UP Shasanadesh 2023 Check Latest Update @shasanadesh.up.nic.in

UP Shasanadesh 2023 Latest Update Check @shasanadesh.up.nic.in, Verify UP Shasanadesh: उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के नागरिक राज्य शासनादेश को रोज देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश ने इसे इसलिए शुरू किया है ताकि राज्य में हो रहे अवैध कार्यों को रोका जाए. जिससे राज्य में हो रहे सरकारी कामों में पारदर्शिता आएगी.

आज हम आपको UP Shasanadesh 2023 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे उत्तर प्रदेश शासनादेश 2023 की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पूरी जानकारी हेतु आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

UP Shasanadesh 2023 Check Latest Update

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई UP Shasanadesh (यूपी शासनादेश) को देखने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है. इसे देखने के लिए आपको कहीं अन्य स्थान पर जाने की जरूरत नहीं होगी. आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही ऑनलाइन UP Shasanadesh देख सकते हैं.

UP Shasanadesh Check Latest Update @shasanadesh.up.nic.in.jpg

यूपी शासनादेश मैं आपको सभी सरकारी कामों का पता चल सकता है. योगी सरकार ने इसे शुरू कर अपने राज्य के नागरिकों को जागरूक करने का प्रण लिया है. इससे राज्य में हो रहे सभी कार्यों मैं पारदर्शिता आएगी. गैर कानूनी तरीके से हो रहे कामों में भी सुधार होगा.

उत्तर प्रदेश शासनादेश 2023

यूपी शासनादेश के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक घर बैठे ही सभी विभागों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक शिक्षा, मध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा से संबंधित सरकारी आदेश. प्रशासनिक देश जैसे सचिवालय प्रशासन, पुलिस प्रशासन सामान्य प्रशासन, वेतन, समाज कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पेंशन विभाग आदि.

राज्य सरकार जो भी इनके लिए आदेश देगी, वह यूपी शासनादेश के माध्यम से घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं. इसके लिए आपको UP Shasanadesh 2023 को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद सरकार द्वारा दिए गए आदेश के कुछ मिनटों के बाद ही वह आदेश आपके तक पहुंच जाएंगे. इससे राज्य के सभी नागरिक जागरूक बनेंगे.

Highlights of UP Shasanadesh 2023

Post: UP Shasanadesh 2023
State: Uttar Pradesh
Launched By: State Government of UP
Beneficiary: All the citizens of the state
Benefit:The people can check Government orders online
Official Website: www.shasanadesh.up.gov.in

Required Documents for UP Shasanadesh 2023

यूपी शासनादेश मैं सरकार द्वारा सभी विभागों को दिए गए आदेशों को आपके तक पहुंचाया जाएगा. यदि आप भी इसका लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी.

जिन की सूची इस प्रकार है:-

  • आधार कार्ड नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

How to Check Online UP Shasanadesh 2023

उत्तर प्रदेश के जो नागरिक शासनादेश 2023 को ऑनलाइन देखने के इच्छुक है तो उन्हें इसके लिए इस प्रकार करना होगा:-

  1. सबसे पहले आपको यूपी शासनादेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
  2. होम पेज पर, शासनादेश ऑप्शन पर क्लिक करें. यूपी शासनादेश पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी विभागों के नाम, श्रेणी, शासनादेश की तिथि, शासनादेश संख्या आ जाएगा.
  3. आप जिस भी विभाग का शासनादेश देखना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब आपके सामने कैप्चा कोड आएगा. दिए गए स्थान पर कैप्चा कोड भरे तथा search बटन पर क्लिक करें.
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको शासनादेश से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी.

How to check Daily Updates of UP Shasanadesh 2023?

  • शासनादेश 2023 की दैनिक सूची देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना है.
  • होम पेज खुलने के बाद, आपको दिए गए ऑप्शन click subscribe for shasanadesh daily summary subscription service पर क्लिक करें.
  • अब आपको नए पेज पर, शासनादेश सूची के लिए आवेदन पत्र भरना है.
  • इस आवेदन पत्र में पूछे गए जानकारी को ध्यान से पढ़कर भरदे.
  • सारी जानकारी भरने के बाद,save बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार दैनिक शासनादेश सूची देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • आप आप प्रतिदिन दैनिक शासनादेश सूची देख सकते हैं.

How to Verify UP_Shasanadesh 2023?

  • To verify UP Shasanadesh 2023, you have to visit the official website of UP Shasanadesh.
  • Now, the home page will be open. On the homepage, you will find the option verify for Shasanadesh, click on it.
  • A new verification form will be open on your screen, fill in all the required details on it.
  • You have to choose, your department and enter the numbers in the given box.
  • After that, click on the search option.
  • So, this is how you can verify UP Shasanadesh.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!