Udyogini Yojana 2023 Online Registration, List of Banks, Helpline Number, Eligibility Criteria, Documents, Apply @udyogini.org 2023 Form: Recently, the state government of India has launched a new scheme for women. The name of the scheme is “Udyogini Yojana 2023”. Under The scheme, the women will get a loan to start the business. The ladies can get up to 3 lakh rupees loan.
सरकार द्वारा जो महिलाएं अपना उद्योग या व्यवसाय शुरू करना चाहती है, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उद्योग स्थापित करने के लिए इन्हें 3 लाख रुपए तक की लोन सुविधा दी जाएगी. यो योजना केंद्र सरकार ने बैंकों के साथ मिलकर शुरू की है. केंद्र सरकार ही बैंकों को लोन देने के लिए निर्देश देगी.
यदि आप भी उद्योगिनी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पता ही होना चाहिए उद्योग नहीं योजना क्या है, इसके लाभ क्या है, पात्रता तथा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है. हम आपको आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यही सब बताने जा रहे हैं. संपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Page Content Points
Udyogini Yojana 2023-24 Form
उद्योगिनी योजना का लाभ सभी उन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं. उद्योगी योजना के तहत मिलने वाले लोन से यह महिलाएं अपना सपना पूरा कर सकती हैं. Udyogini Yojana सरकारी बैंक , प्राइवेट बैंक तथा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल के द्वारा मिलकर चलाई जा रही है, परंतु दिशा निर्देश केवल केंद्र सरकार द्वारा ही दिए जाएंगे.
Udyogini Yojana 2023 का लाभ प्राप्त कर महिलाएं बहुत ही आसानी से Rs 300000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह लोन बिजनेस एक्टिविटीज के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा. महिलाओं को लाभ प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक निर्धारित उम्र रखी गई है. यदि आप की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में है तो आप अपना उद्योग स्थापित कर ने के लिए लोन सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
सरकार द्वारा उद्योगिनी योजना को शुरू करने का मुख्य मकसद उन महिलाओं की मदद करना है, जो स्वयं का कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर करना चाहती है. इसीलिए इन्हें लोन सुविधा प्रदान कर रही है.
Highlights of Udyogini Yojana 2023
Name of Scheme: | Udyogini Yojana |
Started By: | Centre Government of India |
Beneficiaries: | All women of India |
Benefit: | Will get a loan for business |
Official Website: | http://www.udyogini.org/ |
About Udyogini Yojana 2023
इस योजना को केवल केंद्र सरकार अकेले नहीं चला रही बल्कि केंद्र सरकार द्वारा केवल निर्देश बैंकों को दिए जाएंगे. उद्योगिनी योजना को सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक तथा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज के द्वारा चलाया जाएगा. यह सब बैंक तथा कंपनियां महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग Rs 300000 तक का लोन प्रदान करेंगे.
इस योजना का ज्यादा लाभ उन महिलाओं को प्रदान किया जाएगा जो अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम होंगी. इन महिलाओं को दिए जाने वाले लोन ब्याज मुक्त होगा अर्थात उन्हें ब्याज नहीं देना होगा, केवल लोन हे वापस करना होगा जो कि निर्धारित समय में करना है.
आप भी अपना कारोबार शुरू करने की इच्छुक है तो उद्योगिनी योजना क्या प्राप्त करने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. जिन महिलाओं ने पहले से ही ऐसी किसी योजना का लाभ प्राप्त कर लिया है तो उद्योगिनी योजना के लिए वह पात्र नहीं होंगे.
List of Banks Under Udyogini Yojana
उद्योगिनी योजना के तहत प्राइवेट, सरकारी तथा फाइनेंस कंपनियां लोन प्रदान करेंगी. केंद्र सरकार द्वारा केवल इनको निर्देश भी दिए जाएंगे. इन सभी कंपनियों तथा बैंकों से बहुत ही सरल तरीके से लोन प्राप्त किया जाएगा. जो महिलाएं अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए तथा आत्म निर्भर बनने के लिए लोन प्राप्त करना चाहती हैं वह आवेदन कर सकते हैं.
जो बैंक उद्योगिनी योजना के अंतर्गत लोन देंगे उनके नाम इस प्रकार से हैं: पंजाब तथा सिंद बैंक, सारस्वत बैंक. सभी सरकारी बैंकों , कमर्शियल बैंक, ग्रामीण बैंक उद्योगिनी योजना के तहत आपको लोन प्रदान करेंगे.
Required Documents for Udyogini Yojana 2023
- Permanent citizenship of India certificate
- Birth certificate
- Income certificate
- Caste certificate
- Aadhar card of the applicant
- Ration card copy
- Bank account details with iFSC code
- Passport size photographs
- Valid mobile number
Eligibility Criteria for Udyogini Scheme Karnataka 2023
- Applicant should be a permanent citizen of India
- The applicant must be a woman
- The income of the family should not be more than 1.5 per year.
- The woman from 18 years old to 55 years old are eligible to take benefits from the scheme.
Objectives of Udyogini Scheme 2023
This scheme is started by the Central Government of India for the women of India who want to set up their businesses to increase the income of their families.
The main motive to start this scheme all over India is to give financial help to those women who want to be self-dependent. The women can take a loan of 300000 rupees and the government will give them a 30% subsidy on this loan.
How to Apply Online for Udyogini Scheme 2023 Form?
- जो महिलाएं उद्योगिनी योजना का लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहती हैं, उन्हें उद्योग नहीं योजना के तहत आवेदन करना होगा.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसी भी सरकारी, प्राइवेट बैंक में जाकर उद्योगिनी लोन फार्म प्राप्त करें.
- यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वहां से फार्म डाउनलोड करने के बाद पूछी गई जानकारी को भरने के बाद, जरूरी दस्तावेजों को साथ में अटैच करें.
- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही उद्योगिनी योजना के तहत आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- इसी प्रकार यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में जाकर उद्योगिनी योजना लोन फार्म प्राप्त करें.
- लोन फार्म में पहुंची गई जानकारी को भरें तथा जरूरी दस्तावेजों को साथ में ही अटैच करें.
- किस बैंक से आपने आवेदन फार्म लिया था उसी बैंक में उद्योगिनी योजना लोन फॉर्म को जमा भी करवा दें.
- आपके आवेदन फार्म की वेरिफिकेशन की जाएगी, इसलिए जो भी जानकारी भरे वह सही होनी चाहिए, नहीं तो आप को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा.
Udyogini Scheme Helpline Number
If you have a query regarding the Yogini scheme, you can contact the concerned department through a helpline number. They will listen to your problem and give you a solution by calling on the helpline number.
Helpline Number of Udyogini Yojana: | +91 9319620533 |
Address:- | Udyogini D-17, basement, Saket New Delhi – 110017 Email ID: mail@udyogini.org |
FAQs
The scheme was started by the Central Government of India for women. Under the scheme, they will provide loans to women to start their businesses.
The amount of the loan is 3 lakh.
From 18 years old to 55 years old are eligible Udyogini scheme.
91 9319620533.