SSPMIS Payment Status 2023-24 and Report| बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023 | Bihar Vridhjan Pension Payment Status | SSPMIS Report 2023 | Search SSPMIS Pension Beneficiary Status Report|
SSPMIS Pension Payment Status: बिहार सरकार की वृद्धा पेंशन योजना के के आने से प्रदेश के कई वृद्ध लोगों को इसका फायदा होगा। बिहार सरकार काफी पहले से वृद्ध पेंशन योजना के लिए आवेदन आमंत्रित करवा चुके हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति आवेदन करने से चूक गया है तो कैसे आवेदन करें इसकी जानकारी हमारी वेबसाइट के ऊपर मिल जाएगी।
इसके साथ ही लोगों ने आवेदन किया हुआ है तथा अपने आवेदन का स्टेटस (SSPMIS Payment Status 2023) देखना चाहते हैं और एसएसपीएमआईएस पेमेंट स्टेटस रिपोर्ट के बारे में जानकारी चाहते हैं वह जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी। लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि कोई जानकारी आपसे छूट ना जाए।
Page Content Points
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023 | SSPMIS Payment Status 2023
SSPMIS Payment Status Report: पेंशन के बिना न सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में लोगों को यह चिंता सताती रहती है कि बुढ़ापे में जब उनसे काम नहीं होगा तो वह अपना जीवन यापन कैसे करेंगे। यह बात भी देखने को आई है कि वृद्ध होने पर तथा पर्याप्त धन ना होने के कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन न सिर्फ केंद्र सरकार की बल्कि बिहार प्रदेश सरकार की अनेक पेंशन योजनाओं के माध्यम से लोगों के बुढ़ापे में उनको आर्थिक रूप से सशक्त करना अब मुमकिन हो सका है। हम आपको SSPMIS Pension Status 2023 योजनाओं से संबंधित पूरी जानकारी देंगे जैसे कि योजना का लाभ उठाने के लिए आयु क्या रहेगी तथा मासिक पेंशन राशि कितनी होगी यह सारी जानकारी नीचे दी गई है।
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2023 के लिए अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है तो आप आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने के लिए इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा कि यह योजना गरीब तबके से आने वाले लोगों के लिए है। योजना का लाभ भी उठा सकते हैं जोकि इस योजना के लिए अपनी पात्रता को साबित करते हैं। SSPMIS Payment Status Report, पात्रता संबंधित जानकारी इस लेख में दी गई है उसे एक बार चेक कर ले। बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए सबसे बड़ी पात्रता उस व्यक्ति की आयु है जो कि 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। क्योंकि इस योजना के लिए सभी व्यक्ति पात्र होंगे।
नोट: यह देखने को आया है कि अनेक पेंशन योजनाएं विशेषकर बीपीएल परिवार से आने वाले लोगों को, शारीरिक रूप से अक्षम, विधवा स्त्री तथा वे लोग जो अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति में आते हैं। इन लोगों के लिए ही होती हैं। लेकिन इस नहीं वृद्धजन पेंशन योजना में ऐसी कोई पात्रता नहीं रखी गई है।
SSPMIS Payment Status 2023-24| बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का उद्देश्य
Scheme Type: | Pension |
Department: | SSPMIS |
Beneficiary: | Old People |
Benefits: | Pension Per Month of Rs 500 |
Beneficiary Status Report: | Available |
Portal: | sspmis.in |
SSPMIS Pension Payment Status: वृद्धजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य वृद्ध लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। ताकि वह अपने रोजमर्रा के छोटे मोटे खर्चे के लिए किसी के ऊपर निर्भर ना रहें।
- पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि एक वृद्ध व्यक्ति के खर्चों के अनुरूप महीने के लिए उपयुक्त है।
- बिहार वृद्धजन पेंशन योजना SSPMIS Payment Status 2023 मै 60 साल की उम्र से लेकर 79 आज तक सभी वृद्ध जनों को रूप से ₹400 मासिक पेंशन दी जाएगी।
- इसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए एक समान पेंशन राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
- 80 वर्ष की आयु को पाने वाले वृद्ध लोगों को 80 साल तथा उसके बाद ₹500 तक की मासिक पेंशन देने की योजना है।
बिहार SSPMIS वृद्धजन पेंशन योजना में मिलने वाला लाभ
- वृद्धजन पेंशन योजना 2023 के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पाने वाले व्यक्ति को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- पेंशन योजना 2023 मैं शामिल होने के बाद बहुत से वृद्ध लोगों को इससे के लिए चिंतित नहीं होना पड़ेगा।
- इस पेंशन योजना से वृद्ध व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम होगा।
- लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता के कारण जीवन के अंतिम दिनों में सम्मान की जिंदगी जी सकेगा।
SSPMIS वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पात्रता
- क्योंकि यह योजना आर्थिक रूप से गरीब लोगों के लिए है। इसलिए गरीब व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- आयु 60 वर्ष से अधिक हो।
- जो व्यक्ति सरकारी विभाग में कार्य कर चुके हैं तथा किसी अन्य पेंशन का लाभ उठा रहे हैं वह ऐसी योजनाओं के लिए पात्र नहीं होंगे।
SSPMIS Pension| बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए जरूरी कागजात
- स्थाई पते का प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड नंबर।
- आयु प्रमाण पत्र।
- बैंक अकाउंट नंबर तथा पासबुक।
- मोबाइल नंबर( अगर इस्तेमाल करते हैं तो)।
- अन्य प्रमाण पत्र जैसे बीपीएल, sc-st( पूछे जाने पर)।
SSPMIS Pension Payment Apply| वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन
- योजना के लिए अगर आवेदन करना है तो बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई योजना की वेबसाइट के ऊपर जाएं। Click Here.
- इस वेबसाइट के पहले पेज के ऊपर ” मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” इस लिंक के ऊपर क्लिक करो।
- अब आपके सामने आवेदन करने के लिए एक फार्म आएगा।
- इस फार्म में आपको डिस्ट्रिक्ट का नाम, ब्लॉक नाम, आधार नंबर, अपना नाम, जन्म तारीख आदि डालने के बाद वैलिडेट आधार बटन के ऊपर क्लिक करना होगा।
- इस तरह के नाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकेंगे।
- ध्यान रखें कि जो भी जानकारी आप इस फार्म में भरेंगे वह सही हो तथा पूर्ण हो।
- कोई भी अधूरी जानकारी तथा गलत जानकारी आपके आवेदन को निरस्त कर सकती है।
- इस तरह से आप ऑनलाइन आवेदन को पूरा करेंगे।
SSPMIS Pension Payment Status 2023 वृद्ध पेंशन योजना स्टेटस
- बृजन परीक्षा योजना के स्टेटस को जानने के लिए आपको बिहार सरकार की शाखा समाज कल्याण के द्वारा जारी इस वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। Click Here.
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाएंगे आपको पहले पेज के ऊपर सर्च बेनिफिशियरी स्टेटस का लिंक का दिखाई देगा।
- इस लिंक के ऊपर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
- इस पेज के ऊपर आपको कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करने होंगे।
- पहले ऑप्शन सेलेक्ट सर्च टाइप के अंदर आपको वृद्धजन पेंशन योजना SSPMIS Pension Payment Status सेलेक्ट करना होगा।
- दूसरे स्थान के ऊपर Enter Beneficiary id ऑप्शन में बेनेफिशरी आईडी को भर कर Search बटन के ऊपर क्लिक करें।
- आपके सामने सिलेक्टेड आईडी के सारे डिटेल आ जाएंगे।
- इस तरह से आप वृद्धजन पेंशन योजना के स्टेटस के बारे में जान सकते हैं।
अगर आप बिहार वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस या बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के बारे में अन्य कोई जानकारी चाहते हैं। तो हमें कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न जरूर लिखें। धन्यवाद।
Pingback: Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana 2021 Apply Online, Eligibility