[Home Coming] उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी (Home Coming) पंजीकरण, हेल्पलाइन नंबर, यूपी प्रवासी मजदूर घर वापसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है. उत्तर प्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीने लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को घर वापस बुलाने के लिए उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना को शुरू किया है. जो लोग लोक डाउन के कारण दूसरे राज्य में फस गए हैं तथा घर वापस आना चाहते हैं वह इस योजना के अंतर्गत घर वापस आने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी  के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपको uttar Pradesh migrant workers return scheme की जानकारी देने जा रहे हैं. इसमें आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी कागजात, पात्रता आदि के बारे में बताएंगे. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना पंजीकरण

आप सभी जानते हैं कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की  संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. बढ़ी हुई संख्या के कारण लोगों में कोरोनावायरस का डर और भी बढ़ गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत में 3 मई तक लोक डाउन को बढ़ा दिया गया है जिसके कारण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण और हेल्पलाइन नंबर

प्रवासी मजदूरों का लॉक डाउन के कारण काम रुक गया है इसके कारण मजदूरों की आय भी रुक गई है. प्रवासी मजदूर भारत के अलग-अलग राज्यों में फस गए हैं अपने घर वापस आना चाहते हैं लेकिन उन्हें घर आने का कोई भी साधन नहीं मिल रहा है. उत्तर प्रदेश  सरकार ने “उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण” के जरिए घर वापस आने का सुनहरा मौका दिया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको UP Labour की official website पर जाकर पंजीकरण करवाना है.

Details Of UP Migrant Workers Return Scheme

योजना:यूपी प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना
शुरुआत:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लाभार्थी:उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य में फंसे मज़दूर
उद्देश्य:दूसरे राज्य में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को यूपी मैं वापस लाना
ऑफिशियल वेबसाइट:http:/uplabour.gov.in

यूपी प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के उद्देश्य

भारत के सभी राज्य में लोक डाउन के कारण कोई भी व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकता. एक जगह से दूसरी जगह आने के कारण लोगों का व्यवसाय रुक गया है जिसके कारण मजदूरों को बहुत सी दिक्कतें आ रही है. उत्तर प्रदेश के मजदूर भी दूसरे राज्य में फस गए हैं उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाई आ रही है. उनके रोजमर्रा की चीजों के लिए भी काफी परेशानी आ रही है.

इन्हीं  बातों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है ताकि जो लोग अपने राज्य में वापस आना चाहते हैं आ सके. इस योजना का मुख्य उद्देश्य अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों को वापिस यूपी में लाना है ताकि वह अपने रोजमर्रा जिंदगी को से चला सके. उत्तर प्रदेश के नागरिक जब आप इस घर आना चाहते हैं वह अपना नाम ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं.

Helpline Numbers For UP Migrant Workers state Wise

उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर जो नीचे दिए गए राज्यों में फस गए हैं

वह इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:—-

राज्य का नामहेल्पलाइन नंबर
महाराष्ट्र में मे फंसे हुए लोगों के लिए :7007304242 & 9454400177
गोवा अथवा कर्नाटका941590444, 9454400135
पंजाब तथा चंडीगढ़9455351111, 9454400190
तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश9454400135 , 9454402544, 98866400721
राजस्थान9454405388,9454410235
हरियाणा9454418828
पश्चिमी बंगाल तथा अंडमान निकोबार9454400537 ,9639981600
बिहार तथा झारखंड9454400122, 9621650067
गुजरात, दमन, दिवा, दादर एवं  हवेली9454400191 ,8881954573
उत्तराखंड, हिमाचल9454400155, 800594092
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश9454400157,9454410331
दिल्ली ,जम्मू कश्मीर ,लद्दाख7839854569, 7839855711, 9454400114, 789854579, 8920827174
उड़ीसा9454400133
केरल , लक्षदीप9454400162, 9412194347,9936619394,6386725275
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय , मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा9454400148, 9454441070
तमिलनाडु, पांडिचेरी9454400162, 9415114075

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के मुख्य बिंदु

  • यूपी सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों के नाम, पता तथा अन्य जानकारी दूसरे राज्यों से ले ली है.
  • यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू कर दिया है जिस पर यह कभी भी संपर्क कर सकते हैं.
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह योजना उन मजदूरों के लिए शुरू की है जो लोग डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंस गए हैं.
  • राज्य सरकार ने यूपी प्रवासी श्रमिक रिटर्न पंजीकरण फार्म को अपने पोर्टल www.uplabour.gov.in पर शुरू कर दिया है.

यूपी प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  1. सबसे पहले आवेदक को UP Labour की Official Web-Site पर जाना है. वहां पर आपके सामने होम पेज आ जाएगा.
  2. होम पेज पर Migrant Workers Registration का ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा.
  3. इस पेज  पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म आ  जाएगा. अब आप इस फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे,- नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को भर दे।
  4. सारी जानकारी भरने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करें. इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  5. इस प्रकार आप के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

यूपी प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना के लिए पात्रता तथा जरूरी दस्तावेज

  • आवेदन करने वाला उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • मजदूरों को पात्र माना जाएगा जो राज्य से संबंध रखते हो.
  • आधार कार्ड नंबर होना चाहिए.
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
  • अन्य राज्य में रहने का एड्रेस.
  • पासपोर्ट साइज फोटोज.
  • वैलिड मोबाइल नंबर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!