Tarbandi Yojana Rajasthan Online Apply Form pdf 2023

Tarbandi Subsidy Yojana Rajasthan Online Apply Form pdf 2023, Tarbandi Subsidy Yojana Rajasthan, Tarbandi Yojana 2023 Rajasthan Registration Form pdf 2023

राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन फॉर्म, Apply Online, Rajasthan Tarbandi Yojana Registration Form: राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत किसानों के खेतों की सुरक्षा हेतु चारों तरफ तारबंदी की जाएगी. इस योजना का नाम है- राजस्थान तारबंदी योजना 2023 . योजना के माध्यम से राज्य के जितने भी गरीब किसान हैं उनके खेतों को चारों ओर से बंद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा तार लगाई जाएगी. जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि खेत चारों तरफ से खुले होते हैं, जिस समय फसल का समय होता है आवारा जानवर खेतों में आकर नुकसान कर देते हैं.

इसीलिए फसल नष्ट ना हो तथा किसानों को हानि का सामना ना करना पड़े इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा ” तारबंदी योजना” गई है. आज हम आपके लिए “राजस्थान तारबंदी योजना 2023” से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता तथा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Rajasthan Tarbandi Yojana Registration Form

इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसान भाई अपने खेतों में अधिक से अधिक 400 मीटर तक तारबंदी करवा सकते हैं. तारबंदी के दौरान जो भी खर्चा आएगा. उसका 50% सरकार के द्वारा दिया जाएगा तथा बाकी बचा हुआ 50% किसान को खुद देना होगा. इस योजना के माध्यम से किसानों को तारबंदी के दौरान 50% सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.

Tarbandi Yojana Rajasthan Online Apply Form pdf details

तारबंदी करवाने से किसानों को काफी राहत होगी क्योंकि हर वर्ष यह देखा गया है कि किसानों की अधिकतम फसल जानवरों के कारण ही नष्ट होती है, क्योंकि आवारा पशु खेत देखकर कहीं भी चले जाते हैं. यदि तारबंदी हो जाएगी तो किसानों की फसल भी अच्छी रहेगी तथा उनकी आय में भी वृद्धि होगी. राजस्थान तारबंदी योजना के अंतर्गत किसानों को 50% सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में डाल दी जाएगी.

Some Short Details of Tarbandi Yojana 2023 Rajasthan

Name of Yojana: Tarbandi Yojana
State: Rajasthan
Year:2023
Area of Fencing: Maximum 40 meters.
Mode of Apply: Online/ offline
Department:Rajasthan Agriculture Department
Subsidy: 50%

Benefits of Tarbandi Yojana 2023 Rajasthan

  • तारबंदी योजना के शुरू होने से राजस्थान के गरीब किसानों को काफी लाभ होगा.
  • तारबंदी के लिए राज्य सरकार गरीब किसानों को 50% अनुदान प्रदान करेगी तथा बचा हुआ 50% किसान को खुद देना होगा.
  • खेतों में चारों तरफ तारबंदी होने से आवारा पशुओं के कारण जो फसल बर्बाद होती थी, इससे किसानों को छुटकारा होगा.
  • राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में आएगी.
  • एप्स योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.

Required Documents for Tarbandi Yojana 2023

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • भूमि के कागजात
  • शपथ पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • बैंक खाता नंबर की कॉपी
  • मोबाइल नंबर

Main Objective of Scheme

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हमारे देश के किसान केवल किसी पर ही निर्भर रहते हैं. यदि फसल अच्छी होती है तो उन्हें मुनाफा होता है. परंतु जब फसल प्राकृतिक आपदा या फिर आवारा जानवरों के कारण नष्ट हो जाती है तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इन सब बातों का ध्यान रखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों की थोड़ी मदद करने के लिए तारबंदी योजना को शुरू किया है.

चारों तरफ तार लगने से आवारा पशुओं का खेतों में जाना बंद हो जाएगा जिससे फसल अच्छी तैयार होगी. यदि फसल अच्छी रहोगी तो किसानों की आय में वृद्धि होगी यही राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है. जो किसान आर्थिक रूप से अच्छे हैं वह तो अपनी जमीन के चारों तरफ तारबंदी तो करवा लेते हैं परंतु गरीब किसान आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण तारबंदी नहीं करवाते हैं. परंतु अब इन किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस योजना के माध्यम से 50% सब्सिडी के साथ सरकार खेतों की तारबंदी करवाएगी.

Online Application Form pdf for Rajasthan Tarbandi Yojana 2023

  1. तारबंदी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा. होम पेज पर ” rajasthan tarbandi Yojana application Farm” pdf डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  3. इस आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से पढ़कर भर दे तथा दस्तावेजों को साथ में अटैच कर दे.
  4. एप्लीकेशन फॉर्म पूरा होने के बाद, इसे अपने नजदीकी कृषि विभाग में जाकर जमा करवाएं.
  5. इस प्रकार राजस्थान तारबंदी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  6. यदि आप इस योजना के लिए पात्र माने गए तो कृषि विभाग द्वारा आपको बता दिया जाएगा.

Also Check: Krishi Upaj Rahan Loan Scheme

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता

  • Tarbandi Yojana के लिए राज्य के किसानों का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है.
  • केवल वही किसान इस योजना के लिए पात्र होंगे, जो तारबंदी के लिए 50% तक खर्च कर सकते है.
  • तारबंदी योजना के लिए केवल वही राजस्थान के किसान पात्र हैं, जिन्होंने पहले किसी ऐसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया होगा.
  • राज्य के जिन किसानों के पास अपनी कम से कम 0.5 हेक्टेयर भूमि होगी, जो कि कृषि योग्य होनी चाहिए, सभी पात्र होंगे.

FAQs

How to apply for Rarbandi Yojana Rajasthan?

You can apply for the Tarbandi yojana offline as well as online. For Offline applications you have to visit your nearest Agriculture Department and for online applications to visit the official website of the Agriculture Department.

Who can take benefit of the Tarbandi Yojana?

The farmers who have 0.5 hectares of land for agriculture can take benefit from this scheme.

How much subsidy will be given by the State Government of Rajasthan to the farmers under Tarbandi Yojana?

The state government will provide the farmers 50% subsidy under Tarbandi Yojana.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!