मजदूर( कानूनन)।
- मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना मैं आने वाले परिवार।
- नरेगा में किसी भी वर्ष 100 दिन तक मजदूरी करने वाला परिवार।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना।
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना।
- मुख्यमंत्री एकल नारी योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी।
कौन पात्र नहीं होगा
खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट 2023 पात्रता की सूची में कुछ ऐसी शर्तें है जिसके अनुसार बहुत से व्यक्ति इस योजना के लिए पात्रता सिद्ध कर सकते हैं। लेकिन उनमें से अगर कोई व्यक्ति है निम्न दक्ष आई हुई कैटेगरी में आता है तो वह पात्र नहीं होगा।
यह सूची (लिस्ट) इस प्रकार है:
- अगर कोई व्यक्ति करदाता है तो उसका परिवार इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा।
- किसी व्यक्ति की पेंशन अगर Rs.100000 से ज्यादा हो।
- चार पहिया वाहन रखने वाले व्यक्ति का परिवार।
- सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति का परिवार।
- कॉर्पोरेट कंपनी में या स्वायत्तशासी उद्योग और संस्थाओं में काम करने वाले व्यक्ति का परिवार।
- 200 वर्ग फीट या इससे अधिक स्वयं की भूमि पर पक्का मकान होने वाले व्यक्ति।
- ऐसा कृषक परिवार जिसकी भूमि सीमांत किसानों के अधिकतम भूमि निर्धारण से ज्यादा हो।
जरूरी कागजात खाद्य सुरक्षा योजना
इस खाद्य सुरक्षा योजना के लिए नीचे दर्शाए गए कागजात लाभार्थी को अपने आवेदनों में इस्तेमाल करने होंगे।
खाद्य सुरक्षा योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
- आधार कार्ड नंबर।
- वोटर आईडी कार्ड।
- व्यक्ति के पास ऊपर दिए गए राशन कार्ड में जो राशन कार्ड है उसकी एक कॉपी तथा ओरिजिनल राशन कार्ड।
- जिस योजना के अंतर्गत व्यक्ति आता है उस योजना से संबंधित कागजात।
- फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज।
- खाद्य सुरक्षा के निष्पादन सूची मैं ना होने का शपथ पत्र।
- भामाशाह कार्ड।
महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के अनुसार अगर आप अपनी पात्रता चेक करने के बाद अगर आप अपने आप को पात्र पाते हैं तो :-
- आप इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठा पा रहे हैं तो आप नीचे दी गई विधि के द्वारा अपना नाम इस योजना की लिस्ट(सूची) में डलवा सकते हैं। जो कि इस प्रकार से है:-
- सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय को इस योजना में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा।
- इसके बाद संबंधित एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को शासन सचिव परिवार को इस योजना में सम्मिलित होने का निर्देश जारी किया जाता है।
- इसके साथ ही एक अन्य विधि के द्वारा इस योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।
- वह है हर महीने के दूसरे और चौथे गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है।
- पात्र व्यक्ति इस शिविर में जाकर अपने सारे जरूरी कागजात तथा जो भी पात्रता के नियमों के अनुसार जरूरी प्रपत्र है उसे उपखंड अधिकारी के सामने हाजिर कर के इस योजना में शामिल होने के लिए कह सकता है।
आवेदन राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना 2023
- इस योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो किसके लिए ऑफलाइन माध्यम से शामिल होना इस प्रकार होगा।
- आप या तो नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव कार्यालय में उपखंड अधिकारी को अपील कर इस योजना में शामिल हो सकते हैं।
- अगर आप ऑनलाइन माध्यम से अपना फार्म भरना तथा डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी विधि इस प्रकार है।
- आपको सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। जोकि http://food.raj.nic.in है।
- इसके ऊपर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
- इस ऑप्शन के ऊपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस बीच के ऊपर दी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा पूछी गई जानकारी के अनुसार अपना आवेदन पूरा करें।
- इसके बाद सबमिट का बटन प्रेस करके अपने आवेदन को पूरा करें।
इस तरह से आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे संबंधित अगर कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखें। आपको समय से पूरी जानकारी दी जाएगी धन्यवाद।
I am a employee in national health mission programme as a accountant honorium below rs. 13000 per month
Please tell me I eligible for nfsa ?
Jai hind sir mera name kripal singh h me army me job krta hu sir me aapse phuchna chatha hu ki kya mere mother father jo kissan h gav me rhte h unko khadya surksha me judne ka hak nhi…
Sir job me krta hu na ki mere bhudhe ma bap
Sir mere paas rasan nhi hai or me rent par rahta hu sir ab me kya karu
Pingback: Indira Gandhi Shehari Credit Card Scheme 2021 Online Application Form