Sona Sobran Dhoti Saree Scheme 2023-24 Jharkhand Details: झारखंड सरकार द्वारा अपने राज्य के लोगों के लिए एक नई योजना को शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के बीपीएल परिवारों को कपड़े प्रदान किए जाएंगे. इस योजना का नाम है- सोना सोबरन धोती साड़ी योजना. इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 57.10 लाख बीपीएल परिवारों प्रदान किया जाएगा. जिसके अंतर्गत इन्हें एक साड़ी तथा एक लूंगी या धोती दी जाएगी.
झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी स्कीम का लाभ इन परिवारों को साल में दो बार दिया जाएगा. आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Scheme 2023-24 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
Page Content Points
Summery of Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Yojana
योजना: | सोना सोबरन धोती साड़ी योजना |
घोषणा की गई : | 16 अक्टूबर को |
लॉन्च की जाएगी: | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा |
लाभार्थी: | बीपीएल परिवार |
कपड़ों के प्रकार: | एक धोती या लूंगी तथा एक साड़ी |
योजना का लाभ : | वर्ष में दो बार प्रदान किया जाएगा |
साड़ी तथा धोती कहां मिलेगी : | पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम शॉप पर (PDS) |
लाभार्थियों की संख्या : | 57.10 लाख |
कपड़ों की कीमत : | Rs. 10 प्रति कपड़ा |
Sona Sobran Dhoti Saree Scheme 2023 Jharkhand Details
इस योजना की शुरुआत 2014 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू की गई थी तथा इसे बंद कर दिया गया था. परंतु अब एक बार फिर से झारखंड कैबिनेट समिति द्वारा इस योजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है. झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को 1 वर्ष में दो बार कपड़े जिसमें एक साड़ी तथा लूंगी या धोती होगी. सरकार द्वारा इन परिवारों को यह कपड़े Rs 10 प्रति कपड़ा दिए जाएंगे. 2019 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो राज्य सरकार ने इस योजना को एक बार फिर से शुरू का वादा किया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री से हेमंत सोरेन जी ने एक बार फिर से इस योजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर दी है. इस योजना के लिए 200 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित कर दिया गया है. आप सभी जानते ही हैं कि अभी भी गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक रहेगी.
Sona Sobran Dhoti Saree Yojana Details and Benefits
इस योजना के शुरू होने से बीपीएल परिवारों को फिर से खुशी होगी क्योंकि जो लोग अभी भी रूम से पिछड़े हुए हैं उन्हें बहुत ही सस्ते दरों में कपड़े प्राप्त हो जाएंगे तथा इन्हें वह Rs 10 की कीमत पर खरीद भी सकते हैं. बीपीएल परिवारों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले कपड़े वर्ष में दो बार मिलेंगे जिन्हें वह PDS दुकानों पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
झारखंड केबिनेट राहत ट्रांसपोर्ट के लिए
झारखंड सरकार ने वाहनों के लिए भी रोड टैक्स को माफ कर दिया गया है. राज्य परिवहन विभाग के द्वारा इसकी सरकार रोड टैक्स माफ करने के लिए मांग रखी थी. राज्य सरकार ने शहर, स्कूल, इंटर और इंटर स्टेट बस, रिक्शा, ट्रक तथा ई-रिक्शा व अन्य वाणिज्य वाहन के लिए इस टैक्स को माफ कर दिया है क्योंकि यह सभी लॉकडाउन के कारण काफी दिनों तक बंद रहे हैं
इसके अलावा झारखंड कैबिनेट ने जिन बच्चों ने जेईई में एआईसीटीई कट लिस्ट में नाम है उन्हें उसी के आधार पर राजकीय पॉलिटेक्निक का तथा इंजीनियर कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति भी दे दी है तथा सरकार ने इनके लिए भी मंजूरी पास कर दी है.
राज्य खाद्य सुरक्षा योजना क्रियान्वयन स्थगित झारखंड
झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना को राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वयन में लाने वह भी अभी तक मंजूरी नहीं दी है. उन्होंने कहा की कुछ तकनीकी कारणों के कारण अभी तक इस योजना को शुरू नहीं किया जा सकता. इस योजना की शुरुआत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2020 को होनी थी. फिर इस योजना को 15 नवंबर 2020 जो कि झारखंड में राज्य दिवस के रूप में मनाया जाता है को शुरू करने का वादा किया था.
झारखंड कैबिनेट ने राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन महासंघ तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड मैं समझौता ज्ञापन के अंतर्गत राज्य कृषि पशुपालन तथा डेयरी विकास के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान करती है. 2024 में इस योजना के अंतर्गत हस्ताक्षर किए जाएंगे