UP URISE Portal Login/Registration @urise.up, Online Courses, Helpline. UP URISE Portal, Online Registration@ urise.up.gov.in. यू राइस शिक्षा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अपने राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत ही योजनाओं को शुरू किया है. उन्होंने एक बार फिर से शिक्षा से संबंधित एक नए पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम है- URISE Portal.
यू राइस शिक्षा से संबंधित होगा. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Urise Portal से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. इस योजना के लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया क्या है के बारे में भी जानकारी देंगे . अतः urise portal का लाभ प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
Page Content Points
UP URISE Portal Login/Registration
यूपी सरकार ने इस पोर्टल की शुरूआत छात्रों के लिए की है. URISE पोर्टल के माध्यम से राज्य के छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा. राज्य के इस पोर्टल के सहायता से तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा कौशल विकास से संबंधित छात्रों को करियर काउंसलिंग, शिक्षा तथा रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. राज्य के जो छात्र अभी व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन छात्रों के लिए यह पोर्टल बहुत ही लाभकारी होगा.
राज्य के मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगी नाथ जी ने एक पोर्टल की घोषणा करते हुए कहां की URISE Portal का लाभ लगभग राज्य के 2 लाख छात्रों को प्रदान किया जाएगा. Full form of URISE (Unified Reimagine Innovation for Student Empowerment ) देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी के द्वारा एक विश्वविद्यालय मैं तैयार किया गया था.
जिसके अंतर्गत उन्होंने श्रम एवं रोजगार विभाग, प्राविधिक एवं शिक्षा विभाग, कौशल विकास मिशन तथा परीक्षण सेवायोजन को शामिल किया था.
Main Highlights of UP URISE Portal
पोर्टल: | यू राइज पोर्टल |
राज्य: | उत्तर प्रदेश |
लॉन्च किया गया: | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
उद्देश्य: | छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी: | राज्य के छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट: | यहां क्लिक करें |
यू राइज पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं
यूपी सरकार अपने राज्य के बच्चों को इस पोर्टल के जरिए बहुत सी सुविधाएं प्रदान करेगी. सुविधाओं की सूची इस प्रकार है: –
- अटेंडेंस
- रजिस्ट्रेशन
- इकॉन्टेंट
- डैशबोर्ड
- फीस
- परफारमेंस
- ग्रीवेंस
- फीडबैक
- डिजिलॉकर
- ऑनलाइन कोर्स
उत्तर प्रदेश यू राइज पोर्टल के लाभ
- इस पोर्टल का लाभ राज्य के छात्रों को प्रदान किया जाएगा.
- राज्य सरकार ने लगभग 2 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा है.
- URISE पोर्टल के अंतर्गत छात्रों के कौशल को विकसित किया जाएगा.
- Urise Portal का संचालन एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा.
- इस पोर्टल के जरिए छात्राओं को जो व्यावसायिक तथा तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन्हें करियर काउंसलिंग प्रदान की जाएगी.
- यूराइज बोतल के अंतर्गत ऑनलाइन कोर्सेज, ई कंटेंट, लाइब्रेरी आदि की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
- यह पोर्टल इन छात्रों को रोजगार दिलाने में भी बहुत मददगार साबित होगा.
उद्देश्य UP URISE Portal
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को करियर काउंसलिंग प्रदान करना है ताकि उनका मार्गदर्शन हो सके. राज्य के जो छात्र व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी होगी. इस पोर्टल के अंतर्गत बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में उन्हें कोई कठिनाई न हो.
इस पोर्टल के जरिए छात्रों को ऑनलाइन कोर्सेज करवाए जाएंगे, जिससे वह अपना विकसित कर सकते हैं, ऑनलाइन कोर्सेज के लिए इकॉन्टेंट सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
UP URISE Portal Login/Registration @urise.up, Online Courses, Helpline
The URISE is good service by the UP Government and all the facilities that are included in this. But to get those facilities you need to register yourself on the URISE Portal. Also, Check the login Process to get the benefits.
UP URISE पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा, जिसमें आपको “रजिस्टर” पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके उसमें दो ऑप्शन आएंगे, स्टूडेंट/ यूजर दोनों में से एक को क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फार्म खुलेगा, जिस में पूछे गए जानकारी को ध्यान से पढ़कर भर दे.
- पंजीकरण फार्म भरने के बाद नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना है.
- इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
इस प्रकार URISE Portal के अंतर्गत आपके पंजीकरण प्रक्रिया पूरे हो जाएगी.
URISE Portal Login
- सबसे पहले आपको इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यदि आप छात्र है तो स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, यदि आप यूजर है तो यूजर लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलेगा, जिसमें पूछी गई जानकारी को भरें.
- फार्म को भरने के बाद, लॉगइन बटन पर क्लिक कर दें.
How to pay Fees Online?
- सबसे पहले URISE Portal के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं, वहां पर आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- होम पेज पर “ फीस पेमेंट” लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जब मैं आपको कार्ड डिटेल भरनी है.
- इसके बाद Pay Now बटन पर क्लिक करें.
How to see online courses on URISE Portal
- पहले इस पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
- होम पेज पर ” ऑनलाइन कोर्सेज” लिंक पर क्लिक करें.
- सभी ऑनलाइनकोर्सेज का वीडियो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
- सर्च बॉक्स में भी लेक्चर वीडियो वीडियोस को ढूंढ सकते हो.
How to see Econtent on URISE Potal
- आप को सबसे पहले इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- वहां पर आपके सामने होम पेज खुलेगा,. जिसमें आपको “ ई कंटेंट” लिंक पर क्लिक करना है.
- आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी इकॉन्टेंट आ जाएंगे.
- आप इकॉन्टेंट का टाइटल लिखकर सर्च बॉक्स में भी सर्च कर सकते हैं.
Helpline Number and E-Mail ID
UP URISE Portal संबंधित किसी अन्य समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए आप दी गई ईमेल आईडी मैं प्रश्न पूछ सकते हैं,
तथा अपने प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.
Email ID: support@urise.up.gov.in
Sir or madam I am lost my user id and password so you help me for how to received it
Sir mera subject show nhi kar rha hea I am student of CSE department of 3rd semster in previous year I don’t promoted in 4rth semster then I got year back sir please help
Sir मेरी urise id और password नहीं मिल रहे h
Apne message inbox me check karo ..
Sir I am not able to login …
Sir mene examination form me photo or sign upload kiye the par meri photo show nhi kar rahi mene jaise hi my profile me apni photo upload ki to examination form se meri photo show hona band ho gai
नमस्ते सर,
मेरा नाम नवाब सिंह है मैं जिला फतेहपुर के बिंदकी तहसील में पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करता हूं।
मैं बहुत पहले urise का रजिस्ट्रेशन कर रहा था और अभी भी कर रहा हूं लेकिन मेरा इनरोलमेंट नंबर इनवेलिड बता रहा है कृपया आप हमें रास्ता दिखाएं
धन्यवाद श्रीमान महोदय,।
Dear sir ,
I am Jyoti Pandey of civil engineer lateral entry of session 2018-2020 .
my special back paper subject of mathematics 1st (B) is not showing in examination form in urise portal .please resolve my problem as soon as possible.
divyanshu889697@gmail.com sir my subject is not showing please help sir I am student 3rd semster CSE department
Sir mera urise me registration hua lekin OTP nhi aa rha h please heal me