SMAM Kisan Yojana 2023 Subsidy: agrimachinery nic in Registration, Helpline State Wise, SMAM Kisan Yojana 2023 agrimachinery nic in Registration Apply for Subsidy Online, Helpline State Wise, Eligibility | SMAM Kisan Yojana: जिसके अंतर्गत किसान खेती से संबंधित उपकरण सब्सिडी पर प्राप्त कर सकते हैं. समाम (SMAM) किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई है तथा इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि उपकरणों के ऊपर 50% से लेकर 80% तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी.
इस योजना से उन किसानों को लाभ होगा जो आर्थिक तंगी के कारण कृषि संबंधित उपयोगी उपकरण ना ले पाने के वजह से अपनी फसल की पैदावार को नहीं बड़ा पा रहे थे. SMAM योजना के अंतर्गत लोग आसानी से उपकरण खरीद सकेंगे तथा अपने कृषि पैदावार को बढ़ा सकते हैं.
लेख में आपको पता चलेगा कि इस योजना के क्या फायदे हैं, तथा आवेदन करने के लिए आपको कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी तथा आवेदन कैसे करना है? यह सब जाने तथा इस योजना का लाभ उठाएं.
Page Content Points
SMAM Kisan Yojana 2023
सामाम किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए जारी उन लाभकारी योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत लाभार्थी किसान को आर्थिक रूप से मदद उपलब्ध करवाई जाती है. इस योजना में यह मदद सब्सिडी के रूप में दी जाएगी. परंपरागत खेती में किसान के द्वारा अधिक मेहनत करने के बावजूद पैदावार बहुत कम होती है. अगर यही खेती नए उपकरणों के द्वारा की जाए तो पैदावार में इजाफा होगा तथा खेती मैं लगने वाला समय भी कम होगा.
केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को उपकरण उपलब्ध करवाना तथा खेती में होने वाली पैदावार को बढ़ाकर किसानों की आय को दोगुना करना है. यह तभी संभव हो सकता है अगर किसान उन्नत बीजों के साथ-साथ उन्नत उपकरणों का भी इस्तेमाल करें. देश का किसान अत्यधिक मेहनत करता है लेकिन उसको उसकी मेहनत के अनुरूप फल नहीं मिलता.
अब समय आ चुका है कि इस तरह की व्यवस्था को बदला जाए. SMAM किसान योजना इस तरफ बढ़ाया गया केंद्र सरकार का एक कदम है। जोकि सराहनीय है।
SMAM किसान योजना एक नजर में
Name: | SMAM (Sub Mission of Agriculture Mechanization ) Scheme |
Introduction By : | Central Government of India |
Scheme Benefits: | Subsidy on agricultural Instruments. |
Beneficiaries of the Scheme: | Farms of India. |
Mode of Application: | Online/ offline |
Official Website: | @agrimachinery.nic.in |
Implementation: | By the State Government |
Budget Allocation In SMAM Kisan Yojana 2023
Modi government is planning to implement the modern machinery of agriculture in the Indian agriculture system. This is only for improving the production of the crop.
For that, approximately 553 crore rupees are allocated to the different states of India by the central government.
The budget is totally dedicated to subsidies for the machinery.
SMAM Kisan Yojana 2023 Subsidy: agrimachinery nic in Registration, Helpline State Wise
As per the available information below is the information for application online and details of documents and eligibility:
SMAM किसान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डिटेल
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित ऑनलाइन सेवा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन डिपार्टमेंट के आधिकारिक पोर्टल के ऊपर जाना होगा.
- सबसे पहले आप SMAM Kisan Yojana के लिए आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाएं.
- इसके बाद आपको पहले पेज के ऊपर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन नजर आएगा.
- आप फार्मर ऑप्शन को सिलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन को शुरू करें।
- इसके बाद आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना होगा।
- स्टेट के साथ आधार कार्ड को भी भरे तथा सबमिट बटन को प्रेस करें।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए पूरा फॉर्म आएगा।
- इसमें अपने संबंधित पूरी जानकारी भरें।
- यहां पर आपको दी गई सूची में से अपना जिला, ब्लॉक, अपनी पंचायत तथा गांव सेलेक्ट करें।
- किसान कौन सी जाति श्रेणी में आता है उसे भी सेलेक्ट करें।SC/ST or OBC category or General.
- ना सिर्फ किसान अपनी श्रेणी जाती इलेक्ट्रिक चलेंगे इसके साथ ही किसान अपने प्रकार जैसे कि लघु सीमांत या बड़े किसान यह भी सेलेक्ट करना होगा।
सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
State Wise Helpline Number of SMAM Kisan Yojana 2023
Helpline Numbers are given Here State Wise you can Call for more information. But dial Only Belonging States numbers.
Bihar- | 9431818911, 9431400000 |
Jharkhand- | 9503390555 |
Punjab- | 9814066839,01722970605 |
Rajasthan- | 9694000786 |
Haryana- | 9569012086 |
Madhya Pradesh- | 7552418987, 07552583313 |
Uttarakhand- | 01352771881 |
Uttar Pradesh- | 9235629348, 0 522204223 |
फार्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज(Documents)
- आधार कार्ड नंबर.
- मोबाइल नंबर.
- आईडी कार्ड जैसे कि वोटर आईडी कार्ड.
- बैंक अकाउंट डिटेल जैसे कि पासबुक.
- संबंधित जाति प्रमाण पत्र.
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र.
SMAM Kisan Yojana के लिए पात्रता
- केवल भारत के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- जो किसान आपने संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाएगा इस योजना के लिए पात्र होगा.
अगर कोई किसान किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठा रहा है जोकि ऐसी योजनाओं के अनुरूप है तो वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा।