UP Aabkari Vibhag Lottery 2021-22| UP Excise Department Tender| Daru Theka Lottery Form Online: उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग समय-समय पर दारू के ठेकों का आवंटन करता है। तथा यह आवंटन उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद आवंटन के लिए निर्धारित सभी नियमों के आधार पर किया जाता है। पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी के माध्यम से अपने सभी ठेकों का आवंटन करता है। लेकिन लॉटरी डालने के लिए जो आवेदन पहले लिखित एप्लीकेशन के द्वारा किया जाता था। अब ऐसा नहीं है। UP Abkari Vibhag Lottery 2021-22 Excise Tender Daru Theka Form Online का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने तथा एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए हो सकता है ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करने की योजना पर विचार कर रहा है।
उत्तर प्रदेश की लगभग सभी योजनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर आ चुकी है। इनमें से सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की विधि हम आपको समय-समय पर बताते रहते हैं। इसी तरह से UP Abkari Vibhag Lottery 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है। अपने इस लेख के माध्यम से आपको इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। साथ मैं कौन से कागजात आपको जरूरी चाहिए होंगे यह सारी जानकारी भी आपको नीचे लेख में मिल जाएगी। इसलिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Page Content Points
UP Abkari Vibhag Lottery 2021 Excise Tender Daru Theka
उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर शराब के सभी ठेकों का आवंटन लॉटरी के साथ करने, और UP Abkari Vibhag Lottery 2021 Excise Tender Daru Theka Form Online करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसलिए जो भी व्यक्ति वियर शॉप के लिए आवेदन करना चाहता है उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को ही अपनाना पड़ेगा। इस तरह से देखा जाए तो। प्रक्रिया का ऑनलाइन होने से वाइन शॉप आवंटन में धांधली नहीं हो सकती है। पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के अवकारी विभाग को धांधली तथा पक्षपात के आरोपों से दो-चार होना पड़ा है। यूपी एक्साइज डिपार्टमेंट ने पूरी प्रक्रिया को ही ऑनलाइन कर दिया है जिसके कारण किसी भी प्रकार के पक्षपात तथा धांधली का तो सवाल ही नहीं उठता।
व्यक्ति जो आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने से पहले अपने सभी प्रमाण पत्र जरूर बनवा लें ताकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसी भी तरह की मुश्किल ना आए।
प्रमाण पत्र के साथ साथ जो भी जरूरी कल साथ हैं उनकी जानकारी नीचे दी गई है। इसके साथ ही department of excise lottery online application 2021 के लिए Rs.15000 का शुल्क भी दे होगा। वे लोग जो पहले से अपराध क्षेत्र से जुड़े हुए या अपराधिक छवि के हैं वह सभी वाइन शॉप की लॉटरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
जरूरी कागजात For UP Excise Lottery Online Application 2021
- आधार कार्ड होना जरूरी है।
- पैन कार्ड तथा आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- हैसियत प्रमाण पत्र।
- करैक्टर सर्टिफिकेट।
- एजुकेशन सर्टिफिकेट।
- शुल्क अदायगी रकम।
उत्तर प्रदेश वाइन शॉप टेंडर 2021 में अनुमानित बदलाव
- इस बार की बेसिक लाइसेंस फीस देसी शराब के ऊपर 225 की जगह 252 प्रत्येक पेटी के ऊपर होगी।
- वाइन लिफ्टिंग 8 प्रतिशत कोटे के साथ होगी।
- कौन सी जगह के ऊपर आपको देसी तथा अंग्रेजी शराब को उठाना है, यह सब तय हो चुका है।
- इस बार लगभग 14459 देसी शराब 4833 बियर की दुकान 5650 अंग्रेजी शराब की दुकान तथा सिर्फ 407 मॉडल आबकारी विभाग के द्वारा जारी किए जाएंगे।
- Rs.15000 आवेदन प्रोसेसिंग फीस के ऊपर जीएसटी की दरें भी लागू होगी।
UP Abkari Vibhag Lottery 2021 Excise Tender Daru Theka Form Online
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दो प्रोसेस होंगे।
पहला भाग:-
इसमें वह आवेदक होंगे जिनके पास वर्तमान में वाइन शॉप का ठेका है।
दूसरा भाग:-
इसमें वह आवेदक होंगे जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं।
UP Abkari Vibhag Lottery 2021 Excise Tender Daru Theka Form Online भाग 1
1 पहले भाग में वे आवेदक जोकि पहले चरण में वाइन शॉप ले चुके हैं तथा एक बार फिर आवेदन करना चाहते हैं।
2 यह आवेदक अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं।
3 यह लोग सिर्फ अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन करके पूरा फॉर्म भर सकते हैं।
4 जो भी जानकारी आबकारी विभाग के द्वारा पूछी गई है उसे सही से भरे।
5 ऑनलाइन फीस का अगर बैंक ड्राफ्ट है तो उसकी फोटो वेबसाइट के ऊपर अपलोड करनी होगी।
6 इस बात का ध्यान रखें कि अपलोड करने से पहले बैंक ड्राफ्ट की फोटो का साइज 100 kB से ज्यादा नहीं होना चाहिए तथा फाइल .pdf फॉर्मेट में होनी चाहिए।
6 अन्य कागजात जैसे कि हैसियत प्रमाण पत्र तथा ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर पूछे गए अन्य कागजातों की सभी स्कैन की हुई कॉपी हर एक फाइल की 100 केबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और फॉर्मेट .pdf ही होना चाहिए।
एक्साइज डिपार्टमेंट वाइन शॉप लॉटरी 2021 ऑनलाइन फॉर्म भाग 2
1 इसमें वह आवेदक होंगे जो की पहली बार आवेदन कर रहे हैं।
2 इन आवेदकों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3 रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाना होगा। http://upexciseelottery.gov.in/
4 इसके बाद ऑफिशल पोर्टल के ऊपर आपको रजिस्टर ऑनलाइन का या ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक दिखाई देगा। इसके साथ ही लॉगइन का भी ऑप्शन होगा।
5 इस लिंक के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म आएगा।
6 इस फोन के ऊपर आपको मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए ऑप्शन आएगा।
7 मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। तथा साथ में दिए हुए कैप्चा कोड को भी उसके सामने दी हुई जगह पर एंटर करें।
8 सबमिट का बटन प्रेस करें। इसके साथ ही आपके पास मोबाइल नंबर के ऊपर ओटीपी आएगा।
9 इस ओटीपी को आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर दिए हुए स्थान के ऊपर डाले और सबमिट का बटन क्लिक करें।
10 अब आपके सामने पंजीकरण करने के लिए एक फॉर्म आएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि की जानकारी को भरना होगा।
11 पूरी जानकारी भरने के बाद आपके पास कंफर्म करने तथा सबमिट करने का ऑप्शन आएगा इसके ऊपर क्लिक करें।
12 आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे संभाल कर रखें इसी के द्वारा आपको लॉगइन करना होगा।
यूपी आबकारी विभाग ठेका लॉटरी 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
1 रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगइन करना होगा।
2 यूपी आबकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर ऑनलाइन पंजीकरण के पेज के ऊपर क्लिक करें।
3 इसमें आपको पंजीकरण हेतु क्लिक करें तथा लॉगिन करें के दो ऑप्शन मिलेंगे।
4 लॉगइन करें ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
5 इसमें आपको यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करना होगा।
6 रजिस्ट्रेशन के समय मिला नंबर आपका यूजरनेम होगा तथा जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया है वह आपका घोषित पासवर्ड है।
7 अगर आप अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो लॉगइन के बाद आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी जहां पर जाकर आप पासवर्ड को बदल भी सकते हैं।
8 इसके बाद आपको आपका प्रोफाइल अपडेट करने के ऑप्शन क्यों पर क्लिक करना होगा।
9 अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में दी हुई जानकारी को पूरी तरह से भरना होगा। पूरी प्रक्रिया भाग 1 में दी हुई जानकारी के अनुसार होगी।
UP Abkari Vibhag Helpline Number
Email ID: – upexcise100@gmail.com
Helpline Number:- 9454466043
आप यह हुए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या यूपी की एक्साइज डिपार्टमेंट ईमेल आईडी के ऊपर मेल भी कर सकते हैं।
तो यह थी UP Abkari Vibhag Lottery 2021 Excise Tender Daru Theka Form Online की जानकारी। अगर दोस्तों आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपको शीघ्र ही संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। अभी तक के लिए जो भी जानकारी उत्तर प्रदेश एक्साइज डिपार्टमेंट की ऑनलाइन लॉटरी 2021 के बारे में थी। हमने आपको उपलब्ध करवा दी है। आगे की जानकारी तथा नई अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। धन्यवाद।
Can anybody apply for tender?
Sir abhe 2020 21 mirzapur Ka lotri kis machine Mai hoga
Sir bataye kab bhag 2 Ka lotari Hoga
Sir abhe 2020 21 mirzapur Ka lotri kis mahine Mai hoga
Mai new tender bharna Chahta hu .iska kab Ka date hai aur kya kya Krna hoga.hme jankari dijiye
YES
BUT WHAT IS THE LAST DATE FOR FILLING THE TENDER 2020-2021.
please tell me start wine tender last and start date for filling online application tender.
Hasiyat praman ptra v character certificate kha se banbana hai
Sir , tendor form apply from which date please inform and guide me.
PLESE TELL US HOE CAN WE APPLY FOR RENEWAL SITE
haisiyat 2018 ka bana hai march mahine vah is samay lag sakta hai ki nahi
Mai new tender bharna Chahta hu .iska kab Ka date hai aur kya kya Krna hoga.hme jankari dijiye
Bear k theke ke liye apply kar rahe ha
Balrampur ka latri kis Mont m hoga
Sir new tender kab hoga bataiye naye dukaanon ke liye
Kya 2020-21 key thekey conform ho gye h