MP Samagra ID List, SSSM ID, Download, Helpline Number, Know Your Family ID @ samargra.gov.in, Samagra ID Online Application Form,
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की जा चुकी है. कई बार ऐसा देखा गया है कि राज्य में ऐसे कई नागरिक हैं जो योजना के लिए पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते. उन्हें या तो पता ही नहीं चलता है कि कौन सी योजना शुरू की गई है या फिर वह योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं.
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को और अच्छी सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार ने “समग्र आईडी” पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपनी समग्र आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस MP Samagra ID कार्ड के जरिए राज्य सरकार के पास नागरिकों की सारी डिटेल होगी. इस आईडी कार्ड के माध्यम से प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच जाएगा. नागरिकों को यह भी पता चल जाएगा कि हम इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं तथा योजना का लाभ प्राप्त कैसे करना है से संबंधित जानकारी भी होगी.
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आज SSSM ID Card से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी. इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किस प्रकार करना है तथा जरूरी दस्तावेज के रूप में इसे किस प्रकार इस्तेमाल करना है से संबंधित जानकारी देंगे.
Page Content Points
MP Samagra ID (समग्र आईडी) 2023
ID Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है .जिस प्रकार आधार कार्ड एक आईडी के रूप में कार्य करता है इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने नागरिकों को एक अलग आईडी जो की समग्र आईडी के नाम से जानी जाती है प्रदान करेगी. यदि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो के लिए जरूरी है कि आपके पास समग्र आईडी हो.
मध्यप्रदेश में समग्र आईडी दो प्रकार की है:
1. परिवार समग्र आईडी 2. सदस्य समग्र आईडी.
परिवार समग्र आईडी में परिवार की एक आईडी होती है जो कि 8 अंकों की होती है.दूसरी सदस्य आईडी जो कि परिवार के सदस्य की होती है तथा य. यह 9 अंकों की होती है
SSSM ID
यह एक प्रकार की यूनिक आईडी है जो नागरिकों को प्रदान की जाएगी. समग्र आईडी धारकों का सारा डाटा सरकार के पास रजिस्टर्ड रहेगा. रजिस्टर्ड नागरिकों को इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी लाभ प्रदान किए जाएंगे जैसे कि विवाह सहायता, विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा, विकलांग, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, वृद्ध नागरिकों, गरीब परिवारों, छात्रवृत्ति आदि से संबंधित लाभ प्रदान किए जाएंगे. यदि अभी तक आपने अपने आप को पंजीकृत नहीं करवाया है तो जितना जल्दी हो सके अपने आप को समग्र आईडी पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत करवाएं.
पंजीकरण करवाने के लिए आपको एमपी समग्र आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको पंजीकरण फार्म भरकर संबंधित विभाग में जमा करवाना होगा. के बाद आप आसानी से समग्र आईडी में पंजीकृत हो सकते हैं तथा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Samagra ID Online Application Form
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए यह जरूरी है कि उनके पास मगर आईडी का होना अनिवार्य है. परंतु अभी भी ऐसे कई नागरिक हैं, जिन्होंने स्वयं को समग्र आईडी के तहत रजिस्टर्ड नहीं करवाया है. यदि आप समग्र आईडी के तहत आईडी बनवाना चाहते हैं तो के लिए आपको आवेदन करना होगा.
आवेदन दो प्रकार से होगा: ऑनलाइन या ऑफलाइन,
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जनपद पंचायत के कार्यालय में जाकर समग्र आईडी के लिए आवेदन करना होगा. यदि आप चाहें तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Overview of MP Samagra ID
Portal: | Samagra ID |
State: | Madhya Pradesh |
Announced By: | Chief Minister of the state |
Department: | Social welfare department |
Registration Process: | Active |
Official Website: | http://samargra.gov.in |
SSSM ID MP 2023
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश के प्रत्येक राज्य द्वारा अपने नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा चुकी है. राज्य के हर वर्ग के लिए इन योजनाओं का काफी महत्व है.
कई बार ऐसा देखा गया है कि नागरिक पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वंचित रह जाते हैं , इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने “समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम” का संचालन किया है. समग्र सुरक्षा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
Scheme Under Samagra Social Security Mission ID
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आने वाली योजनाएं इस प्रकार से हैं:-
- Mukhymantri Kanyadan Yojana
- Scholarship scheme
- Pension schemes
- Aam Aadmi Bima Yojana
- Janshree Bima Yojana
- Pandit Deendayal Antyodaya Upchar Yojana
- Madhya Pradesh Hammal and Tulwati Kalyan Yojana
- MP Bhawan and other Nirman karmkar Mandal scheme
- Mukhymantri Majdur Suraksha Yojana
- Sherry Gharelu Kam Kami Mahila Kalyan Yojana
How to Apply on SSSM Portal?
- The people of Madhya Pradesh state who want to reply on SSSM Portal. Have to follow the steps mentioned below:-
- First of all, you have to the official website of the portal.
- You will be on the homepage. On this page, click on the option citizen services. You will get two options: Select option 2 for family registration.
- A new page will be open. On this page, you will get the registration form MP Samagra ID. You have to enter the details that are asked on it.
The First Step: enter the details of the district, tehsil, village, number, address, etc.
In the Second: you need to enter your date of birth, Aadhar card number, email ID, age, etc.
In the Third Step: Upload your required documents.
Fourth Step: The first step, enter the details of the family member for registration.
This is how the Registration process will be completed successfully.
Required Documents for Samagra ID Portal
The applicant must be a permanent citizen of Madhya Pradesh date.
- A copy of the 10th class Marksheet
- Copy of ration card
- Domicile certificate
- Passport size photo
- Mobile number
How to Find Out Samagra ID Number?
- यदि आपकी समग्र आईडी आप उसे खोजना चाहते हैं तो इस प्रकार करें:
- सबसे पहले आपको आईटी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे.
- होम पेज पर “Know your family ID” ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर बहुत से विकल्प होंगे.
जैसे:-
परिवार आईडी
परिवार तथा सदस्य आईडी
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड नंबर
खाता नंबर
- आप जिस की समग्र आईडी के बारे में जानना चाहते हैं, उस विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद , पूछी गई जानकारी को दिए गए स्थान पर भरे.
- अंत में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें. इस प्रकार आपके सामने समग्र आईडी खुल जाएगी.
Helpline Number of SSSM ID 2023
Contact Number: | 0755 2558391 |
Fax Number: | 2552665 |
Email ID: | mdcmsssm@gmail.com |
Address: | Samajik Nyay Sanchalanalaya 1250, Tulasi Nagar Bhopal (M.P.) |