UP Rs 1000 Scheme Online Apply Form, Check Amount Credit, Beneficiary List Details: UP रेहड़ी रिक्शा चालक Rs 1000 भत्ता योजना 2021, यूपी रेहड़ी रिक्शा चालक Scheme (योजना) 2021, Apply Form Online Details, भरण-पोषण भत्ता योजना: उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी के चलते अपने राज्य को लाभ पहुंचाने हेतु बहुत सी योजनाएं शुरू कर रही है. ऐसे ही एक योजना उन्होंने अभी हाल ही में शुरू की है जिसका लाभ प्रदेश के सभी रेहड़ी रिक्शा चालक को प्रदान किया जाएगा. इस योजना का नाम है -उत्तर प्रदेश रेहड़ी रिक्शा चालक योजना. इस योजना का के माध्यम से सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को महीने के लिए Rs 1000 राज्य सरकार द्वारा भरण-पोषण भत्ता के रूप में दिए जाएंगे..
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लगभग 1 करोड़ नागरिकों को दिया जाएगा. हमारे इस लेख के जरिए आज आपको हम UP Bharan Poshan Bhatta से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि हम आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज तथा पात्रता से संबंधित जानकारी भी इसी आर्टिकल में प्रदान करने जा रहे हैं.
Page Content Points
UP Yogi 1000 Rs Scheme 2021 Apply Online Form
यूपी रेहड़ी रिक्शा चालक योजना 1000rs: उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे कई योजनाएं शुरू कर दी है जिनका लाभ सरकार अपने नागरिकों को समय-समय पर प्रदान कर रही है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने यह घोषणा की है कि गरीब परिवारों को अगले 2 महीनों तक बिल्कुल मुफ्त राशन वितरित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जो रोजमर्रा कार्य करते हैं जैसे: रिक्शा चालक, मजदूर, रेहड़ी , खोमचा, ठेला आदि लोगों को भी इन्हीं योजनाओं ( UP Rs 1000 Scheme Online Apply Form: रेहड़ी रिक्शा चालक भत्ता योजना 2021) का लाभ प्रदान किया जाएगा.
इस योजना की घोषणा भी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई. यूपी भरण-पोषण भत्ता के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि इस मुश्किल समय में उन्हें थोड़ी राहत मिले
Yogi Government has started this scheme so that no labor personal in the UP faces the financial issue. This is not a big amount but for a state like UP, whose population is so dense this amount is not small. To get the benefits of this Yogi 1000 rs scheme apply online. The process of applying online is discussed here. Check all the details here. If you have applied already then check the status of the application and the process of checking the beneficiary of this scheme is here.
Yogi government has already sent the money to the accounts of the beneficiaries. Check your name and amount on the list. The first way to check the amount is that you will get the message of account credit on your mobile. Or you can check online on the portal of the scheme.
Short Details of UP Rs 1000 Scheme 2021
Name of Scheme: | UP Rs 1000 scheme |
State: | Uttar Pradesh |
Started By: | Chief Minister Yogi Adityanath |
Benefit: | Will Get Rs. 1000 |
Objective: | Provide them financial help |
Official Website: |
भरण-पोषण भत्ता योजना के मुख्य उद्देश्य
हम सभी जानते ही हैं कि एक ऐसा व्यक्ति जो गरीब परिवार से संबंधित है उसके लिए घर चलाना कितना मुश्किल हो जाता है. वह मुश्किल से ही तो अपने परिवार का जीवन यापन करता है तथा यदि ऐसी महामारी आ जाए तो इन परिवारों पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ता है. कोरोना काल में ऐसे कई परिवार है जो छोटे-छोटे काम करके अपना गुजारा कर रहे थे, परंतु लॉकडाउन के कारण सभी का काम बंद हो चुका है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा परेशानियों को कम करने के लिए राज्य सरकार जीवन यापन भरण पोषण करने के लिए 1 महीने के लिए Rs 1000 देने जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य इस मुश्किल समय में अपने नागरिकों की सहायता करना है. जो भी देने कार्य करके अपना भरण पोषण करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. राज्य में ऐसे 1 करोड लोग हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
Benefits of UP 1000 Scheme
- इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को काफी लाभ होगा क्योंकि उन्हें प्रत्येक व्यक्ति को 3 किलो गेहूं तथा चावल बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे.
- लाभार्थियों को अगले 3 महीनों तक निशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा .
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी बहुत सी योजनाएं शुरू कर दी गई है, जिनका लगभग 15 करोड लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना के माध्यम से रोजमर्रा काम करने वाले श्रमिकों को Rs 1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
How to Apply Online for Yogi 1000 Rs Scheme (Bharan Poshan Yojana)?
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- साइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पर खुलेगा. होम पेज पर “Online Registration”
लिंक पर क्लिक करें. - अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खोल के आ जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद भर दे.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है.
- अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
यूपी भरण-पोषण भत्ता योजना हेतु पात्रता
- उत्तर प्रदेश के सभी स्थाई निवासी इस योजना के लिए पात्र होंगे.
- लाभार्थी का श्रम विभाग नगर विकास और ग्राम सभाओं में रजिस्टर होना अनिवार्य है.
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राज्य
- सरकार द्वारा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Required Documents for UP Rs 1000 Scheme
- Residential Certificate
- Aadhar card
- Bank account number
- Passport size photo
- Valid mobile number